Bihar Police Exam New Vecancy Science Question Paper

Bihar Police Exam New Vecancy Science Question Paper 2023 | Bihar Police Recruitment Science Objective Question

Bihar Police Exam New Vacancy Science Question Paper 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Exam New Vacancy Science Question Paper  2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Recruitment Science Objective Question 2023 में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam New Vecancy Science  2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 2023


Bihar Police Exam New Vecancy Science Question Paper

1 फर्मी बराबर होता है –

(A) 10 एंगस्ट्रम

(B) 10-5 एंगस्ट्

(C) 1015 एंगस्ट्रम

(D) 104 एंगस्ट्रम

View Answer
(B) 10-5 एंगस्ट्रम


2. किसी वस्तु का अधिकत्तम भार होता है

(A) वायु में

(B) जल में

(C) हीलियम में

(D) निर्वात में

View Answer
(D) निर्वात में


3. ताप वृद्धि से प्रत्यास्थता का गुणांक –

(A) घटता है

(B) अप्रभावित रहता है

(C) बढ़ता

(D) कोई नहीं

View Answer
(A) घटता है


4. लड़का पैदा होगा, जब –

(A) XY गुणसूत्र हो

(B) XX गुणसूत्र हो

(C) YY गुणसूत्र हो

(D) XXYY गुणसूत्र हो

View Answer
(A) XY गुणसूत्र हो


5. लार किसके पाचन में सहायक होता है

(A) प्रोटीन

(B) स्टार्च

(C) रेशे

(D) वसा

View Answer
(B) स्टार्च


6. दूध में कौन-सा विटामिन नहीं पाया जाता है।

(A) विटामिन – A

(B) विटामन B

(C) विटामिन-C

(D) विटामिन-D

View Answer
(C) विटामिन-C


7. सर्पी घर्षण से लोटनिक घर्षण होता है

(A) बहुत कम

(B) बहुत ज्यादा

(C) थोड़ा कम

(D) थोड़ा ज्यादा

View Answer
(A) बहुत कम


8. जब कोई वृत्ताकार रूप में नाच रही हो, उसके द्वारा कार्य होगा

(A) धनात्मक

(B) ऋणात्मक

(C) शून्य

(D) अनन्त

View Answer
(C) शून्य


9. 1 मेगावाट बराबर होता है –

(A) 1010 वाट

(B) 10-6 वाट

(C) 10-8 घाट

(D) 108 वाट

View Answer
(A) 1010 वाट


10. 1 किलोवाट होता है –

(A) 3.6×106 J

(B) 3.6×1010 J

(C) 3.6×1012 J

(D) 3.6×1015 J

View Answer
(A) 3.6×106 J


11. निम्न में किसने और कब लिफ्ट की खोज की

(A) बेयर्ड 1923

(B) फैराडे, 1931

(C) एडीसन, 1878

(D) ओटिस, 1852

View Answer
(D) ओटिस, 1852


12. चन्द्रमा पर वायुमंडल न होने का कारण है

(A) कोणीय संवेग

(B) कक्षीय वेग

(C) गुरूत्वीय त्वरण

(D) पलायन वेग

View Answer
(D) पलायन वेग


13. MKS मात्रक में पृष्ठतनाव की इकाई है।

(A) डाइन / सेमी。

(B) न्यूटन / मी० 2

(C) न्यूटन / मी०

(D) डाइन / सेमी ०

View Answer
(C) न्यूटन / मी०


14. पृथ्वी का द्रव्यमान है –

(A) 3 x 1011 किग्रा

(B) 6 x 1015 किग्रा.

(C) 6×1024 किग्रा

(D) 7× 1030 किग्रा.

View Answer
(C) 6×1024 किग्रा


[adinserter block=”1″]

15. परमाणु भार का अंतर्राष्ट्रीय मात्रक है –

(A) 0-16

(B) N-14

(C) H-1

(D) C-12

View Answer
(D) C-12


16. कुहासा है

(A) समांग मिश्रण

(B) विषमांग मिश्रण

(C) यौगिक

(D) कोई नहीं

View Answer
(B) विषमांग मिश्रण


17. किसी परमाणु के गुण निर्भर करते है।

(A) प्रोटॉनों की संख्या पर

(B) परमाणु भार पर

(C) न्यूट्रॉनों की संख्या पर

(D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर

View Answer
(D) इलेक्ट्रॉनिक संरचना पर


18. कैथोड किरणे बनी होती है –

(A) इलेक्ट्रॉन से

(B) प्रोटॉन से

(C) न्यूट्रॉन से

(D) कोई नहीं

View Answer
(A) इलेक्ट्रॉन से


19. अनिश्चितता के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था

(A) आइन्स्टीन ने

(B) हाइजेनबर्ग ने

(C) रदरफोर्ड ने

(D) पाउली ने

View Answer
(B) हाइजेनबर्ग ने


20. सबसे अधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व है

(A) क्लोरीन

(B) फ्लोरीन

(C) ऑक्सीजन

(D) आयोडीन

View Answer
(B) फ्लोरीन


21. 18 कैरेट सोने में सोने का प्रतिशत है

(A) 18%

(B) 54%

(C) 25%

(D) 75%

View Answer
(D) 75%


22.फॉस्फोरस का अणु-सूत्र है –

(A) P2

(B) P3

(C) P4

(D) P5

View Answer
(C) P4


23. सोना का लैटिन नाम है –

(A) औरम

(B) मैट्रियम

(C) कैलियम

(D) फेरम

View Answer
(A) औरम


24. सोना का रासायनिक प्रतीक है –

(A) Au

(B) Ag

(C) Pt

(D) Mg

View Answer
(A) Au


25. शुद्ध जल होता है

(A) अम्लीय

(B) क्षारीय

(C) दोनों

(D) उदासीन

View Answer
(D) उदासीन


26. रासायनिक पदार्थों का सम्राट कहा जाता है

(A) नाइट्रिक अम्ल को

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल को

(C) अम्लराज को

(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल को

View Answer
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल को


27. क्षारीय विलयन का pH होता है.

(A) 7

(B) 7 से कम

(C) 7 से अधिक

(D) निश्चित नहीं

View Answer
(C) 7 से अधिक


28. सिरके में पाया जाता है.

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) एसीटिक अम्ल

(C) फॉर्मिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

View Answer
(B) एसीटिक अम्ल


29. ATP का निर्माण कहाँ होता है

(A) कोशिकाभित्ति में

(B) साइटोप्लाज्म में

(C) माइटोकॉण्डिया में

(D) लाइसोसोम में

View Answer
(C) माइटोकॉण्डिया में


[adinserter block=”1″]

30. कोशिका विभाजन की क्रिया आरंभ होती है

(A) अर्गेस्टोप्लाज्म से.

(B) क्रीमैटीड से

(C) स्पिंडल से

(D) सेण्ट्रोसोम से

View Answer
(D) सेण्ट्रोसोम से


31. यूरेसिल किसमें पाया जाता है –

(A) गुणसूत्र में

(B) प्रोटीन में

(C) DNA में

(D) RNA में

View Answer
(D) RNA में


32. एन्जाइम किसमें नहीं होते है

(A) शैवाल में

(B) वाइरस में

(C) लाइकेन में

(D) बैक्टेरिया में

View Answer
(B) वाइरस में


33. TMV’ शब्द का संबंध है .

(A) जीवोत्पति से

(B) जैव-विकास से

(C) वाइरस से

(D) वाइरस के प्रजनन से

View Answer
(C) वाइरस से


34. शरीर में गुणसूत्रों की संख्या होती है।

(A) 46

(B) 44

(C) 45

(D) 23

View Answer
(A) 46


35. वाइरस की खोज किसने की थी.

(A) एम्पीडॉकल्स

(B) हक्सले

(C) डी० आई० वानोवस्की

(D) हैल्डेन

View Answer
(C) डी० आई० वानोवस्की


36. चाय के लाल कीट का कारण है

(A) जीवाणु

(B) फफूँद

(C) हरा शैवाल

(D) विषाणु

View Answer
(C) हरा शैवाल


37. विद्युत बल्ब में भरी जाती है –

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइऑक्साइड

(D) हीलियम ‘

View Answer
(A) नाइट्रोजन


38. वनस्पति घी’ निम्न में से किससे बनाया जाता है –

(A) हिलियम

(B) हाइड्रोजन

(C) आक्सीजन

(D) नाइट्रोजन

View Answer
(B) हाइड्रोजन


39. ग्रीन हाउस प्रभाव में पृथ्वी के वातावरण का गर्म होना, किसके कारण से होता है

(A) इन्फ्रारेड

(B) अल्ट्रावायलेट-रे

(C) एक्स-रे किरणें

(D) कॉस्मिक तरंगे

View Answer
(B) अल्ट्रावायलेट-रे


40. सोडा वाटर बनाने के लिए कौन-सी गैस प्रयोग की जाती है –

(B) NO

(B) CO

(C) CO2

(D) SO2

View Answer
(C) CO2


41. क्लोरोफार्म बनाने के लिए निम्नलिखित में से क्या उपयोग में लाया जाता है –

(A) ईथेन

(B) मीथेन

(C)  इथीन

(D) एसिटिलीन

View Answer
(B) मीथेन


42. सभी अम्लों में सबसे अधिक समान तत्व है

(A) हाइड्रोजन

(B) क्लोरीन

(C) ऑक्सीजन

(D) गंधक

View Answer
(A) हाइड्रोजन


43. पानी की अस्थायी कठोरता को किसका प्रयोग करके दूर किया जा सकता है –

(A) Ca(OH)2

(B) CaCO3

(C) HCI

(D) CaCl2

View Answer
(A) Ca(OH)2