Bihar Police General Science Practice Set 2022

Bihar Police General Science Practice Set 2022 | Bihar Police Exam General Science Objective Question Answer 2022-23

Bihar Police General Science Practice Set 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Science Model Paper 2022-23  दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police New Pattern Science Practice Set in Hindi 2022  में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam General Science Objective Question Answer 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment 2022


Bihar Police General Science Practice Set 2022-23

1. आनुवंशिकता के जनक है –

(A) ग्रेगर मेंडल

(B) ह्यूग्रो डीब्रीज –

(C) रार्बट हुक

(D) डार्विन


2. जीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया –

(A) मंडल ने

(B) जोहान्सन ने

(C) बैटसन ने

(D) वाट्सन एवं क्रिक ने


3. निम्न में कौन-सा मनुष्य का आनुवंशिक रोग है –

(A) हैजा

(B) टाइफाइड

(C) हीमोफिलिया

(D) हाइड्रोफाबिया


4. ‘जेनेटिक्स’ नाम किसने दिया –

(A) हुक

(B) बैटसन

(C) मंडल

(D) डार्विन


5. जीन का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया –

(A) मेण्डल

(B) मार्गन तथा कैंपस

(C) जोहान्सन

(D) सभी


6. ‘पुरुष जीन संघटन’ होता है.

(A) XX

(B) XY

(C) X

(D) Y


7. ‘गैमिट की शुद्धता’ का नियम का प्रतिपादन किसने किया था –

(A) मेंडल ने

(B) डार्विन ने

(C) मेंडलीफ ने

(D) रदरफोर्ड ने


8. प्राथमिक उपभोक्ता होता है –

(A) शाकाहारी

(B) मांसाहारी

(C) सर्वाहारी

(D) कोई नहीं


9. द्वितीयक उपभोक्ता होता है –

(A) शाकाहारी

(B) मांसाहारी

(D) कोई नहीं

(C) सर्वाहा


10. सहजीविता का उदाहरण है –

(A) लाइकेन

(B) कवक

(C) अधिपादप

(D) सभी किसने


11. Ecology शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किया –

(A) हेकेल ने

(B) रिटर ने

(C) टेंसले ने

(D) मेण्डल ने


12. वातावरण एवं जीवों के संबंध के अध्ययन को कहते है –

(A) पारिस्थितिकी

(B) जीवाश्मकी

(C) कोशिकी

(D) आनुवंशिकी


13. जीन बने होते है –

(A) DNA के

(B) RNA के

(C) प्रोटीनों के

(D) कोई नहीं


14. लाइकेन सहजीवी पाए जाते है –

(A) शैवाल और ब्रायोफाइटा में

(B) अधिपादप और अंतः पादप में

(C) शैवाल और कवक में

(D) मांस और कवक में


15. सारगासो समुद्र का नाम पड़ा –

(A) कवकों के कारण

(B) आवृतिबीजियों के कारण

(C) शैवालों के कारण

(D) ब्रायोफाइटा के कारण


16. उर्जा का पिरामिड होता है –

(A) हमेशा सीधा

(B) हमेशा उल्टा

(C) दोनों

(D) कोई नहीं


17. निम्न में कौन अजैविक कारक है।

(A) जल

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) ताप

(D) सभी


18. मनुष्य में किस प्रकार के गुणसूत्रों से लिंग निर्धारण होता है –

(A) XY

(B) XX

(C) X

(D) Y


19. सबसे बड़ा गुणसूत्र है –

(A) कवक

(B) शैवाल

(C) ट्रीलियम

(D) कोई नहीं


20. सबसे छोटा है –

(A) शैवाल

(B) कवक

(C) ट्रीलियम

(D) कोई नहीं


21. जीन शब्द का पता जोहान्सन ने कब लगाया –

(A) 1909

(B) 1902

(C) 1905

(D) कोई नहीं


22. DNA की क्रियात्मक इकाई है –

(A) जीन

(B) आनुवंशिकी

(C) दोनों

(D) कोई नहीं


23. गुणसूत्रों में पाये जाने वाले आनुवंशिकी पदार्थों को कहते है. –

(A) प्लाज्मा जीन

(B) मॉर्गन

(C) ब्रिजेज

(D) जीनोम


24. सम्पूर्ण जेनेटिक कोड का पता किसने लगाया –

(A) हरगोविनद खुराना ने

(B) रदरफोर्ड ने

(C) मंडल ने

(D) कोई नहीं


25. हरगोविन्द खुराना को जेनेटिक कोड का पता लगाने के लिए नोबेल पुरस्कार कब मिला 

(A) 1965 में

(B) 1960 में

(C) 1968 में

(D) कोई नहीं


26. आनुवंशिक रोग ‘रंग वर्णान्धता (Colour Blindness)’ में रोगी किस रंग का पहचान नहीं कर पाता है –

(A) लाल और काला

(B) हरा

(C) लाल और हरा

(D) गुलाबी


27. लाइकेन सूचक होते है –

(A) वायु प्रदूषण का

(B) जल प्रदूषण का

(C) मृदा प्रदूषण का

(D) विकिरण प्रदूषण का


28. जीवों के ‘प्राकृतिक चयन’ का सिद्धांत को प्रतिपादित किया था –

(A) लैमार्क ने

(B) डार्विन ने

(C) डी ब्रीज ने

(D) मेण्डल ने


29. मानव में गुणसूत्रों की कुल संख्या होती है –

(A) 46

(B) 48

(C) 52

(D) अनिश्चित


30. DNA का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया –

(A) डाल्टन

(B) साल्क

(C) वाटसन एवं क्रिक

(D) ल्यूवेनहॉक


31. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNa का संश्लेषण किया था –

(A) मिलर ने

(B) खुराना ने

(C) डी ब्रीज ने

(D) कैल्विन ने


32. जीन ( Gene) अवस्थित होते है –

(A) गुणसूत्रों में

(B) माइटोकॉण्ड्रिया में

(C) हरित लवकों में

(D) राइबोसोम में


33. ‘विकास का सिद्धांत’ को किसने प्रतिपादित किया था –

(A) लुई पाश्चर

(B) अरस्तु

(C) ग्रेगर मेण्डल

(D) चार्ल्स डार्विन


34. हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था –

(A) डॉ० विलियम हार्वे

(B) सर हॉफकिन्स

(C) डॉ० लुई पाश्चर

(D) डॉ० क्रिश्चयन बर्नार्ड


35. वंशागति के नियमों के अध्ययन को कहा जाता है –

(A) वर्गीकरण विज्ञान

(B) कोशिका विज्ञान

(C) पारिस्थितिकी

(D) आनुवंशिकी


36. पर्यावरण में अजैव अवयव का उदाहरण है –

(A) वनस्पति

(B) जानवर

(C) वायु

(D) सभी


37. उत्परिवर्तन का सिद्धांत दिया था –

(A) माल्थस ने

(B) लैमार्क ने

(C) हक्सले ने

(D) डी- ब्रीज ने


38. ‘प्राकृतिक – वरण सिद्धांत’ का प्रतिपादन किया है –

(A) डार्विन ने

(B) वैलेस ने

(C) मेन्डल ने

(D) लैमार्क ने


39. सबसे बड़ा फूल है –

(A) रेफ्लोशिया

(B) वोल्फीया

(C) लोडोसिया

(D) सिकोया


40. हवा में ध्वनि का वेग होता है –

(A) 332 मी./से०

(B) 1490 मी० / से०

(C) 5130 मी० / से०

(D) 1269 मी./से.

Bihar Police General Science Practice Set 2022-23 PDF download