Bihar Police VVI Science Objective Question Paper 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police VVI Science online set 2023- 23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Constable Science VVI Mock Test 2023 में देने वाले है तो आप Bihar Police vvi Science Question Answer 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment
Bihar Police VVI Science Objective Question Paper 2023
1. प्रतिध्वनि का कारण है
(A) ध्वनि का परावर्तन
(B) ध्वनि का अपवर्तन
(C) ध्वनि का अवशोषण
(D) ध्वनि का चाल
2. झूला झूलते समय कोई व्यक्ति झूला पर खड़ा हो जाए तो उसका आवर्तकाल
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) कोई नहीं
3. यदि झूले पर एक व्यक्ति के स्थान पर दो व्यक्ति बैठ जाए तो आवर्तकाल
(A) बढ़ जायेगा
(B) घट जायेगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) कोई नहीं
4. सेकेण्डी पेण्डुलम का आवर्तकाल होता है।
(A) 1 सेकेण्ड
(B) 2 सेकेण्ड
(C) 3 सेकेण्ड
(D) 4 सेकेण्ड
5. केशिका नली में जल का उपरी सतह होता है
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) कोई नहीं
6. द्रव का घनत्व अधिक होने पर पृष्ठ तनाव –
(A) बढ़ जाता है
(B) घट जाता है
(C) अपरिवर्तित रहता है
(D) कोई नहीं
7. पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता है, तो मेनिस्कस होता है –
(A) अवतल
(B) उत्तल
(C) समतल
(D) कोई नहीं
8. ऊँचाई बढ़ने से वायंमुडलीय दाब –
(A) स्थिर रहता है
(B) घटता है
(C) बढ़ता है
(D) कोई नहीं
9. एक बार बराबर होता है
(A) 10-5 पास्कल
(B) 107 पास्कल
(C) 105 पास्कल
(D) 104 पास्कल
10. किसी वस्तु का भार अधिकत्तम होता है –
(A) जल में
(B) वायु में
(C) निर्वात में
(D) कोई नहीं
11. पृथ्वी की अपेक्षा चन्द्रमा का द्रव्यमान लगभग है –
(A) 1/4
(B) 1/81
(C) 1/100
(D) 1 / 1000
12. भू-स्थायी उपग्रह पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाता है
(A) 12 घंटा में
(B) 24 घंटा में
(C) 36 घंटा में
(D) 48 घंटा में
13. पृथ्वी पर वायुमंडलीय दाब का कारण है
(A) गुरूत्वाकर्षण
(B) पृथ्वी का परिक्रमण
(C) पृथ्वी का घुर्णन
(D) कोई नहीं
14. पृथ्वी का प्लायन वेग है।
(A) 15 किमी./से०
(B) 11.2 किमी० / से०
(C) 21.1 किमी./से०
(D) 7.0 किमी./सेकेण्ड
[adinserter block=”1″]
15. जब कोई वस्तु उपर से गिराई जाती है, तो उसका भार होता है –
(A) परिवर्तनशील
(B) अपरिवर्तनशील
(C) शून्य
(D) कोई नहीं
16. ग्रहों के गति के नियम को किसने प्रतिपादित किया था –
(A) न्यूटन
(B) केप्लर
(C) गैलीलियों
(D) कॉपरनिकस
17. एक जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है –
(A) वस्तु का संरक्षण
(B) शक्ति का संरक्षण
(C) कोणीय आघूर्ण का संरक्षण
(D) रैखिक संवेग का संरक्षण
18. एक गेंद को क्षैतिज से कितने कोण पर फेंकने पर अधिकतम क्षैतिज दूरी तय कर सकेगी
(A) 0°
(B) 90°
(C) 45°
(D) 60°
19. वायुमंडल में बादलों के तैरने का कारण है
(A) ताप
(B) वेग
(C) दाब
(D) कम घनत्व
20. गैस के अणुओं की गतिज उर्जा किस ताप पर शून्य होती है
(A) 0°C
(B) – 273°C
(C) 100°
(D) 100K
21. पारे का तापमापी किस ताप तक प्रयुक्त हो सकता है –
(A) 260°C
(B) 100°C
(C) 356°C
(D) 500°C
22. प्रिज्म द्वारा किस रंग का विचलन अधिकत्तम होता है –
(A) बैंगनी
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा
23. किसी गैस में उत्पन्न ध्वनि तरंग सदैव होती है.
(A) अनुदैर्ध्य
(B) अनुप्रस्थ
(C) अप्रगामी
(D) विद्युत चुम्बकीय
24. किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र के क्षैतिज व उर्ध्वाधर घटक बराबर है, तो उस स्थान पर नति कोण कितना होगा
(A) 0°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 60°
25. द्रव्य तरंगों की तरंगदैर्ध्य निर्भर नहीं करती –
(A) संवेग पर
(B) चाल पर
(C) द्रव्यमान पर
(D) आवेश पर
26. कौन – सा कण सबसे अधिक अस्थाई है
(A) प्रोट्रॉन
(B) न्यूट्रॉन
(C) इलेक्ट्रॉन
(D) a-कण
27. ऐंग्स्ट्रम क्या मापता है –
(A) द्रव की मात्रा
(B) प्रकाश-तरंगदैर्ध्य
(C) केबुल की लम्बाई
(D) जहाज की गति
28. श्यानता की SI इकाई है
(A) प्वाइज
(B) पास्कल
(C) वाट
(C) कोई नहीं
29. 1 फैदम बराबर है –
(A) 6 मीटर
(B) 6 फीट
(C) 60 फीट
(D) 100 सेमी.
[adinserter block=”1″]
30. टाइपराइटर के आविष्कारक है
(A) शाकली
(B) पास्कल
(C) शोल्स
(D) वाटर मैन
31. जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है.
(A) द्रव्यमान संरक्षण
(B) उर्जा संरक्षण
(C) रैखिक संवेग संरक्षण
(D) कोणीय संवेग संरक्षण
32. मानक दाब है.
(A) पारे का 760 सेमी.
(B) पारे का 70 मिमी०
(C) एक वायुमंडलीय दाब
(D) 1.2 वायुमंडलीय दाब
33. मैनोमीटर के द्वारा किसकी माप की जाती है
(A) वायुदाब
(B) गैसों का दाव
(C) द्रवों का घनत्व
(D) सतह पर तेल का दबाव
34. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा
(A) आयतन
(B) भार
(C) द्रव्यमान
(D) घनत्व
35. केल्विन मान में मानव शरीर का सामान्य ताप है –
(A) 280K
(B) 290K
(C) 300 K
(D) 310K
36. पारा जमता है
(A) 39°C
(B) −39°C
(C) 40°C
(D) 60°C
37. उच्च तापक्रम को मापने का यंत्र है
(A) हाइग्रोमीटर
(B) पाइरोमीटर
(C) टैकोमीटर
(D) पिकनोमीटर
38. शुष्क सेल है –
(A) चतुर्थक सेल
(B) प्राथमिक सेल
(C) द्वितीयक सेल
(D) कोई नहीं
Bihar Police VVI Science Objective Question Paper 2023