Bihar Police Science Objective Question Paper

Bihar Police Science Objective Question Paper | Bihar Police Exam Science important Question Answer

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Bihar Police Science Objective Question Paper : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Science Online Test in Hindi परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police Science ka Most VVi Question Answer

Bihar Police Exam Science important Question Answer : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police Science PDF Download in Hindi | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023Click Here

Bihar Police Science Objective Question Paper

1. परमाणु बम का विकास किसने किया.

【a】 बर्नर वॉन बीन ने

【b】 एडवर्ड टेलर ने

【c】 सैमुएल कोहेन ने

【d】जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर  ने

View Answer
  जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर  


2. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान समिति के प्रथम अध्यक्ष कौन थे

【a】 विक्रम साराभाई

【b】 मेघनाद साहा

【c】 सी. वी. रमन

【d】 अब्दुल कलाम

View Answer
  विक्रम साराभाई


3. द्रव का घनत्व अधिक होने पर पृष्ठ तनाव –

【a】 बढ़ जाता है 

【b】 घट जाता है

【c】 अपरिवर्तित रहता है

【d】 इनमें से कोई नहीं

View Answer
  【a】 बढ़ जाता है 


4. हीमोफीलिया एक आनुवंशिक रोग है, जिसका परिणाम है

【a】 अंधापन

【b】 हीमोग्लोबीन की कमी 

【c】 स्यूमेटिज्म

【d】 रक्त का नहीं जमना

View Answer
  【d】 रक्त का नहीं जमना


5. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है

【a】 अंगुलियों

【b】 मस्तिष्क

【c】 छाती

【d】 कशेरूकाएँ

View Answer
  【a】 अंगुलियों


6. ट्रांसफार्मर प्रयोग में आते हैं

【a】 केवल D. C. परिपथ में

【b】 केवल A. C. परिपथ में

【c】 दोनों A. C. और D.C. परिपथ में

【d】 एकीकृत परिपथ में

View Answer
  【b】 केवल A. C. परिपथ में


7. संश्लेषित रेशा है

【a】 रेयॉन

【b】 रेशम

【c】 सेलूलोस

【d】 ऊन

View Answer
  【a】 रेयॉन


8. धोवन सोडा (वासिंग सोडा) का रासायनिक नाम क्या है?

【a】 सोडियम बाइकार्बोनेट

【b】 सोडियम हाइड्रॉक्साइड

【c】 सोडियम कार्बोनेट

【d】 सोडियम क्लोराइट

View Answer
  【c】 सोडियम कार्बोनेट


9. हजामत बनाने के लिए किस दर्पण का व्यवहार किया जाता है-

【a】 उत्तल दर्पण

【b】 अवतल दर्पण

【c】 समतल दर्पण

【d】 गोलीय दर्पण

View Answer
  【b】 अवतल दर्पण


बिहार पुलिस साइंस ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023

10. ‘केन्द्रीय औषधी अनुसंधान संस्थान कहाँ अवस्थित है .

【a】 लखनऊ

【b】 गुडगाँव

【c】 खडगवासला

【d】 मुम्बई

View Answer
  【a】 लखनऊ


11. अण्डे के किस भाग में प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है –

【a】 योक

【b】 सेल

【c】 ऐल्ब्यूमिन

【d】 इनमें से कोई नहीं

View Answer
  【a】 योक


12. केल्विन पैमाने के किस बिन्दु पर जल उबलता है?

【a】 737 K

【b】 373 K

【c】 210K

【d】 100K

View Answer
  【b】 373 K


13. रेडियम प्राप्त किया जाता है। 1

【a】 लाइम स्टोन से

【b】 हेमेटाइट से

【c】 पीच ब्लेण्ड से

【d】 रनटाइल से

View Answer
  【c】 पीच ब्लेण्ड से


14. पिट्यूटरी ग्रंथि स्थित होती है.

【a】 मस्तिष्क में

【b】 ग्रीवा में

【c】 जननांगों में

【d】 अग्न्याशय में

View Answer
  【a】 मस्तिष्क में


15. सोडियम का प्रतीक है –

【a】 S 

【b】 So

【c】 Na

【d】 Sn

View Answer
  【c】 Na


16. दूध में उपस्थित प्रोटीन है

【a】 थायमोन

【b】 कैसीन

【c】 इनसुलिन

【d】 ऐल्ब्यूमिन

View Answer
  【b】 कैसीन


17. दाब बढ़ने पर जल का कवथनांक-

【a】 बढता है 

【b】 घटता है

【c】 पहले बढ़ता है फिर घटता है।

【d】 अपरिवर्तित है

View Answer
  【a】 बढता है 


18. सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह है

【a】 नेबुला

【b】 डिमोस

【c】 टाइटन

【d】 सायरस

View Answer
  【b】 डिमोस


19. रक्त को जमाने में कौन-सा प्रोटीन उपयोग में आता है –

【a】 फाइब्रिनोजेन

【b】 राइजोबियम लेग्यूमिनोसरम

【c】 स्टेफाइलो कक्कस

【d】 नोनोक्सारलोन

View Answer
  【a】 फाइब्रिनोजेन


Bihar Police Exam Science important Question Answer

20. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप कितना होता है।

【a】 98.6°F

【b】 36.9°F

【c】 97.6°F

【d】 98.9°F

View Answer
  【a】 98.6°F


21. रेडियो एक्टीविटी की खोज किसने की थी-

(a) जोसेफ प्रिस्टले 

(b) आर्यभट्ट

(c) मैडम क्यूरी

(d) हेनरी बेकुरल

View Answer
  (d) हेनरी बेकुरल


22. पेनिसीलीन की खोज किसने की थी?

