GK Question Paper Bihar Police 2022

GK Question Paper Bihar Police 2022 || GK Objective Question Paper Bihar Police

GK Question Paper Bihar Police 2022 :- बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन सभी छात्राओं के लिए यहां पर बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए सिलेबस के अनुसार प्रैक्टिस सेट दिया हुआ है | GK Objective Question Paper Bihar Police 2022

Bihar Police GK GS Objective Question 2022 : – यदि आप इस बार अपना रिजल्ट करना चाहते हैं तो दिए गए Bihar Police Constable GK Objective Question 2022 का सभी प्रश्न को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इसे याद रखें | Bihar Police Previous Year Question Paper

Note… सरकारी नौकरी रिजल्ट योजना इत्यादि से संबंधित एवं बिहार पुलिस से संबंधित किसी भी तरह का अपडेट पाने के लिए नीचे दिए गए टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें 

Telegram groupClick Here
WhatsApp groupClick Here

GK Question Paper Bihar Police 2022

1. मानव सभ्यता के विकास की प्रथम अवस्था कौन-सी थी ?

(a) पशुचारण अवस्था

(b) शिकार अवस्था

(c) कृषि अवस्था

(d) औद्योगिक अवस्था


2. ऋग्वेद में उल्लिखित नदियों में सर्वाधिक पवित्र नदी कौन-सी थी ?

(a) गंगा

(b) सरस्वती

(c) यमुना

(d) सिन्धु


3. सिकन्दर एवं पोरस के बीच हुआ 326 ई. पू. का युद्ध किस नाम से जाना जाता है?

(a) पानीपत का युद्ध

(b) वितस्ता या झेलम का युद्ध

(c) दाशराज्ञ युद्ध

(d) अरवेला का युद्ध


4. किस गुप्त शासक को ‘कविराज’ कहा गया?

(a) समुद्रगुप्त

(b) रामगुप्त

(c) स्कन्दगुप्त

(d) कुमारगुप्त


5. हैदराबाद राज्य का संस्थापक कौन था?

(a) चिनकिलिच खाँ

(b) सादात खाँ

(c) मुर्शीद कुली खाँ

(d) सवाई जयसिंह


6. पुरन्दर की सन्धि किनके बीच हुई ?

(a) शिवाजी एवं राजा जयसिंह

(b) शिवाजी एवं औरंगजेब

(c) बाबर एवं इब्राहीम लोदी

(d) शेरशाह एवं हुमायूँ


7. हड़प नीति / राज्यालय सिद्धान्त के द्वारा सर्वप्रथम किस राज्य को ब्रिटिश साम्राज्य में मिलाया गया?

(a) सतारा

(b) नागपुर

(c) झाँसी

(d) मैसूर


8. कांग्रेस का प्रथम विभाजन किस अधिवेशन में हुआ?

(a) कलकत्ता (1906 ई.)

(b) बनारस (1905 ई.)

(c) सूरत (1907 ई.)

(d) अहमदाबाद (1907 ई.)


9. प्रान्तों में ‘द्वैध शासन’ की स्थापना किस अधिनियम के द्वारा की गई ?

(a) भारतीय परिषद् अधिनियम 1909 ई.

(b) भारतीय परिषद् अधिनियम 1919 ई.

(c) भारतीय परिषद अधिनियम 1909 ई.

(d) उपरोक्त में से कोई नहीं


10. 1929 ई. के कांग्रेस के कहाँ आयोजित अधिवेशन में ‘पूर्ण स्वराज’ का लक्ष्य घोषित किया गया?

(a) लाहौर

(b) कराची

(c) कलकत्ता

(d) दिल्ली


11. कोलम्बस कहाँ का निवासी था?

(a) फ्रांस

(b) इटली

(c) स्पेन

(d) पुर्तगाल


12. फ्रांस की राज्य क्रान्ति किसके शासनकाल में हुई?

(a) लुई 14वें

(b) लुई 16वें

(c) लुई 15वें

(d) इनमें से कोई नहीं


13. ‘रक्त और लोहे’ की नीति, निम्न में से किससे सम्बन्धित है?

(a) नेपोलियन

(b) हिटलर

(c) बिस्मार्क

(d) गैरीबाल्डी


14. प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान धुरी राष्ट्रों का नेतृत्व किसने किया?

(a) इटली

(b) जर्मनी

(c) आस्ट्रिया

(d) हंगरी


15. ‘इटली की तलवार’ किसे कहा गया है?

(a) गैरीबाल्डी

(b) मेजिनी

(c) कैवर

(d) इनमें से कोई नहीं


16. सौरमण्डल में सबसे बड़ा ग्रह है

(a) शुक्र

(b) शनि

(c) वृहस्पति

(d) पृथ्वी


17. ‘मध्य रात्रि का सूर्य’ कहीं दिखाई देता है?

(a) आर्कटिक क्षेत्र में

(b) अण्टार्कटिक क्षेत्र में

(c) नार्वे में

(d) सऊदी अरब में


18. धरातल के जिस स्थान पर सर्वप्रथम भूकम्प का अनुभव किया जाता है, वह कहलाता है

(a) भूकम्प मूल

(b) भूकम्प अधिकेन्द्र

(c) भूकम्प केन्द्र

(d) इनमें से कोई नहीं


19. ‘रॉकीज’, ‘एण्डीज’, ‘एटलस’, ‘आल्पस’ ‘हिमालय’ आदि किस प्रकार के पर्वत हैं?

