Bihar Police Model Paper Science Objective Question 2022-23

Bihar Police Model Paper Science Objective Question 2022-23 | Bihar Police General Science Question Paper 2022-23

Bihar Police Model Paper Science Objective Question 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police General Science Question Paper 2022  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police New Syllabus General Science Question Paper 2022  में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam 2022 Science Online Test को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police Model Paper Science Objective Question 2022-23

1. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है –

(A) 8.4

(B) 7

(C) 6

(D) 7.4


2. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है  –

(A) आइनो सेपियन्स

(B) रेनो सेपियन्स

(C) होमो सेपियन्स

(D) इनमें से कोई नहीं


3. काँच का पीला रंग किस पदार्थ के कारण होता है –

(A) कोबाल्ट ऑक्साइड

(B) फेरिक लवण

(C) गोल्ड क्लोराइड

(D) फेरिक ऑक्साइड


4. धूप चश्मा के लेंस में किस काँच का प्रयोग होता है –

(A) क्रुक्स काँच

(B) क्राउन काँच

(C) सोडा काँच

(D) मृदु काँच


5. एक पैदम बराबर होता है –

(A) 1 फीट

(B) 2 फीट

(C) 4 फीट

(D) 6 फीट


6. किस ताप पर सेल्सियस एवं फारेनहाइट पैमाने का मान समान होता है –

(A) 40°

(B) -40°

(C) 60°

(D) – 60°


7. लीची का खाने योग्य भाग है.

(A) बीज

(B) एरिल

(C) मध्य भित्ति

(D) भ्रूणपोष


8. सबसे छोटा फूल है –

(A) रेफ्लोशिया

(B) वोल्फीया

(D) चमेली

(C) गेंदा


9. मलेरिया रोग में शरीर का प्रभावित होने वाला अंग है –

(A) प्लीहा

(B) वृक्क

(C) मेरूरज्जू

(D) तंत्रिका तंत्र


10. किस रोग के रोकथाम के लिए B.C.G. का टीका लगाया जाता है –

(A) T.B.

(B) पोलियो

(C) मलेरिया

(D) चेचक


11. एक अश्व शक्ति बराबर होता है

(A) 746 जूल

(B) 346 वाट

(C) 746 वाट

(D) इनमें से कोई नहीं


12. ऐलुमीनियम का निष्कर्षण किस अयस्क से किया जाता है –

(A) क्यूप्राइट

(B) हेमेटाइट

(C) बॉक्साइट

(D) हेमेकाइट


13. द्रव धातु तत्व कौन-सा है –

(A) पारा

(B) ब्रोमीन

(C) चाँदी

(D) सोना


14. द्रव अधातु तत्व कौन-सा है –

(A) सोना

(B) पारा

(C) ब्रोमीन

(D) सोडियम


15. 1 न्यूटन किसके बराबर होता है –

(A) 9.8 मी०

(B) 105 डाईन

(D) 4. 18 जूल

(C) 107 अर्ग


16. मलेरिया रोग का प्रमुख कारक है –

(A) लीशमानिया

(B) विब्रियो कोमा

(C) प्लाज्मोडियम

(D) पॉस ट्यूरेला


17. पानी का अपवर्तनांक कितना होता है –

(A) 1.33

(B) 3.46

(C) 1.52

(D) 2.42


18. विटामिन D का आविष्कार किया था

(A) फन्क ने

(B) मैकुलन ने

(C) होल्कर ने

(D) हॉपकिन्स ने


19. हल्दी में पीला रंग का कारण होता है.

(A) कैप्सेनथिन

(B) कुरकुमिन

(C) ट्राइटरपाइन

(D) केप्सेसिन


20. गैसों में गैस का उदाहरण है –

(A) सोडा वाटर

(B) वायु

(C) समुद्री जल

(D) मिश्रधातु


21. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है

(A) लाउडस्पीकर

(B) माइक्रोफोन

(C) डायनेमो

(D) सितार


22. सेरीकल्चर किससे संबंधित है –

(A) मत्स्य उत्पादन

(B) शहद उत्पादन

(C) रेशम उत्पादन

(D) जैतुन की कृषि


23. हृदय में विकार का पता लगाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है –

(A) पेस मेकर

(B) सीटी स्कैन

(C) EEG

(D) ECG


24. खैरा रोग का संबंध किससे है –

(A) धान

(B) गेहूँ

(C) कपास

(D) गन्ना


बिहार पुलिस न्यू वैकेंसी साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022-23

25. केल्विन स्केल पर कमरे का सामान्य ताप होता है –

(A) 37 K

(B) 373 K

(C) 300 K

(D) 310 K


26. दूध में कौन-सा अम्ल पाया जाता है –

(A) लैक्टिक अम्ल

(B) टारटेरिक अम्ल

(C) फार्मिक अम्ल

(D) यूरिक अम्ल


27. निम्न में कौन अदिश राशि है

(A) विद्युत धारा

(B) वेग

(C) त्वरण

(D) बल


28. टेटनस रोग किसके कारण होता है –

(A) वायरस

(B) बैक्टिरिया

(C) प्रोटोजोआ

(D) इनमें से कोई नहीं


29. निर्वात में प्रकाश की चाल होती है.

(A) 3 x 108 m/s

(B) 2.25×108m/s

(C) 2×108 m/s

(D) 1.96×108m/s


30. साधारण बातचीत की तीव्रता डेसीबल में कितनी होती है –

(A) 70

(B) 15-20

(C) 30-40

(D) 180


31. समुद्री जल का pH मान कितना होता है –

(A) 7

(B) 7.4

(C) 8.4

(D) 8


32. पोलियो रोग में शरीर का प्रवाहित होने वाला अंग है

(A) यकृत

(B) प्लीहा

(C) तंत्रिका तंत्र

(D) लिम्फ ग्रंथि


33. गेहूँ में खाने योग्य भाग कौन-सा है

(A) भ्रूणपोष

(B) बीजपत्र

(C) बीज

(D) एरिल


34. किस अम्ल का उपयोग सीसा संचालक बैटरी में किया जाता है –

(A) सल्फ्यूरिक अम्ल

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) नाइट्रिक अम्ल

(D) एसीटिक अम्ल


35. पारा का निम्नतम हिमांक कितना है –

(A) -4°C

(B) 0°C

(C) -39°C

(D) – 69°C


36. केल्विन पैमाने के किस बिन्दु पर जल उबलता है  –

(A) 737 k

(B) 373 k

(C) 210 k

(D) 100 k


37. जल का क्वथनांक डिग्री सेंटीग्रेड में कितना होता है –

(A) 99°C

(B) 100°C

(C) 101°C

(D) 102°C


38. निम्नलिखित में से किस रंग की सर्वाधिक तरंगदैर्ध्य होती है –

(A) लाल

(B) बैंगनी

(C) पीला

(D) हरा


39. सूर्य के प्रकाश में किस रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?

(A) लाल

(B) हरा

(C) नीला

(D) बैंगनी


40. रक्त स्कन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है

(A) विटामिन D

(B) विटामिन A

(C) विटामिन C

(D) विटामिन K


41. दाँतों में निम्नलिखित में से क्या होता है –

(A) प्रोटीन

(B) कैल्सियम

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) खनिज


42. निम्नलिखित में से किस तत्व का सम्बंध दाँतों की विकृति के साथ है –

(A) क्लोरीन

(B) फ्लोरीन

(C) ब्रोमीन

(D) आयोडीन

Bihar Police Model Paper Science Objective Question Answer