Bihar Police Upcoming Science Question and Answer 2022-23 :- Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Upcoming Vacancy Science Question Paper 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar constable General science Question Paper 2022-23 में देने वाले है तो आप Bihar Police Exam Upcoming Science Question Paper 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद। Bihar Police Recruitment
Bihar Police Upcoming Science Question and Answer 2022-23
1. असत्य फल (False Fruit) उत्पन्न होता है –
(A) पुष्पक्रम से
(B) अंडप से
(C) अंडाशय से
(D) बीजाण्ड से
2. सत्य फल (True Fruit) उत्पन्न होता है
(A) परागकोश से
(B) अण्डाशय से
(C) अंडप से
(D) बीजाण्ड से
3. कॉर्निया मानव शरीर के किस अंग का भाग है
(A) हृदय
(B) वृक्क (गुर्दा )
(C) नेत्र
(D) कान
4. घेंघा रोग किसकी कमी से होता है –
(A) आयोडीन
(B) विटामिन A
(C) विटामिन B
(D) विटामिन C
5. नेत्रदान में दाता के आँख का कौन-सा भाग प्रत्यारोपित किया जाता है –
(A) कॉर्निया
(B) लेंस
(C) रेटिना
(D) पूरी आँख
6. किस मानव अंग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रॉल उत्पादित होता है
(A) यकृत (Liver)
(B) अमाशय (Stomatch)
(C) अग्न्याशय (Fancreas)
(D) पिताशय (Gall Bladar)
7. ‘अप्थाल्मिक संबंधित है –
(A) नाक से
(B) मुँह से
(C) जीभ से
(D) आँख से
8. मशरूम से बहुतायत में मिलता है
(A) प्रोटीन
(B) खनिज
(C) कार्बोहाइड्रेट्स
(D) इनमें से कोई नहीं
9. अधिकत्तम शाकाहारी प्रोटीन पाये जाते है –
(A) अनाजों से
(B) दालों से
(C) सब्जियों से
(D) दूध से
10. तम्बाकू में पाया जाने वाला रसायन है।
(A) मार्फिन
(B) निकोटीन
(C) हेरोइन
(D) क्वीनीन
11. कौन-सा विटामिन यकृत में संचित कियाजा सकता है।
(A) विटामिन – A
(B) विटामिन-B
(C) विटामिन-C
(D) विटामिन-D
12. मानव शरीर के किस अंग में हड्डियों की संख्या सर्वाधिक है
(A) अंगुलियों
(B) मस्तिष्क
(C) छाती
(D) कशेरूकाएँ
13. नेत्र गोलक किस सेट द्वारा चालित होता है –
(A) 4 मांशपेशियों के
(B) 6 मांसपेशियों के
(C) 8 मांसपेशियों के
(D) 10 मांसपेशियों के
14. ‘क्वाशियोरकर तथा मरासमस’ बीमारी किसकी कमी के कारण होता है
(A) कैलोरी
(B) क्लोरीन
(C) प्रोटीन
(D) फास्फोरस
[adinserter block=”1″]
15. ‘Diabetes’ (मधुमेह) का कारण है
(A) इन्सुलिन की कमी
(B) पस की कमी
(C) लार की कमी
(D) लौह की कमी
16. खून का थक्का किस विटामिन के कमी के कारण नहीं बनता है –
(A) विटामिन-C
(B) विटामिन – K
(C) विटामिन – A
(D) विटामिन-D
17. सबसे अधिक लोहा पाया जाता है –
(A) अंडा में
(B) हरी सब्जी में
(C) दूध में
(D) सेब में
18. एलर्जी प्रतिक्रिया के कारण उत्पन्न रोग है
(A) दमा
(B) अनीमिया
(C) हीमोफिलीया
(D) पोलियो
19. ऐन्टी टॉक्सिन का इन्जेक्शन किसकी रोकथाम के लिए दिया जाता है
(A) टिटनेस
(B) टयूबरकुलोसिस
(C) टाइफाइड
(D) फिलेरिएसिस
20. कौन सा रोग ठीक नहीं किया जा सकता है
(A) कलर ब्लाइन्डनेस (अंधापन )
(B) दूर दृष्टि दोष
(C) निकट दृष्टि दोष
(D) परेसबायोपिया
21. ‘विडाल टेस्ट’ का उपयोग किसकी संभावना की जाँच के लिए किया जाता है।
(A) मलेरिया
(B) टाइफाइड
(C) हैजा
(D) पीत ज्वर
22. एस्टिगमेटिज्म एक बीमारी है
(A) कानों की
(B) आँखों
(C) नाक की
(D) गले की
23. चेचक के टीका की खोज सर्वप्रथम किसने किया था –
(A) जोन्स साल्क
(B) रोनाल्ड रॉस
(C) एडवर्ड जेनर
(D) रॉबर्ट कोच
24. मवेशियों में अरगोटिज्म रोग होता है
(A) जीवाणुओं द्वारा
(B) विषाणुओं द्वारा
(C) कवकों द्वारा
(D) कीटों द्वारा
25. ओ० आर० टी० किसके रोगोपचार से संबद्ध है.
(A) अरक्तता
(B) बेरी-बेरी
(C) कैंसर
(D) अतिसार
26. HIV संबंधित है
(A) कैंसर
(B) प्लेग
(C) हेपेटाइटिस
(D) एड्स
27. निमोनिया रोग किस अंग को प्रभावित करता है.
(A) फेफड़ा
(B) जीभ
(C) यकृत
(D) श्वास नली
28. निमोनिया किसके कारण होता है –
(A) बैक्टीरिया
(B) शैवाल
(C) कवक
(D) वाइरस
29. रिकेट्स है एक बीमारी
(A) मांशपेशियों की
(B) हड्डियों की
(C) खून की
(D) टिशू उत्तिकाओं की
[adinserter block=”1″]
30. किसके इलाज में ‘कीमोथेरापी’ उपयोग किया जाता है
(A) कैंसर
(B) ट्यूबरक्युलोसिस
(C) हेपेटाइटिस ‘ए’
(D) आर्थराइटिस
31. स्पांडिलाइटिस (Spondylitis) बीमारी किसे प्रभावित करती है
(A) फेफड़ा
(B) किडनी
(C) मेरूदंड
(D) मस्तिष्क कोशिकाओं
32. ‘एथलीट फुट’ रोग किससे होता है
(A) बैक्टीरिया से
(B) फंग्स से
(C) प्रोटोजोआ से
(D) नीमार्थड से
33. ‘टिटनस रोग’ किस जीवाणु से होता है –
(A) ट्राइको टीनैक्स
(B) ट्राइकोमोनेस होमिनिस
(C) क्लोस्ट्रीडियम टिटैनी
(D) जियारडिया लैम्बलिया
34. टिटनेस बीमारी को अन्य किस नाम से जाना जाता है –
(A) रिंग वर्म
(B) लॉक्जॉ
(C) टिन्नीटस
(D) एथलीट फुट
35. सर्वप्रथम जीवाणु का पत्ता लगया –
(A) लुई पाश्चर ने
(B) ल्यूवेन हॉक ने
(C) एडवर्ड जेनर ने
(D) जोन्स सॉल्क ने
36. ‘लॉ ऑफ फ्लोटिंग’ सिद्धांत की खोज किसने की थी
(A) न्यूटन
(B) राइट ब्रदर्स
(C) गैलीलियो
(D) आर्किमिडीज
37. जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है –
(A) अरस्तु को
(B) लैमार्क को
(C) डार्विन को
(D) रदरफोर्ड को
38. निम्नलिखित में कौन वायु प्रदूषक नहीं है
(A) SO2
(B) CO
(C) CO2
(D) DDT
39.प्रथम जीव की उत्पत्ति हुई
(A) पृथ्वी पर
(B) हवा में
(C) जल में
(D) किसी अन्य ग्रह पर
40. जीव की उत्पत्ति जीव से होती है इस कथन का सत्यापन किया
(A) लुई पाश्चर से
(B) वान हेलमान्ट ने
(C) रार्बट हुक ने
(D) ओपेरिन ने
41. पौधे के किस भाग से कॉफी प्राप्त होती है
(A) फूलों से
(B) बीजों से
(C) पत्तियों से
(D) फलों से
Bihar Police Upcoming Science Question and Answer 2022 PDF Download