(a) वलित

(b) अवशिष्ट

(c) ब्लॉक

(d) ज्वालामुखी


बिहार पुलिस सामान्य ज्ञान ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2022

20. कौन-सी नहर बाल्टिक सागर को उत्तरी सागर से मिलाती है?

(a) कील

(b) पनामा

(c) सू

(d) स्वेज


21. विश्व का सबसे बड़ा रेगिस्तान है।

(a) गोबी

(b) कालाहारी

(c) सहारा

(d) थार


22. पम्पास घास के मैदान कहाँ हैं?

(a) उत्तरी अफ्रीका

(b) अर्जेण्टीना

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) उत्तरी अमेरिका


23. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है? –

      दरें                   अवस्थिति

(a) जोजिला         –  जम्मू-कश्मीर

(b) बारालाचाला   –  हिमाचल प्रदेश

(c) लिपुलेख        –  उत्तराखण्ड

(d) बोमडिला      –   सिक्किम


24. देश में सर्वाधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है?

(a) मध्य प्रदेश

(b) मिजोरम

(c) छत्तीसगढ़

(d ) अरुणाचल प्रदेश


25. भारतीय गैण्डे कहाँ पाए जाते हैं?

(a) जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान

(b) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

(c) काजीरंगा अभयारण्य

(d) बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान


26. ‘ऑपरेशन फ्लड’ का सम्बन्ध है

(a) दुग्ध उत्पादन से

(b) बाढ़ नियन्त्रण से

(c) मत्स्य उत्पादन से

(d) अण्डा उत्पादन से


27. जम्मू-कश्मीर की राजधानी ‘श्रीनगर’ किस नदी के तट पर स्थित है?

(a) रावी

(b) चिनाब

(c) व्यास

(d) झेलम


28. थार मरुस्थल भारत के किस राज्य में अवस्थित है?

(a) पंजाब

(b) गुजरात

(c) महाराष्ट्र

(d) राजस्थान


29. किस मिट्टी का निर्माण बेसाल्ट चट्टानों के विखण्डन से हुआ है?

(a) काली

(b) लाल

(c) लैटेराइट

(d) ये सभी


30. दक्षिण – पूर्व रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?

(a) भुवनेश्वर

(b) कोलकाता

(c) बंगलुरु

(d) बिलासपुर


31. दक्षिण भारत की सबसे लम्बी नदी है

(a) कावेरी

(b) महानदी

(c) गोदावरी

(d) कृष्णा


32. संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया था ?

(a) बी. आर. अम्बेडकर

(b) बी. एन. राव

(c) के. एम. मुंशी

(d) वल्लभ भाई पटेल


33. भारतीय संविधान की तीसरी अनुसूची का सम्बन्ध है

(a) राज्यसभा में प्रतिनिधित्व से

(b) शपथ एवं प्रतिज्ञान से

(c) भाषाओं से

(d) इनमें से कोई नहीं


34. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन कब किया गया ?

(a) 1947 ई. में

(b) 1952 ई. में

(c) 1953 ई. में

(d) 1956 ई. में


35. किस अनुच्छेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है?

(a) अनुच्छेद-20

(b) अनुच्छेद-21

(c) अनुच्छेद-22

(d) अनुच्छेद-21 A


36. संविधान में मूल कर्त्तव्यों की प्ररेणा किस देश से ली गई है?

(a) जर्मनी

(b) आयरलैण्ड

(c) पूर्व सोवियत संघ

(d) दक्षिण अफ्रीका


37. उप-राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में शामिल होते हैं

(a) सिर्फ राज्यसभा के सदस्य

(b) सिर्फ लोकसभा के सदस्य

(c) राज्यसभा एवं लोकसभा के निर्वाचित सदस्य

(d) राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य


38. स्वतन्त्र भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री थे

(a) वल्लभ भाई पटेल

(b) राजेन्द्र प्रसाद

(c) जवाहरलाल नेहरू

(d) महात्मा गाँधी


39. संघ राज्य क्षेत्रों का प्रशासन कौन चलाता है?

(a) उप-राज्यपाल

(b) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त प्रशासक

(c) मुख्यमन्त्री

(d) ये सभी


40. भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी

(a) 1950 के संसद के एक अधिनियम द्वारा

(b) भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम, 1947 के द्वारा

(c) भारतीय संविधान के द्वारा

(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा


41. लोकमत का अर्थ है

(a) विवेक एवं सामान्य हित आधारित प्रभावी बहुमत के विचार

(b) नागरिकों के महत्त्वपूर्ण समूहों के विचार

(c) नागरिकों के बहुमत के विचार

(d) सभी नागरिकों का एकमत


42. ‘आसियान’ में सम्मिलित नहीं है।

(a) थाइलैण्ड

(b) म्यांमार

(c) फिलीपीन्स

(d) कोरिया


43. “भारतीय विदेश नीति की इमारत निश्चित रूप से गुटनिरपेक्षता के सिद्धान्त पर टिकी हुई है।” यह कथन है

(a) नेहरू का

(b) मेक्रिडस का

(c) अप्पोदोरोई का

(d) डाइक का


44. संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय स्थापित है

(a) न्यूयॉर्क में

(b) जेनेवा में

(c) वाशिंगटन में

(d) सेनफ्रांसिस्को में


45. आधुनिक दल व्यवस्था का उद्भव प्रथमतः कहाँ हुआ ?

(a) यू एस ए

(b) फ्रांस

(c) इंग्लैण्ड

(d) बेल्जियम

Bihar Police Constable GK Objective Question 2022


Read More…..