Bihar Police GK Practice Set In Hindi : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police GK Free PDF Download में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police GK Previous Year Mock Test In Hindi || Mission24Update
Bihar Police GK Practice Set PDF Download : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police GK Mock Test in Hindi
Bihar Police GK Practice Set In Hindi
1. बिहार में कृषि के अन्तर्गत क्षेत्र है-
(A) 95 लाख हेक्टेयर
(B) 85 लाख हेक्टेयर
(C) 89 लाख हेक्टेयर
(D) 89.9 लाख हेक्टेयर
2. वैयक्तिक सत्याग्रह किसने आरम्भ किया ?
(A) विनोबा भावे
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) शौकत अली
3. किसकी दृष्टि में “क्रिप्स प्रस्ताव एक टूटते हुए बैंक के नाम एक उत्तर-दिनांकित चेक” (Post- dated cheque) था ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) मौलाना आजाद
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जयप्रकाश नारायण
4. ‘भारत छोड़ो आन्दोलन’ शुरू किया गया-
(A) 1940 ई० में
(B) 1941 ई० में
(C) 1942 ई० में
(D) 1945 ई० में
5. ‘फारवर्ड ब्लॉक’ की स्थापना किसने की ?
(A) सुभाषचन्द्र बोस
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) भगत सिंह
(D) बी. आर. अम्बेडकर
6. दांडी यात्रा की गई-
(A) 1932 ई० में
(B) 1931 ई० में
(C) 1929 ई० में
(D) 1930 ई० में
7. सच्चिदानन्द सिन्हा किसके साथ जुड़े थे ?
(A) भारत छोड़ो आन्दोलन
(B) दांडी मार्च
(C) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(D) इनमें से किसी के साथ नहीं
8. इनमें से कौन बिहार में किसान आन्दोलन के साथ जुड़े थे ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) सी.आर. दास
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) भगत सिंह
9. कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक हुई-
(A) दिल्ली में
(B) नासिक में
(C) पटना में
(D) लाहौर में
Bihar Police GK Practice Set PDF Download
10. ‘वन्दे मातरम्’ गीत लिखा था-
(A) जय प्रकाश नारायण
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) बिरसा मुण्डा
(D) इनमें से कोई नहीं
11. “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे मैं लेकर रहूँगा ” यह वक्तव्य किससे सम्बन्धितहै ?
(A) बिरसा मुण्डा
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) सच्चिदानन्द सिन्हा
(D) इनमें से किसी से नहीं
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी-
(A) ए. ओ. ह्यूम ने
(B) महात्मा गाँधी ने
(C) एनी बेसेन्ट ने
(D) लाला लाजपत राय ने
13. बंगाल का विभाजन हुआ-
(A) 1905 ई० में
(B) 1909 ई० में
(C) 1906 ई० में
(D) 1919 ई० में
14. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(A) दिल्ली में
(B) लाहौर में
(C) मुम्बई में
(D) पटना में
15. निम्नलिखित में से कौन उग्रपंथी नहीं था ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) मदनलाल
(C) ऊद्यम सिंह
(D) गोपालकृष्ण गोखले
16. महात्मा गाँधी दिसम्बर 1931 में खाली हाथ कहाँ से भारत लौटे थे ?
(A) लंदन
(B) मास्को
(C) वाशिंगटन
(D) टोकियो
17. गाँधी इरविन समझौते पर हस्ताक्षर हुए-
(A) 1931 ई० में
(B) 1935 ई० में
(C) 1942 ई० में
(D) 1919 ई० में
18. असहयोग आन्दोलन का आरम्भ किया गया-
(A) 1920 ई० में
(B) 1930 ई० में
(C) 1917 ई० में
(D) 1921 ई० में
19. राजेन्द्र प्रसाद कहाँ के रहनेवाले थे ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) बिहार
(C) मध्य प्रदेश
(D) इनमें से कोई नहीं
20. जयप्रकाश नारायण किस आन्दोलन से सम्बन्धित थे ?
(A) चम्पारण आन्दोलन
(B) असहयोग आन्दोलन
(C) वैयक्तिक सत्याग्रह आन्दोलन
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Bihar Police GK Mock Test in Hindi