Bihar Police GK & GS VVI Question Answer 2023

Bihar Police GK & GS VVI Question Answer 2023: बिहार पुलिस 21391 पद के लिए GK & GS का शानदार ऑनलाइन टेस्ट फ्री में दे

Bihar Police Exam Pattern Mock Test

Bihar Police GK & GS VVI Question Answer 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो VVI Most GK & GS Bihar Police 2023 परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police Exam GK & GS VVI PDF Download 2023

Bihar Police 2023 GK and GS VVI Question Answer : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी Important प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Most VVI GK & GS Question Answer 2023 Bihar Police | Bihar

WhatsApp Group JoinClick Here All Competitive Exams
Telegram Channel JoinClick Here All Competitive Exams

Bihar Police GK & GS VVI Question Answer 2023

1. सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्त्व बहुतायत से पाया जाता है?

(a) हीलियम

(b) निऑन

(c) ऑर्गन

(d) ऑक्सीजन

View Answer
(a) हीलियम


2. निम्नलिखित में से कौन-सा एल०पी०जी० का प्रमुख घटक है?

(a) मेथेन

(b) एथेन

(c) प्रोपेन

(d) ब्यूटेन

View Answer
(d) ब्यूटेन


3. उड़ान – अभिलेखी का तकनीकी नाम क्या है?

(a) गहरा बक्सा

(b) अंधा बक्सा

(c) काला बक्सा

(d) ऊँचाई मापी यंत्र

View Answer
(c) काला बक्सा


4. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर नेटवर्क नहीं है?

(a) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क

(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क

(c) वैयक्तिक नेटवर्क

(d) महानगरीय क्षेत्र नेटवर्क

View Answer
(c) वैयक्तिक नेटवर्क


5. जब कई कम्प्यूटरों को एक छोटे से क्षेत्र में बिना टेलीफोन के तारों के, परस्पर जोड़ दिया जाता है, तो उसे क्या कहते हैं?

(a) सुदूर संचार नेटवर्क (RCN)

(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN)

(c) विस्तृत क्षेत्र नेटवर्क (WAN)

(d) मूल्य योजक नेटवर्क (VAN)

View Answer
(b) स्थानीय क्षेत्र नेटवर्क (LAN)


6. उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व प्रयोग में लाया जाता है?

(a) फ्लुओरीन

(b) पोटेशियम

(c) सीसा

(d) ऐलुमिनियम

View Answer
(b) पोटेशियम


7. राष्ट्रीय एकता परिषद् (एन०आई०सी०) का अध्यक्ष कौन है?

(a) प्रधानमंत्री

(b) वित्तमंत्री

(c) गृहमंत्री

(d) भारत के राष्ट्रपति

View Answer
(a) प्रधानमंत्री


8. आई०यू०सी०एन० द्वारा प्रमुख संकटग्रस्त जीवों को कितने वर्गों में वर्गीकृत किया गया है?

(a) सात वर्गों में

(b) पाँच वर्गों में

(c) छः वर्गों में

(d) चार वर्गों में

View Answer
(a) सात वर्गों में


9. मीनामाता रोग किस कारण से हुआ था?

(a) पारा 

(b) सीसा

(c) कैडमियम

(d) जस्ता

View Answer
(a) पारा 


10. ओजोन परत कहाँ पाई जाती है?

(a) क्षोभमंडल

(b) आयनमंडल

(c) समतापमंडल

(d) बाह्यमंडल

View Answer
(c) समतापमंडल


11. पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

(a) नागासाकी

(b) हिरोशिमा

(c) टोक्यो

(d) हाँगकाँग

View Answer
(b) हिरोशिमा


12. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ किसके नेतृत्व में आरम्भ हुआ था ?

(a) पीo हेगड़े

(b) सी०पी० भाटिया

(c) मेधा पाटकर

(d) अरुंधति रॉय

View Answer
(c) मेधा पाटकर


13. जैव-ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है?

(a) जामुन

(b) जकरांदा

(c) जैट्रोफा

(d) जुनीपर

View Answer
(c) जैट्रोफा


14. युआन किस देश की मुद्रा है?

(a) जापान 

(b) चीन

(c) इटली

(d) यूगोस्लाविया

View Answer
(b) चीन


15. संतोष ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) हॉकी

(b) फुटबॉल

(c) बास्केटबॉल

(d) बैडमिंटन

View Answer
(b) फुटबॉल


16. कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?

(a) केरल

(b) कर्नाटक

(c) राजस्थान

(d) तमिलनाडु

View Answer
(a) केरल


17. पोलियो की रोकथाम के लिए पहली प्रभावी वैक्सीन किसने बनाई थी?

(a) जे०एच० गिब्बन

(b) जोनस ई० साल्क

(c) राबर्ट एडवर्ड्स

(d) जेम्स सिम्पसन

View Answer
(b) जोनस ई० साल्क


18. ‘केप ऑफ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?

(a) वास्कोडिगामा

(b) अमुंदसेन

(c) क्रिस्टोफर कोलंबस

(d) जॉन काबोट

View Answer
(a) वास्कोडिगामा


19. ‘सौर प्रणाली’ की खोज किसने की थी?

(a) गैलीलियो

(b) जे०एल० बेअर्ड

(c) कोपरनिकस

(d) केप्लर

View Answer
(c) कोपरनिकस


20. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रक्षेपास्त्र ‘वायु से वायु’ वाला प्रक्षेपास्त्र है?

(a) पृथ्वी

(b) अग्नि

(c) आकाश

(d) अस्त्र

View Answer
(d) अस्त्र


21. निम्नलिखित में से कौन-से देश ‘पाल्क स्ट्रेट’ से जुड़े हुए हैं?

(a) भारत एवं श्रीलंका

(b) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(c) पाकिस्तान एवं चीन

(d) ब्रिटेन एवं फ्रांस

View Answer
(a) भारत एवं श्रीलंका


22. निम्नलिखित का मिलान कीजिए

1. हजारीबाग      a. कोयला

2. नेवेली            b. लोहा

3. झरिया          c. भूरा कोयला (लिग्नाइट)

4. राउरकेला     d. अभ्रक

(a) 1c, 2d, 3a, 4b

(b) 1d, 2c, 3a, 4b

(c) 1a, 2b, 3c, 4d

(d) 1d, 2c, 3b, 4a

View Answer
(b) 1d, 2c, 3a, 4b


23. किसी राजनीतिक दल को पंजीकृत दल की स्थिति पाने के लिए कम-से-कम कितने प्रतिशत मत पाने चाहिए?

(a) 1%

(b) 2%

(c) 3%

(d) 4%

View Answer
(b) 2%


24. भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात कौन-सा है?

(a) शिमशा प्रपात

(b) होगेनक्कल प्रपात

(c) कोर्टाल्लम प्रपात

(d) जोग प्रपात

View Answer
(d) जोग प्रपात


25. जूट उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) ओडिशा

View Answer
(a) पश्चिम बंगाल


26. मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?

(a) योजना आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) भारतीय रिजर्व बैंक

(d) व्यापारिक बैंक

View Answer
(c) भारतीय रिजर्व बैंक


27. डब्ल्यू०टी०ओ० का मुख्यालय कहाँ है?

(a) न्यूयॉर्क

(b) दोहा

(c) यूरुगे

(d) जेनेवा

View Answer
(d) जेनेवा


28. भारत में किस राज्य को ‘चावल का कटोरा’ (राइस बाउल) कहा जाता है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) कर्नाटक

View Answer
(a) आंध्र प्रदेश


29. भारत में राष्ट्रीय आय का आंकलन सबसे पहले किसने किया था?

(a) महलनोबीस

(b) दादाभाई नौरोजी

(c) वी०के०आर०वी० राव

(d) सरदार पटेल

View Answer
(b) दादाभाई नौरोजी


30. किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है?

(a) प्राकृतिक संसाधन

(b) पूँजी निर्माण

(c) बाजार का आकार

(d) ये सभी

View Answer
(d) ये सभी


31. राष्ट्रीय आय किससे निर्मित होती है?

(a) किसी धन- उत्पादक गतिविधि द्वारा

(b) किसी श्रमशील गतिविधि द्वारा

(c) किसी लाभकारी गतिविधि द्वारा

(d) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा

View Answer
(d) किसी उत्पादक गतिविधि द्वारा


32. महात्मा गाँधी का ‘राजनीतिक गुरु’ कौन था?

(a) गोपाल कृष्ण गोखले

(b) बाल गंगाधर तिलक

(c) अरविन्द घोष

(d) लाला लाजपत राय

View Answer
(a) गोपाल कृष्ण गोखले


33. निम्नलिखित मगध के राजवंशों को कालक्रमानुसार लिखिए

I. नंद

II. शिशुनाग

III. मौर्य

IV. हर्यंक

(a) IV, II, III तथा I

(b) II, I, IV तथा III

(c) IV, II, I तथा III

(d) III, I, IV तथा II

View Answer
(c) IV, II, I तथा III


34. भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है?

(a) 3 वर्ष

(b) 4 वर्ष

(c) 5 वर्ष

(d) 6 वर्ष

View Answer
(d) 6 वर्ष


35. भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था?

(a) जी०वी० मावलंकर

(b) टीo स्वामीनाथन

(c) के०वी० के० सुंदरम

(d) सुकुमार सेन

View Answer
(d) सुकुमार सेन


36. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है?

(a) 62 वर्ष

(b) 65 वर्ष

(c) 68 वर्ष

(d) 70 वर्ष

View Answer
(b) 65 वर्ष


37. पंचशील के सिद्धांतों का प्रस्तावक कौन था?

(a) महात्मा गाँधी

(b) महात्मा बुद्ध

(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू

(d) स्वामी दयानंद सरस्वती

View Answer
(c) पंडित जवाहरलाल नेहरू


38. 12 अप्रैल, 1944 को सुभाषचंद्र बोस ने एक नगर में ‘भारतीय राष्ट्रीय सेना’ का झंडा फहराया था। वह नगर इस समय किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में है?

(a) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह

(b) त्रिपुरा

(c) मणिपुर

(d) मिज़ोरम

View Answer
(a) अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह


39. निम्नलिखित में से किसको किसी कोशिका में ‘अचल सम्पत्ति’ माना जाता है?

(a) कार्बोहाइड्रेट

(b) वसा

 (c) प्रोटीन

(d) न्यूक्लीक अम्ल

View Answer
(d) न्यूक्लीक अम्ल


40. भूमि का जल मूल- रोमों तक किस दबाव से पहुँचता है?

(a) वायुमंडलीय दबाव

(b) केशिका दबाव

(c) मूल दबाव

(d) परासरण दबाव

View Answer
(b) केशिका दबाव


41. सूफी परम्परा में ‘पीर’ से क्या आशय है?

(a) सर्वोच्च ईश्वर

(b) सूफियों का गुरु

(c) सभी सूफी संतों में सर्वश्रेष्ठ

(d) सूफियों की आस्थाओं के लिए लड़ने वाला परम्परावादी शिक्षक

View Answer
(b) सूफियों का गुरु


42. गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी?

(a) 1599

(b) 1699

(c) 1707

(d) 1657

View Answer
(b) 1699


43. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वोत्तम विद्युत्-चालक है?

(a) ताँबा

(b) लोहा

(c) ऐलुमिनियम

(d) चाँदी

View Answer
(d) चाँदी


44. मधुमक्खियों के प्रजनन एवं प्रबंधन को क्या कहते हैं?

(a) सेरीकल्चर

(b) सिल्वीकल्चर

(c) पिस्सीकल्चर

(d) एपीकल्चर

View Answer
(d) एपीकल्चर


45. रक्त के स्कंदन हेतु कौन-सा विटामिन आवश्यक है?

(a) विटामिन B

(b) विटामिन C

(c) विटामिन K

(d) विटामिन E

View Answer
(c) विटामिन K


46. लाल रक्त कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है?

(a) 100-200 दिन

(b) 100-120 दिन

(c) 160-180 दिन

(d) 150-200 दिन

View Answer
(b) 100-120 दिन


47. शीत ऋतु में पशुओं के प्रसुप्ति-व -काल को क्या कहते हैं?

(a) ऐस्टीवेशन

(b) रीजेनेरेशन

(c) हाइबरनेशन

(d) म्यूटेशन

View Answer
(c) हाइबरनेशन


48. क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम क्षैतिज दूरी तक जा सके?

(a) क्षैतिज से 60° का कोण

(b) क्षैतिज से 45° का कोण

(c) क्षैतिज से 30° का कोण

(d) क्षैतिज से 15° का कोण

View Answer
(b) क्षैतिज से 45° का कोण


49. बिना रुकावट वैश्विक प्रसारण हेतु कम से कम कितने तुल्यकाली उपग्रह जरूरी होंगे?

(a) 3

(b) 4

(c) 2

(d) 1

View Answer
(c) 2


50. प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है?

(a) आइसोप्रीन

(b) स्टाइरीन

(c) ब्यूटाडाईन

(d) एथिलीन

View Answer
(a) आइसोप्रीन


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *