SSC GD New Vacancy Science Question Paper 2022-23

SSC GD New Vacancy Science Question Paper 2022-23 | SSC GD Science PDF in Hindi 2022-23

SSC GD New Vacancy Science Question Paper 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Science PDF in Hindi 2022-23  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Science Important Question Answer 2022  में देने वाले है तो आप SSC GD GS Important Question Answer 2022 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD | SSC GD Science PDF in Hindi 2022-23


SSC GD New Vacancy Science Question Paper 2022-23

1. पारसेक (Parsec) इकाई है –

(A) दूरी की

(B) समय की

(C) प्रकाश की चमक की

(D) चुम्बकीय बल की


2. अदिश राशि है –

(A) ऊर्जा

(B) बल आघूर्ण

(C) संवेग

(D) उपर्युक्त सभी


3. निम्नलिखित में सदिश राशि है –

(A) वेग

(B) द्रव्यमान

(C) समय

(D) लम्बाई


4. पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है –

(A) वेग

(B) त्वरण

(C) द्रव्यमान

(D) बल


5. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारंभ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है:

(A) जड़त्व आघूर्ण

(B) द्रव्यमान का संरक्षण नियम

(C) विराम का जड़त्व

(D) गति का तीसरा नियम


6. बल गुणनफल है –

(A) द्रव्यमान और वेग का

(B) द्रव्यमान और त्वरण का

(C) भार और वेग का

(D) भार और त्वरण का


7. शरीर का वजन –

(A) पृथ्वी की सतह पर सभी जगह एक समान होता है

(B) ध्रुवों पर अधिकतम होता है

(C) विषुवत् रेखा पर अधिकतम होता है।

(D) मैदानों के तुलना में पहाड़ियों पर अधिक होता है।


8.किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा –

(A) 6000 N

(B) 60 N

(C) 1000 N

(D) 100 N


9. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र ‘तुलना तल पर अधिक ऊँची छलांग लगा सकता है,क्योंकि –

(A) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है।

(B) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है

(C) चन्द्र तल पर गुरूत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में कम है

(D) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है


10. जड़त्व आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है –

(A) बल

(B) टॉर्क

(C) कार्य

(D) कोणीय संवेग


11. समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है.

(A) 1/9

(B) 1/10

(C) 1/6

(D) 1/4


12. साबुन के बुलबुले के अन्दर का दाब –

(A) वायुमण्डलीय दाब से अधिक होता है।

(B) वायुमण्डलीय दाब से कम होता है।

(C) वायुमण्डलीय दाब के बराबर होता है

(D) वायुमण्डलीय दाब का आधा होता है


13. निम्नलिखित में से किसमें गतिज ऊर्जा नहीं है –

(A) चली हुई गोली

(B) बहता हुआ पानी

(C) चलता हथौड़ा

(D) खींचा हुआ धनुष


14. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है –

(A) अपकेन्द्रीय बल

(B) अभिकेन्द्रीय बल

(C) उपकेन्द्रीय बल

(D) बाह्य बल


SSC GD New Vacancy Science PDF in Hindi 2022-23

15. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही हो –

(A) त्वरण के साथ ऊपर

(B) त्वरण के साथ नीचे

(C) समान गति के साथ ऊपर

(D) समान गति से नीचे


16. पृथ्वी के गुरूत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है

(A) 1/5

(B) 1/4

(C) 1/6

(D) 1/8


17. लोलक के कालावधि (Time Period) –

(A) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है

(B) लंबाई के ऊपर निर्भर करता है।

(C) समय के ऊपर निर्भर करता है

(D) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है।


18. पार्श्व विकृति तथा अनुदैर्ध्य विकृति के अनुपात को कहते है –

(A) प्वासो अनुपात

(B) आयतन प्रत्यास्थता गुणांक

(C) दृढ़ता गुणांक

(D) यंग प्रत्यास्थता गुणांक


19. तेल दीप की बत्ती में तेल………… के कारण ऊपर उठता है।

(A) दाब अन्तर

(B) केशिका क्रिया

(C) तेल की निम्न श्यानता

(D) गुरूत्वीय बल


20. महान् वैज्ञानिक आर्किमिडीज संबंधित है

(A) ब्रिटेन से

(B) जर्मनी से

(C) सं०रा० अ० से

(D) ग्रीस से


21. अवश्रव्य तरंगों की आवृति होती है।

(A) 20 Hz से कम

(B) 20 Hz से अधिक

(C) 20,000 Hz से अधिक

(D) 20 Hz से 20,000 Hz


22. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है –

(A) 20 Hz से 20,000 Hz

(B) 0.5 Hz से 5Hz.

(C) 1 Hz से 10 Hz.

(D) 20,000 से 40,000 Hz


23. सोनार (Sonar ) अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है –

(A) अंतरिक्ष यात्रियों द्वारा

(B) डॉक्टरों द्वारा

(C) इन्जीनियरों द्वारा

(D) नौसंचालकों द्वारा


24. किसी ध्वनि स्रोत की आवृति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते है

(A) रमण प्रभाव

(B) डॉप्लर प्रभाव

(C) क्राम्पटन प्रभाव

(D) प्रकाश-विद्युत प्रभाव


25. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है –

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) प्रकीर्णन


26. निम्नलिखित द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है –

(A) पारा

(B) पानी

(C) ईथर

(D) बेंजीन


27. किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है –

(A) वाष्पीकरण

(B) संघनन

(C) हिमीकरण

(D) इनमें से कोई नहीं


28. पहाड़ों पर पानी निम्नलिखित तापमान पर उबलने लगता है

(A) 100°C से कम

(B) 100°C से अधिक

(C) 100°C

(D) इनमें से कोई नहीं


29. भाप से हाथ अधिक जलता है, अपेक्षाकृत उबलते जल से क्योंकि

(A) भाप में गुप्त ऊष्मा होती है

(B) भाप शरीर के भीतर घुस जाती है।

(C) भाप की अधिक मारक क्षमता होती है

(D) भाप हल्की होती है


30. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है।

(A) परावर्तन

(B) न्यूटन का गति नियम

(C) अपवर्त्तन

(D) उत्प्लावन


31. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है –

(A) हीरे से काँच में

(B) जल से कौंच में

(C) वायु से जल में

(D) वायु से काँच में

SSC GD Science PDF in Hindi 2022-23


इसे भी पढ़ें….