Bihar Police Important GK Mock Test 2023

Bihar Police Important GK Mock Test 2023: बिहार पुलिस के जीके का शानदार ऑनलाइन टेस्ट यहां से दें

Bihar Police Exam Pattern Mock Test

Bihar Police Important GK Mock Test 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Online GK Test in Hindi Free परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police Constable Exam 2023 PDF Download

[adinserter block=”1″]

Bihar Police GK Quiz in Hindi: – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी Important प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police important GK Question Paper | Bihar

WhatsApp Group Join Click Here All Competitive Exams
Telegram Channel Join Click Here All Competitive Exams

Bihar Police Important GK Mock Test 2023

1. बिहार में स्थित कौन-सा महाजनपद आठ (8) राज्यों का एक संघ था?

(A) मगध

(B) वज्जि

(C) चेदि

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) वज्जि


2. मेगास्थनीज चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में कब आया था?

(A) 305 ई. पू.

(B) 310 ई. पू.

(C) 315 ई. पू.

(D) 312 ई. पू.

View Answer
(A) 305 ई. पू.


3. बिम्बिसार के समय कुल उपज का कितना भाग भूमि कर के रूप में लिया जाता था?

(A) 1/2 भाग

(B) 1/4 भाग

(C) 1/6 भाग

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 1/6 भाग


4. किस राज्य के राजा के आक्रमण के भय से अजातशत्रु ने राजगीर/राजगृह का दुर्गीकरण करवाया था?

(A) अवन्ति (मालवा)

(B) वज्जि

(C) काशी

(D) कोशल

View Answer
(A) अवन्ति (मालवा)


5. मगध साम्राज्य में कलिंग का विलय सर्वप्रथम किस शासक ने किया ?

(A) महापद्मनन्द

(B) बिन्दुसार

(C) अशोक

(D) उपर्युक्त में से एक से अधि

View Answer
(A) महापद्मनन्द


6. चीनी बौद्ध यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था?

(A) 3 वर्ष

(B) 8 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 7 वर्ष

View Answer
(A) 3 वर्ष


7. तिरहुत क्षेत्र में फिरोज तुगलक ने किस वंश का शासन आरंभ करवाया था?

(A) कर्नाट वंश

(B) चेरो वंश

(C) वैनवार वंश

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) वैनवार वंश


8. अकबर द्वारा सम्पूर्ण बिहार पर नियंत्रण कर लेने के पश्चात् प्रशासनिक सुविधा की दृष्टि से बिहार को कितने परगानों में बांटा था? 

(A) 196

(B) 199

(C) 208

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 199


9. कंपनी सरकार के कार्यकाल में किस वर्ष बिहार में भीषण अकाल पड़ा था?

(A) 1764 ई.

(B) 1768 ई.

(C) 1770 ई.

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं 

View Answer
(C) 1770 ई.


10. वीर कुंवर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?

(A) 20 अप्रैल 1857

(B) 23 अप्रैल 1857

(C) 26 अप्रैल 1858

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 26 अप्रैल 1858


11. बिरसा मुण्डा के गुरु कौन थे?

(A) स्वामी सहजानंद

(B) आनंद पाण्डे

(C) जात्रा भगत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) आनंद पाण्डे


12. पटना में रामकृष्ण सोसाइटी की स्थापना किसने की थी ?

(A) बाबाजी ठाकुरदास

(B) केदारनाथ बनर्जी

(C) डा- ज्ञानेन्द्र नाथ

(D) नृपेन्द्रनाथ बसु

View Answer
(A) बाबाजी ठाकुरदास


13. ‘सत्ययुग’ नामक पत्रिका के संपादक कौन थे ?

(A) महेश नारायण

(B) बाल मुकुन्द

(C) पुरुषोत्तम नारायण नंदा

(D) नृपेन्द्रनाथ बसु

View Answer
(C) पुरुषोत्तम नारा


14. भागलपुर में आयोजित बिहार प्रांतीय सम्मेलन का दूसरे अधिवेशन की अध्यक्षता किसने किया था?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) सच्चिदानंद सिन्हा

(C) अनुग्रहण नारायण

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) सच्चिदानंद सिन्हा


15. निम्नलिखित में से किसने संथाल विद्रोह का नेतृत्व किया था ?

(A) सिद्धू-कान्हु

(B) बिसरा मुण्डा

(C) जतरा भगत

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) सिद्धू-कान्हु

[adinserter block=”1″]


16. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करने वाला नेता कौन था?

(A) कुंवर सिंह

(B) नाना साहब

(C) मंगल पांडे

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) कुंवर सिंह


17. भारत छोड़ो आन्दोलन के समय किस व्यक्ति ने महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल) के पद से त्यागपत्र दिया था?

(A) महामाया प्रसाद सिन्हा

(B) बलदेव सहाय

(C) फूलन प्रसाद वर्मा

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) बलदेव सहाय


18. बिहार में फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?

(A) शिलभद्र याची

(B) गौरीशंकर सिंह

(C) श्याम नारायण सिंह

(D) रामवृक्ष बेनीपुरी

View Answer
(A) शिलभद्र याची


19. जार्ज पंचम के शाही दरबार में बिहार को (उड़ीसा सहित) बंगाल से अलग करने की घोषणा कब की गई थी?

(A) 11 दिसंबर 1910 

(B) 12 दिसम्बर 1911

(C) 11 दिसंबर 1911

(D) 22 मार्च 1912

View Answer
(B) 12 दिसम्बर 1911


20. बिहार के किस उप-राज्यपाल को महेश नारायण ने 1894 में बिहार को बंगाल से अलग करने का ज्ञापन दिया था?

(A) हार्डिंग

(B) चार्ल्स इलियट

(C) जॉन मार्शल

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(C) जॉन मार्शल


21. बिहार के किस जिले में होमरूल का प्रचार नहीं हुआ था?

(A) चंपारण

(B) मुंगेर एवं सारण

(C) गया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) चंपारण


22. 1857 में चम्पारण के विद्रोहियों ने किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या किया था?

(A) कैप्टन डनवर

(B) मेजर होम्स

(C) मेजर आयर

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) मेजर होम्स


23. पटना विश्वविद्यालय की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

(A) 1914 ई.

(B) 1915 ई.

(C) 1916 ई.

(D) 1917 ई.

View Answer
(D) 1917 ई.


24. लोटा विद्रोह किस जिले में हुआ था?

(A) पटना

(B) भागलपुर

(C) मुजफ्फरपुर

(D) सारण

View Answer
(C) मुजफ्फरपुर


25. अंग महाजनपद की राजधानी थी?

(A) चम्पा

(B) वैशाली

(C) पाटलिपुत्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) चम्पा


26. पंत वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है.

(A) अररिया

(B) नालंदा

(C) बांका

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) नालंदा


27. बिहार में लाल बलुई मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार किस भाग में पाया जाता है?

(A) कैमूर के पठारी भाग में

(B) गंगा के दक्षिणी क्षेत्र में

(C) गंगा के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) कैमूर के पठारी भाग में


28. निम्नलिखित में से कौन सा अधिकार राज्यपाल को प्राप्त है?

(A) वित्त संबंधी

(B) न्याय संबंधी

(C) कार्यपालिका संबंधी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


29. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल किसी विधेयक को राष्ट्रपति हेतु आरक्षित रख सकते है?

(A) अनुच्छेद- 200

(B) अनुच्छेद- 201

(C) अनुच्छेद- 203

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) अनुच्छेद- 201


30. निम्नलिखित में से कौन सी मिट्टी दक्षिण बिहार में पायी जाती है?

(A) टाल मिट्टी

(B) पुरानी जलोढ़ मिट्टी

(C) केवाल मिट्टी

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

[adinserter block=”1″]


31. बिहार में मुख्यतः कितने प्रकार की ऋतुएँ (मौसम) पायी जाती है?

(A) 5

(B) 4

(C) 3

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 3


32. बिहार में ग्रीष्म ऋतु की अवधि है.

(A) मार्च – जून

(B) अप्रैल-जुलाई

(C) जून-सितम्बर

(D) जुलाई-अक्टूबर

View Answer
(A) मार्च – जून


33. रिहन्द निम्नलिखित में से किसकी सहायक नदी है?

(A) गंगा

(B) यमुना

(C) सोन

(D) गंडक

View Answer
(C) सोन


34. निम्नलिखित में से कौन सी नदी बिहार के सबसे पूर्व में प्रवाहित होती है?

(A) महानंदा

(B) बागमती 

(C) कोसी

(D) कर्मनाशा

View Answer
(A) महानंदा


35. बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्यों का सेवानिवृत का अधिकतम आयु है?

(A) 65 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 60 वर्ष

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 62 वर्ष


36. राज्य की सबसे छोटी प्रशासनिक इकाई है?

(A) अनुमण्डल 

(B) प्रखण्ड

(C) ग्राम पंचायत

(D) जिला

View Answer
(C) ग्राम पंचायत


37. किसके अनुमति के बिना विधानसभा में धन विधेयक प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है?

(A) राज्यपाल 

(B) मुख्यमंत्री

(C) विधानसभा अध्यक्ष

(D) वित्त मंत्री

View Answer
(A) राज्यपाल 


38. बिहार विधानसभा में अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित सीटों की कुल संख्या है?

(A) 40 

(B) 38

(C) 36

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(B) 38


39. विधान परिषद के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) यह एक स्थायी सदन है।

(B) इसके सदस्य 2 वर्ष के लिए चुने जाते हैं

(C) इस सदन में राज्यपाल द्वारा 1/3 सदस्यों को मनोनित किया जाता है।

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक


40. विधान परिषद के लिए कितने सदस्यों का निर्वाचन विधानसभा के सदस्यों द्वारा होता है?

(A) 1/12

(B) 1/6

(C) 1/3

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(C) 1/3


41. पटना मेडिकल कॉलेज की स्थापना किस वर्ष की गई?

(A) 1910 ई.

(B) 1920 ई.

(C) 1925 ई.

(D) 1952 ई.

View Answer
(C) 1925


42. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता दर कितना है?

(A) 61.8%

(B) 60.2%

(C) 51.5%

(D) 53.5%

View Answer
(C) 51.5%


43. बिहार की प्रमुख पत्रिका बिहार टाइम्स के प्रथम संपादक कौन थे?

(A) मुरली प्रसाद

(B) महेश नारायण

(C) मजहरूल हक

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) महेश नारायण


44. किस वर्ष भारत के 11वें राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने बिहार विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था?

(A) 2004 ई.

(B) 2005 ई.

(C) 2006 ई.

(D) 2007 ई.

View Answer
(C) 2006 ई.


45. नालंदा विश्वविद्यालय के प्रथम चांसलर थे?

(A) अमर्त्य सेन

(B) राजीव सहगल

(C) मुकेश गुप्ता

(D) कैलाश सत्यार्थी

View Answer
(A) अमर्त्य सेन


46. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थित है?

(A) समस्तीपुर

(B) नालंदा

(C) भागलपुर

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer
(A) समस्तीपुर


47. बिहार के किस क्षेत्रीय भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है?

(A) मैथिली

(B) भोजपुरी

(C) मगही

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) मैथिली


48. बिहार का प्रमुख जूट उद्योग स्थित है-

(A) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र

(B) उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र

(C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(A) उत्तर-पूर्वी क्षेत्र


49. उत्तर दिशा से प्रवाहित होने वाली नदियों में कौन सी नदी गंगा की सबसे लंबी सहायक नदी है?

(A) सोन

(B) कोसी

(C) बागमती

(D) गंडक

View Answer
(B) कोसी


50. बिहार का कौन सा जिला नेपाल तथा पश्चिम बंगाल दोनों से सीमा साझा करती है?

(A) कटिहार

(B) किशनगंज

(C) पूर्णिया

(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक

View Answer
(B) किशनगंज

[adinserter block=”1″]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *