Bihar Police GK Practice Set Pdf Download 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police GK VVI Objective Question 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Gk In Hindi 2023 || Mission24Update
Bihar Police GK In Hindi 2023 Pdf Download : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें || Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023
Bihar Police GK Practice Set Pdf Download 2023
1. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्ताव पास किया, वर्ष-
(A) 1907 में
(B) 1917 में
(C) 1930 में
(D) 1942 में
2. आजाद हिन्द सरकार के निर्माण की घोषणा की गई-
(A) 26 जनवरी, 1930 को
(B) 8 अगस्त, 1942 को
(C) 21 अक्टूबर 1943 को
(D) 18 फरवरी, 1946 को
3. चम्पारण आन्दोलन से कौन सम्बन्धित नहीं था ?
(A) राजेन्द्र प्रसाद
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा
(C) जे. बी. कृपलानी
(D) जय प्रकाश नारायण
4. स्वामी सहजानन्द का सम्बन्ध था-
(A) बिहार के जनजातीय आन्दोलनों के साथ
(B) बिहार के जातीय आन्दोलनों के साथ
(C) बिहार के किसान आन्दोलनों के साथ
(D) बिहार के मजदूर आन्दोलनों के साथ
5. बेगूसराय में चौकीदारी कर के विरुद्ध आन्दोलन एक हिस्सा था-
(A) असहयोग आन्दोलन का
(B) सविनय अवज्ञा आन्दोलन का
(C) भारत छोड़ो आन्दोलन का
(D) खिलाफत आन्दोलन का
6. गौरक्षा के मुद्दे पर बिहार के शाहाबाद, गया एवं पटना जिलों में भयानक हिन्दू-मुस्लिम दंगे हुए, वर्ष-
(A)1917 में
(B) 1919 में
(C) 1939 में
(D) 1946 में
7.1908 के छोटानागपुर काश्त अधिनियम ने रोक लगाई-
(A) वन उत्पादन के स्वतन्त्र उपयोग पर
(B) वनों को जलाने पर
(C) बैठ बेगारी पर
(D) खूंटकट्टी भूमि व्यवस्था पर
8. “हम बहुत बड़ी भूल करेंगे यदि हम बिहार की जनता और उनके मंत्रिमंडल को लीग के नेताओं के हिंसक व असभ्य आक्रमणों के आगे अरक्षित छोड़ देंगे।” वर्ष 1946 में यह बात किसने कही ?
(A) महात्मा गांधी ने
(B) जवाहरलाल नेहरू ने
(C) राजेन्द्र प्रसाद ने
(D) सरदार पटेल ने
Bihar Police GK Practice Set Pdf 2023
9. कांगेस सोशलिस्ट पार्टी की पहली बैठक पटना में हुई, वर्ष-
(A) 1921 में
(B) 1934 में
(C) 1937 में
(D) 1939 में
10. बिहार में अलग प्रान्त के लिए आन्दोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रान्त का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किया था-
(A) सच्चिदानन्द सिन्हा ने
(B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
(C) जे. बी. कृपलानी ने
(D) बिरसा मुण्डा ने
11. ग्रह जिसका कोई उपग्रह नहीं है, वह है-
(A) मंगल
(B) बुध
(C) नेप्च्यून
(D) प्लूटो
12. गल्फ स्ट्रीम है-
(A) खाड़ी में एक नदी
(B) एक महासागरीय धारा
(C) जेट स्ट्रीम का दूसरा नाम
(D) एक धरातलीय हवा
13. विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश है-
(A) भारत
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
14. जोहान्सवर्ग विख्यात है-
(A) स्वर्ण – खनन हेतु
(B) टिन – खनन हेतु
(C) अभ्रक – खनन हेतु
(D) लौह – अयस्क खनन हेतु
15. पिग्मीज निवासी हैं-
(A) अफ्रीका के
(B) एशिया के
(C) आस्ट्रेलिया के
(D) दक्षिणी अमेरिका के
Bihar Police GK Online Set 2023
16. भारत की सर्वोच्च पर्वत चोटी है-
(A) माउण्ट एवरेस्ट
(B) कंचनजंगा
(C) गॉडविन ऑस्टिन
(D) नंगा पर्वत
17. शिवालिक श्रेणी का निर्माण हुआ-
(A) इयोजोइक में
(B) पैल्योजोइक में
(C) मेसोजोइक में
(D) कैनोजोइक में
18. ‘रेगुर’ नाम है-
(A) लाल मिट्टी का
(B) काली मिट्टी का
(C) कछारी मिट्टी का
(D) लैटेराइट मिट्टी का
19. दिल्ली है-
(A) एक राज्य
(B) एक केन्द्रशासित प्रदेश
(C) एक स्वायत्तशासी परिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
20. कावेरी जल विवाद है-
(A) आन्ध्र प्रदेश एवं तमिलनाडु का
(B) आन्ध्र प्रदेश एवं कर्नाटक का
(C) कर्नाटक एवं तमिलनाडु का
(D) तमिलनाडु एवं पांडिचेरी का
21. निम्नलिखित में से सबसे बड़ा एकल साधन कौन-सा है, जिसमें भारत में राजस्व कर से सरकार को आय होती है ?
(A) उत्पाद शुल्क
(B) सीमा शुल्क
(C) व्यक्तिगत आय कर
(D) निर्गमित कर
22. निम्नलिखित में से कौन-सा केन्द्रीय सरकार का कर नहीं है ?
(A) आयकर
(B) भूमि राजस्व
(C) सीमा शुल्क
(D) उत्पाद शुल्क
23. भारत से निर्यात होनेवाली सबसे महत्त्वपूर्ण वस्तु है-
(A) चमड़े का सामान
(B) कपड़े
(C) चाय
(D) चावल
24. भारतीय रिजर्व बैंक ने भारत के विदेशी व्यापार में धन लगाने में मदद की-
(A) नाबार्ड (NABARD) के द्वारा
(B) एक्जिम बैंक के द्वारा
(C) आई. डी. बी. आई के द्वारा
(D) स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना की थी-
(A) ए. ओ. ह्यूम ने
(B) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने
(C) डब्ल्यू.सी. बनर्जी ने
(D) एनी बेसेण्ट ने
Bihar Police ka GK GS Question Exam 2023
Read More…