Bihar Police GS Practice Set In Hindi 2022-23

Bihar Police GS Practice Set In Hindi 2022-23 | Bihar Police New Vecancy GS Practice Set 2022-23

Bihar Police GS Practice Set In Hindi 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police vacancy 2022 GS Question Answer दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police vacancy 2022 General Science Question Paper  में देने वाले है तो आप Bihar Police New Vecancy GS Practice Set 2022-23  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | Bihar Police 20222


Bihar Police GS Practice Set In Hindi 2022-23

1. रासायनिक रूप से इन्सुलिन है –

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) पेप्टाइड

(C) न्यूक्लियोसाइड

(D) ऑलिंगोसैकेराइड

Answer ⇒(B) पेप्टाइड

2. अपमार्जक बनाने के लिए आमतौर से प्रयोग किया जाने वाला ऐल्कोहॉल है –

(A) ऐथेनॉल

(B) लॉरिक ऐल्कोहॉल

(C) मेथिल ऐल्कोहॅल

(D) डीकैनॉल

Answer ⇒(B) लॉरिक ऐल्कोहॉल

3. शर्करा के शाधन में प्रयुक्त विरंजक निम्न है –

(A) बोनब्लैक (Boneblack)

(B) क्लोरीन जल

(C) हाइड्रोजन परऑक्साइड

(D) सल्फर डाई ऑक्साइड

Answer ⇒(A) बोनब्लैक (Boneblack)

4. दियासलाई तथा आतिशबाजी के सामान बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है –

(A) कालतार

(B) लाल फॉस्फोरस

(C) चारकोल

(D) कोक

Answer ⇒(A) कालतार

5. पदार्थ जिनका उपयोग जल को मृदु करने के लिए किया जाता है।

(A) जिओआइट्स

(B) क्वार्टज

(C) एसवेस्टस

(D) जिप्सम

Answer ⇒(A) जिओआइट्स

6. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम है

(A) NO

(B) N2O3

(C) N2O

(D) N2O5

Answer ⇒(A) NO

7. पहला कृत्रिम रूप से संश्लेषित कार्बनिक यौगिक –

(A) ग्लूकोज

(B) मेथेन

(C) बेंजीन

(D) यूरिया

Answer ⇒(D) यूरिया

8. घेंघा रोग निम्नलिखित की कमी से होता है –

(A) कैल्शियम

(B) लोहा

(C) फास्फोरस

(D) आयोडीन

Answer ⇒(D) आयोडीन

9. ‘कोकीन’ को पृथक किया जाता है –

(A) अफीम से

(B) कोक से

(C) राऊवॉफीया से

(D) काली मिर्च से

Answer ⇒(B) कोक से

Bihar Police vacancy 2022 GS Question Answer 

10. मारफीन है: –

(A) एक टपन

(B) एक फ्लेवोनॉयड

(C) एक एल्केलॉयड

(D) एक टैनीन

Answer ⇒(C) एक एल्केलॉयड

11. किस प्रक्रम से समुद्र से सामान्य लवण प्राप्त किया जाता है –

(A) उर्ध्वपातन

(B) वाष्पीकरण

(C) क्रिस्टलन

(D) निस्पंदन

Answer ⇒(B) वाष्पीकरण

12. कपड़े धोने वाला सोडा क्या है –

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट

(C) सोडियम बाइकार्बोनेट

(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Answer ⇒(B) हाइड्रेटेड सोडियम कार्बोनेट

13. रासायनिक तौर पर हीरा क्या है

(A) धातु कार्बोनेटों का मिश्रण

(B) शुद्ध कार्बन

(C) रेत का शुद्ध रूप

(D) कैल्शियम और मैग्नीशियम फॉस्फेट का मिश्रण

Answer ⇒(B) शुद्ध कार्बन

14. सिरका की प्रकृति अम्लीय है क्योंकि इसमें होता है

(A) सिट्रिक अम्ल

(B) सल्फ्यूरिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) एसीटिक अम्ल

Answer ⇒(D) एसीटिक अम्ल

[adinserter block=”1″]

15. शर्करा के किण्वन के दौरान बनने वाला मुख्य यौगिक है

(A) मेथिल ऐल्कोहॉल

(B) एथिल ऐल्कोहॉल –

(C) ऐसीटिक अम्ल

(D) एथिलीन

Answer ⇒(B) एथिल ऐल्कोहॉल 

16. निम्नलिखित तत्व से सर्वाधिक यौगिक बनते है

(A) हाइड्रोजन

(B) कार्बन

(C) ऑक्सीजन

(D) नाइट्रोजन

Answer ⇒(B) कार्बन

17. प्राकृतिक रबर निम्नलिखित का बहुलक है

(A) एथिलीन

(B) विनाइल क्लोराइड

(C) आइसोप्रीन

(D) ऐसीटिलीन

Answer ⇒(C) आइसोप्रीन

18. हाइड्रोजन से सबसे अधिक यौगिक बनाने वाला तत्व है.

(A) ऑक्सीजन

(B) सिलिकॉन

(C) कार्बन

(D) बोरॉन

Answer ⇒(C) कार्बन

19. सागर जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला पदार्थ है –

(A) पोटैशियम क्लोराइड

(B) सोडियम क्लोराइड

(C) रेव

(D) कैल्शियम कार्बोनेट

Answer ⇒(B) सोडियम क्लोराइड

Bihar Police vacancy 2022 General Science Question Paper

20. रासायनिक रूप से गन्ने की शर्करा –

(A) लेक्टोज है

(B) ग्लूकोज है

(C) सुक्रोज है

(D) फ्रक्टोज है

Answer ⇒(C) सुक्रोज है

21. दूध निम्नलिखित का उदाहरण है –

(A) निलंबन ( Suspension)

(B) जेल (Gel)

(C) पायस (Emulsion )

(D) झाग (Foam)

Answer ⇒(C) पायस (Emulsion )

22. कपूर का आसानी से शोधन करने का प्रक्रम है

(A) ऊर्ध्वपातन

(B) आसवन

(C) क्रिस्टलन

(D) अवसादन

Answer ⇒(A) ऊर्ध्वपातन

23. प्राथमिक सोने की शुद्धता है –

(A) 32 कैरेट

(B) 24 क्वार्ट्ज

(C) 24 कैरेट

(D) 22 कैरेट

Answer ⇒(C) 24 कैरेट

24. नदियों का जल वर्षा के जल से कठोर होता है, क्योंकि –

(A) यह हमेशा बहता रहता है

(B) यह वायुमंडल में खुला रहता है

(C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते है

(D) इसमें सोडियम क्लोराइड होता है

Answer ⇒(C) इनमें कैल्सियम और मैग्नीशियम के लवण होते है

25. एन्जाइम निम्नलिखित के बने होते है –

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) ऐमीनो अम्ल

(C) न्यूक्लीक अम्ल

(D) वसा अम्ल

Answer ⇒(B) ऐमीनो अम्ल

26. जल में वाशिंग सोडा का घोल कहलाता है

(A) क्षारीय

(B) उदासीन

(C) अम्लीय

(D) विरंजक

Answer ⇒(A) क्षारीय

27. पन्ना निर्मित होता है

(A) एल्युमिनियम से

(B) क्रोमियम से

(C) बेरिलीयम से

(D) मैग्नीशियम से

Answer ⇒(C) बेरिलीयम से

28. रेफ्रीजरेटर में प्रशीतलक का काम करने वाला द्रव है –

(A) द्रवीय कार्बन डाई ऑक्साइड

(B) द्रवीय नाइट्रोजन

(C) द्रवीय अमोनिया

(D) अतिशीतल जल

Answer ⇒(C) द्रवीय अमोनिया

29. सभी अम्लों में निम्नलिखित तत्त्व अनिवार्य रूप से होता है –

(A) ऑक्सीजन

(B) क्लोरीन

(C) सल्फर (गंधक)

(D) हाइड्रोजन

Answer ⇒(D) हाइड्रोजन

General Science Bihar Police New Vecancy 2022-23

30. डी० डी० टी० उस रसायन का नाम है, जो निम्नलिखित की तरह उपयोग किया जाता है 

(A) प्रतिरोधी

(B) कीटनाशक

(C) प्रतिजैविक

(D) उर्वरक

Answer ⇒(B) कीटनाशक

[adinserter block=”1″]

31. गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है

(A) नाइट्रोजन

(B) हाइड्रोजन

(C) हीलियम

(D) वायु

Answer ⇒(C) हीलियम

32. – ‘डी० एन० ए० ‘ होती है.

(A) ग्लूकोज

(B) सूक्रोज

(C) फ्रक्टोज

(D) डीऑक्सीराइबोज

Answer ⇒(D) डीऑक्सीराइबोज

33. चाय तथा कॉफी का मुख्य क्रियाशील घटक है –

(A) निकोटिन

(B) क्लोरोफिल

(C) कैफीन

(D) एस्पिरिन

Answer ⇒(C) कैफीन

34. पेंसिल ‘लेड’ निम्नलिखित से बना होता है

(A) ग्रेफाइट

(B) काष्ठ कोयला

(C) लेड ऑक्साइड

(D) काजल

Answer ⇒(A) ग्रेफाइट

35. किसी भी तंत्र से जल के निष्कासन के प्रक्रम को कहते है

(A) ऑक्सीकरण

(B) अपचयन

(C) निर्जलीकरण

(D) वाष्पीकरण

Answer ⇒(C) निर्जलीकरण

36. लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है –

(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(B) सल्फर डाई ऑक्साइड

(C) कार्बन डाई ऑक्साइड

(D) मेथेन

Answer ⇒(A) कार्बन मोनो ऑक्साइड

Bihar Police GS Question Download 2022-23