Bihar Police Vigyan Objective Question Answer 2022

Bihar Police Vigyan Objective Question Answer 2023 | Bihar Police Important Science Question Answer 2023

Bihar Police Vigyan Objective Question Answer 2023-23 ; – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police Vigyan Objective Question Answer 2023-23 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Constable Vigyan VVI Mock Test 2023 में देने वाले है तो आप Bihar Police vvi Vigyan Question Answer 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद।Bihar Police Recruitment 2023


Bihar Police Vigyan Objective Question Answer 2023-23

1. प्रकाश की गति न्यूनत्तम होगी

(A) वायु से गुरजरने पर

(B) जल से गुजरने पर

(C) काँच से गुजरने पर

(D) निर्वात से गुजरने पर


2. तड़ित चालक बनाये जाते है

(A) लोहे का

(B) ऐल्युमिनियम का

(C) ताँबे का

(D) इस्पात का


3. किस यंत्र का काम डायनेमों के कार्य का उल्टा होता है.

(A) ट्रॉसफ़ार्मर

(B) मोटर

(C) रेफ्रीजरेटर

(D) जेनरेटर


4. चुम्बकीय क्षेत्र मापा जाता है –

(A) पाइरोमीटर से

(B) हाइड्रोमीटर से

(C) थर्मामीटर से

(D) फ्ल्कसोमीटर से


5. नति और चुम्बकीय भूमध्यरेखा के बीच का कोण है –

(A) 0°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 180°


6. उत्तरी चुम्बकीय ध्रुव का नमन कोण कितना होता है –

(A) 0°

(B) 90°

(C) 45°

(D) 180°


7. स्कूटर के आविष्कारक है –

(A) ब्राड शॉ

(B) बैंगलर

(C) आइन्स्टीन

(D) फारमिच


8. कॉस्मिक किरणों की खोज किसने की

(A) एडविन हबल ने

(B) विकटर हेस ने

(C) ब्रूनो रोसी ने

(D) कॉपरनिकस ने


9. नाभिकीय रिएक्टरों में उर्जा उत्पन्न होती है –

(A) नियंत्रित संलयन द्वारा

(B) अनियंत्रित संलयन द्वारा

(C) नियंत्रित विखण्डन द्वारा

(D) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा


10. कोबाल्ट- 60 उत्सर्जित करता है –

(A) a -किरणें

(B) B-किरणें

(C) Y किरणें

(D) X-किरणें


11. पोजिट्रॉन की खोज किसने की थी –

(A) एण्डरसन

(B) चैडविक

(C) थॉमसन

(D) रदरफोर्ड


12. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत् अपघट्य होता है –

(A) जिंक

(B) गंधक का अम्ल

(C) अमोनियम कलोराइड

(D) मैंगनीज डाइऑक्साइड


13. अतिचालक का लक्षण है

(A) उच्च पारगम्यता

(B) निम्न पारगम्यता

(C) शून्य पारगम्यता

(D) अनन्त पारगम्यता


14. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते है

(A) वाष्पीकरण

(B) हिमीकरण

(B) पिघलना

(D) उर्ध्वपातन


15. वैज्ञानिक आर्किमिडिज संबंधित है

(A) ब्रिटेन से

(B) जर्मनी से

(C) फ्रांस से

(D) ग्रीस से


16. वह यूरेनियम जिसमें निम्न समस्थानिक की समृद्धता है –

(A) U-233

(B) U-235

(C) U-238

(D) U-239


17. ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है

(A) हाइड्रोजन

(B) हीलियम

(C) नाइट्रोजन

(D) ऑक्सीजन


18. चुम्बकीय याम्योत्तर और भौगोलिक याम्योत्तर के बीच के कोण को कहते है –

(A) चुम्बकीय नति

(B) चुम्बकीय आघूर्ण

(C) चुम्बकीय दिकपात

(D) चुम्बकीय क्षेत्र की शकित


19. सबसे अधिक भेदन क्षमता होती है

(A) a -किरणों की

(B) 3 – किरणों की

(C) Y किरणों की

(D) कोई नहीं


20. यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता तो दिन की अवधि होती –

(A) कम

(B) अधिक

(C) अपरिवर्तित

(D) घटती-बढ़ती


21. यदि किसी दर्पण को 6 कोण से घुमाया जाय, तो – परिवर्तित किरण का घूर्णन होगा –

(A) 0 (शून्य)

(B) 6

(c) 2

(D) 28


22. किस विद्युत चुम्बकीय तरंग का तरंगदैर्ध्य अधि कत्तम होता है.

(A) पराबैंगनी

(B) अवरक्त

(C) दृश्य प्रकाश

(D) गामा किरणें


23. 1 एंगस्ट्रम बराबर है

(A) 10-10 मीटर

(B) 1010 मीटर

(C) 102 मीटर

(D) 1 मीटर


24. निम्नांकित में किस रंग का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है –

(A) लाल

(B) बैंगनी

(C) पीला

(D) हरा


25. उष्मा का सर्वोत्तम चालक है –

(A) जल

(B) पारा

(C) ऐल्कोहॉल

(D) ईथर


26. खाना पकाने का बर्तन का होना चाहिए –

(A) निम्न विशिष्ट उष्मा तथा निम्न चालकता

(B) उच्च विशिष्ट उष्मा तथा उच्च चालकता

(C) उच्च विशिष्ट उष्मा तथा निम्न चालकता

(D) निम्न विशिष्ट उष्मा तथा उच्च चालकता


27. किसी गैस का आयतन प्रसार गुणांक हमेशा होता है –

(A) ऋणात्मक

(B) शून्य

(C) 1 शून्य के बीच

(D) 1 से ऊपर


28. पृथ्वी का द्रव्यमान है –

(A) 3×1011 किग्रा०

(B) 6×1015 किग्रा०

(C) 6×1024 किग्रा०

(D) 7X 1030 किग्रा०


29. भूस्थिर उपग्रह का आवर्तकाल होता है

(A) 28 घंटे

(B) 12 घंटे

(C) 6 घंटे

(D) 24 घंटे


30. लिफ्ट की खोज किसने की

(A) बेयर्ड ने

(B) फैराडे ने

(C) एडीसन ने

(D) ओटिस ने


31. उड़ते हुए हैलिकॉप्टर में उर्जा होती है

(A) केवल स्थितिज उर्जा

(B) केवल गतिज उर्जा

(C) स्थितिज और गतिज ऊर्जा दोनों

(D) कोई नहीं


32. किस ताप पर ध्वनि का वेग 332 मी० / से० होता है –

(A) 0°C पर

(B) 35°C पर

(C) 100°C पर

(D) 10°C पर


33. पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरूत्वीय त्वरण का मान

(A) घटता जाता है

(B) बढ़ता जाता है

(C) ऊपर जाने पर बढ़ता है, नीचे जाने पर घटता है

(D) अपरिवर्तित रहता है


34. जब बर्फ पिघलती है, तो इसका

(A) आयतन बढ़ता है

(B) आयतन घटता है

(C) अपरिवर्तित रहता

(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है।


35. ‘इलेक्ट्रॉन-वोल्ट’ इकाई है

(A) उर्जा की

(B) ताप की

(C) संवेग की

(D) वेग की


36. दाब बढ़ने पर जल का कवथनांक

(A) बढ़ता है

(B) घटता है

(C) पहले बढ़ता है फिर घटता है

(D) अपरिवर्तित रहता है

Bihar Police Vigyan Objective Question Answer 2023-23