(a) ट्रेजर

(b) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग 

(c) वैक्समेन

(d) लुईस पाश्वर

View Answer
  (b) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग 


23. पारे को जब एक बर्तन में रखा जाता है, तो मेनिस्कस होता है –

(a) अवतल

(b) उत्तल

(c) समतल

(d) कोई नहीं

View Answer
  (b) उत्तल


24. एक्यूपंचर क्या है-

(a) ह्रदय का एक रोग

(b) ट्यूब और टायर की सफाई

(c) सूइयों के माध्यम से उपचार

(d) एक उपज संवर्धन

View Answer
  (c) सूइयों के माध्यम से उपचार


25. नेत्र गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है-

(a) 4 मांशपेशियों के 

(b) 6 मांशपेशियों के

(c) 8 मांशपेशियों के

(d) 10 मांशपेशियों के

View Answer
  (b) 6 मांशपेशियों के


26. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते है

(a) एस्ट्रोमीटर 

(b) क्रेस्कोग्राफ

(c) एक्टिओमीटर

(d) बैरोमीटर

View Answer
  (c) एक्टिओमीटर


27. काँच पर लिखने के लिए किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है

(a) सल्फ्यूरिक अम्ल

(b) हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल

(c) नाइट्रिक अम्ल

(d) हाइड्रोजन क्लोराइड

View Answer
  (b) हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल


28. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है –

(a) रेटिनॉल

(b) एस्कार्बिक एसिड

(c) कैल्सिफेरॉल

(d) टेकोफेरॉल

View Answer
  (b) एस्कार्बिक एसिड


29. द्रव का आपेक्षिक घनत्व मापा जाता है –

(a) हाइग्रोमीटर से 

(b) हाइड्रोमीटर से

(c) रेनगेज से

(d) ओडोमीटर से

View Answer
  (b) हाइड्रोमीटर से


Bihar Police Science ka Most VVi Question Answer

30. ‘केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान’ कहाँ अवस्थित है –

(a) शिमला

(b) गुडगाँव

(c) कटक

(d) मुम्बई

View Answer
  (c) कटक


31. मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त होती है

(a) प्रोटीन से 

(b) वसा से

(c) विटामिन से

(d) कार्बोहाइड्रेट से

View Answer
  (d) कार्बोहाइड्रेट से


32. जल का क्वथांक डिग्री सेंटीग्रेड में कितना होता है –

(a) 99°C 

(b) 100°C

(c) 101°C

(d) 102°C

View Answer
  (b) 100°C


33. निम्न में किसका प्रयोग दर्पण को चमक देने के लिए होता है. –

(a) सिल्वर नाइट्रेट

(b) जिंक नाइट्रेट

(c) सिल्वर ऑक्साइट

(d) पीचब्लेड

View Answer
  (a) सिल्वर नाइट्रेट


34. बायोगैस में मुख्यतः होती है-

(a) कार्बन डाइऑक्साइड एवं हाइड्रोजन

(b) हाइड्रोजन एवं मेथेन

(c) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन

(d) हाईड्रोजन एवं ऑक्सीजन

View Answer
  (c) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मेथेन


35. निम्न में से कौन रासायनिक उर्वरक नहीं है ?

(a) यूरिया

(b) सोडियम सल्फेट

(c) सुपर फॉस्फेट

(d) पोटैशियम नाइट्रेट

View Answer
  (b) सोडियम सल्फेट


36. जहरीले पदार्थों को कहा जाता है –

(a) टॉक्सिन

(b) पैरासाइट्स

(c) पैथोजेन्स

(d) स्टाइमुलेंट्स

View Answer
  (a) टॉक्सिन


37. वेन्चुरीमीटर से ज्ञात करते है

(a) जल का पृष्ठ तनाव

(b) जल का घनत्व

(c) जल का घनत्व

(d) जल के प्रवाह की दर

View Answer
  (d) जल के प्रवाह की दर


38. क्षुद्रग्रह स्थित होता है –

(a) बुध और शुक्र के बीच

(b) मंगल एवं बृहस्पति के बीच

(c) मंगल एवं बुध के बीच

(d) बुध एवं बृहस्पति के बीच

View Answer
  (b) मंगल एवं बृहस्पति के बीच


39. शरीर में हीमोग्लोबीन का कार्य है

(a) ऑक्सीजन का परिवाहन

(b) जीवाणु का नाश

(c) रक्तालपता का निवारण

(d) लौह का उपयोजन

View Answer
  (a) ऑक्सीजन का परिवाहन


40. मानव शरीर को कितने निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है।

(a) 14 ग्राम

(b) 15 ग्राम

(c) 18 ग्राम

(d) 19 ग्राम

View Answer
  (b) 15 ग्राम

Bihar Police Science PDF Download in Hindi 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *