Bihar Police GK Previous Year Online Test 2023

Bihar Police GK Previous Year Online Test 2023 : बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए फ्री ऑनलाइन टेस्ट यहां से दें

Bihar Police Exam Pattern GK & GS History Mock Test Practice Set PDF Download

Bihar Police GK Previous Year Online Test 2023  : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police GK online test in Hindi 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Question Paper 2023 || Mission24Update

 

Bihar Police Question Answer 2023 : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें || Bihar Police Constable GK Question Answer 2023


Bihar Police GK Previous Year Online Test 2023

1. 1946 ई. में ‘उद्देश्यों सम्बन्धी प्रस्ताव’ की रचना किसने की ?

(a) भीम राव अम्बेडकर

(b) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(c) वल्लभभाई पटेल

(d) जवाहरलाल नेहरू

Show Answer
(d) जवाहरलाल नेहरू


2. पृथक् निर्वाचन पद्धति की शुरूआत निम्न में से किसके द्वारा हुई ?

(a) भारतीय संवैधानिक सुधारों पर रिपोर्ट,1918

(b) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार

(c) मॉर्ले-मिंटो सुधार

(d) 1935 ई. का भारतीय शासन अधिनियम

Show Answer
(c) मॉर्ले-मिंटो सुधार 


3. ‘स्वतंत्रता या मृत्यु’ का नारा किसके द्वारा दिया गया ?

(a) फ्रांसीसी सेना

(b) अमरीकी सेना

(c) ब्रिटिश सेना

(d) जर्मन सेना

Show Answer
(b) अमरीकी सेना 


4. बोस्टन बंदरगाह पर 340 चाय के बॉक्सों को समुद्र में फेंका गया। इस घटना को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) लाल सागर

(b) ब्रिटिश कॉफी पार्टी

(c) बोस्टन टी पार्टी

(d) पर्ल हार्बर की घटना

Show Answer
(c) बोस्टन टी पार्टी 


5. अमेरिका, कनाडा, कनाडा, डेनमार्क, ब्रिटेन, पुर्तगाल, फ्रांस, बेल्जियम, हॉलैण्ड लक्जेमबर्ग, तुर्की और ग्रीस ने एक सैनिक सन्धि की, जिसे कहा जाता है ?

(a) सीटो

(b) नाटो

(c) बगदाद पैक्ट

(d) वर्साय पैक्ट

Show Answer
(b) नाटो 


6. राष्ट्र संघ के अस्थायी सदस्य थे :

(a) ब्रिटेन, भारत, चीन और फ्रांस

(b) फ्रांस, ब्रिटेन, इटली और जापान

(c) इटली, जर्मनी, ब्रिटेन और अमेरिका

(d) चीन, जापान, ब्रिटेन और रूस

Show Answer
(d) चीन, जापान, ब्रिटेन और रूस 

Bihar Police GK online test in Hindi 2023


7. प्रथम विश्व युद्ध का मुख्य कारण था :

(a) हंगरी को आस्ट्रिया से अलग कर दिया गया

(b) त्रिपक्षीय संधि

(c) जर्मनी की इच्छा

(d) इटली का दावा

Show Answer
(b) त्रिपक्षीय संधि 


8. पाषाण युग में काटने के लिए सामान्यतया प्रयुक्त उपकरण को कहा जाता था ?

(a) कुल्हाड़ी

(b) गँड़ासा

(c) चाकू

(d) कैची

Show Answer
(b) गँड़ासा 


9. गुप्त काल के प्रसिद्ध गणितज्ञ थे :

(a) कालिदास

(b) आर्यभट्ट

(c) वराहमिहिर

(d) विशाखादत्त

Show Answer
(b) आर्यभट्ट 


10.‘अलाई दरवाजा’ किसके शासनकाल में बना था ?

(a) फिरोजशाह तुगलक

(b) कुतुबुद्दीन ऐबक

(c) अलाउद्दीन खिलजी

(d) सैयद लोदी

Show Answer
(c) अलाउद्दीन खिलजी 


11. राजा राममोहन राय के द्वारा चलाया गया ‘सुधार आंदोलन’ था

(a) भक्ति आंदोलन

(b) सूफी आंदोलन

(c) आर्य समाज

(d) ब्रह्म समाज

Show Answer
(d) ब्रह्म समाज


12. ‘थियोसोफिकल सोसायटी ‘ की स्थापना किनके द्वारा की गई ?

(a) मैडम ब्लावत्सकी

(b) ऐनी बेसेंट

(c) गोविन्द रानाडे

(d) राम कृष्ण भंडारकर

Show Answer
(a) मैडम ब्लावत्सकी 

Bihar Police Question Paper 2023


13. ‘गदर पार्टी’ की स्थापना कहाँ हुई थी ?

(a) जर्मनी

(b) जापान

(c) कनाडा एवं यू. एस. ए.

(d) पंजाब

Show Answer
(c) कनाडा एवं यू. एस. ए. 


14.महात्मा गाँधी ने भारतवर्ष में पहला ‘सत्याग्रह’ कहाँ प्रारम्भ किया ?

(a) खेड़ा

(b) बारदोली

(c) अहमदाबाद

(d) चम्पारण

Show Answer
(d) चम्पारण 


15. असहयोग आंदोलन कब शुरू हुआ था ?

(a) 1918 में 

(b) 1919 में

(c) 1920 में

(d) 1921 में

Show Answer
(c) 1920 में 


16. इक्वाडोर का चिम्बोरेजी ज्वालामुखी निम्न में से किस श्रेणी में आता है ?

(a) शान्त

(b) सक्रिय 

(c) प्रसुप्त

(d) इनमें से कोई नहीं

Show Answer
(a) शान्त 


17. विषुवतीय रेखा क्षेत्र के सघन वन लाभदायक है :

(a) कृषि के लिए

(b) जड़ी-बूटी के लिए

(c) खनिज-पदा के लिए

(d) इमारती लकड़ी के लिए

Show Answer
(b) जड़ी-बूटी के लिए 


18. आप ग्लास हाउस में सब्जियाँ कहाँ उगाएँगे ?

(a) मरुस्थल 

(b) टैगा

(c) विषुवत् क्षेत्र

(d) टुण्ड्रा

Show Answer
(d) टुण्ड्रा 

Bihar Police Question Answer 2023


19. विषुवत् रेखा के समीप तापमान सबसे अधिक होता है, क्योंकि

(a) ताप छोटे क्षेत्र में केन्द्रित होता है।

(b) ताप बड़े क्षेत्र में केन्द्रित होता है

(c) विषुवत् रेखा (रज के समीप है

(d) विषुवत् रेखा र रज की तरफ झुका है

Show Answer
(c) विषुवत् रेखा (रज के समीप है 


20. आग्नेय शैल में निम्नलिखित कौन से तत्व नहीं पाए जाते हैं?

(a) मैग्मा के ठण्डे होने के कारण बने हैं

(b) इसे परतदार चट्टान भी कहते हैं

(c) सिल और डाइक पाए जाते हैं

(d) ग्रेनाइट ओर बेसाल्ट आग्नेय शैल के उदाहरण है

Show Answer
(b) इसे परतदार चट्टान भी कहते हैं  


21. इण्डियन कॉपर कॉर्पोरेशन कहाँ स्थित है ?

(a) माटीगाड़ा 

(b) राजदोह

(c) घाटशिला

(d) मैसागोड़ा

Show Answer
(c) घाटशिला 


22. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक ‘विषम जलवायु प्रकार’ के लिए मुख्यतः उत्तरदायी है ?

(a) धरातल से ऊँचाई

(b) महासागरीय धाराएँ

(c) सागर से दूरी

(d) अक्षांश

Show Answer
(c) सागर से दूरी 


23. जनगणना 2001 के अनुसार निम्न में से किस राज्य में महिला साक्षरता प्रतिशत सर्वाधिक है ?

(a) महाराष्ट्र

(b) पश्चिम बंगाल 

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Show Answer
(d) केरल 


24. लिग्नाइट किस प्रकार का कोयला है ? 

(a) उत्तम कोटि

(b) सामान्य प्रकार

(c) मध्य प्रकार

(d) निम्न स्तर

Show Answer
(d) निम्न स्तर 


25. गेहूँ किस जलवायु की फसल है ?

(a) शीत जलवायु

(b) शुष्क जलवायु

(c) आर्द्र जलवायु

(d) शीतोष्ण जलवायु

Show Answer
(d) शीतोष्ण जलवायु 

Bihar Police Constable GK Question Answer 2023


Note : – दोस्तों सभी उम्मीदवार से उम्मीद करता हूं कि यह सभी प्रश्न 2010 से लेकर 2022 तक के सभी प्रश्न का ऑनलाइन टेस्ट के माध्यम से आप सभी लोग देख सकते हैं और परीक्षा से एक महीना पहले आप सभी को पीडीएफ दिया जाएगा तो आप सभी लोग टेलीग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं

Telegram Group Join Click Here 
WhatsApp Group Join Click Here

 

All Competitive History Important Question Paper || Indian History Questions and Answers PDF Download

Bihar Police Gk VVI Online Test 2023 || CSBC Police Constable Question Paper 2023

Bihar Police Constable GK Online Test 2023: बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए Previous Year GK ,Mock Test in Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *