Railway Group D General Knowledge Objective Question 2023 : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी के लिए यहां पर सामान ज्ञान का 20 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | RRB Exam Samanya Gyan objective question Answer 2023 | RRB Group D Exam GK In Hindi Download | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs SET- 6
RRB GK Practice Set In Hindi 2023 PDF Download
1. 31 अक्टूबर 1929 को प्रसिद्ध इरविन घोषण में निम्न में क्या शामिल था ?
(A) भारत के लिए एक अधिराज्य का दर्जा
(B) भारत में सार्वभौमिक बालिग मताधिकार
(C) रियासतों का शेष भारत के साथ संपूर्ण एकीकरण
(D) रियासतों की स्वतंत्रता
Answer⇒(A) भारत के लिए एक अधिराज्य का दर्जा
2. निम्नलिखित में से किस स्थान से पुरातत्वविदों को पाँच जंगली कुत्तों और बारहसिंगों के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(A) गुफ्कल
(B) बुर्जहोम
(C) उतनुर
(D) कुपगल
Answer⇒(B) बुर्जहोम
3. निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिए स्वयं को प्राचीन नायक अफरासियाब का वंशज बताया ?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(C) बलबन
(D) इल्तुतमिश
Answer⇒(C) बलबन
4. मध्यकालीन सूफी परंपरा के संदर्भ में, ‘वली’ शब्द का अर्थ क्या है?
(A) संत
(B) क्रम
(C) शिष्य
(D) आश्रम
Answer⇒(A) संत
5. किसने ‘ब्रिजिटल नेशन: सॉल्विंग टेक्नोलॉजीज़ पीपल प्रॉब्लेम’ नामक पुस्तक का सह-लेखन किया है?
(A) एन० चंद्रशेखरन
(B) सुंदर पिचाई
(C) नंदन नीलेकणि
(D) सैम पित्रोदा
Answer⇒(A) एन० चंद्रशेखरन
6. उस क्षेत्र को क्या कहा जाता है, जो वेग-समय- लेखा चित्र के वक्र के अंतर्गत स्वयं के और दो समय सूचकों के बीच सम्मिलित है ?..
(A) विस्थापन
(B) त्वरण
(C) वेग
(D) चाल
Answer⇒(A) विस्थापन
7. कौन-सी भाषा हिंद-आर्य (इंडो-आर्यन भाषा परिवार से संबंधित नहीं है ?
(A) डोगरी
(B) पंजाबी
(C) मुंडा
(D) असमिया
Answer⇒(C) मुंडा
8. संयुक्त राष्ट्र के मापदंड के अनुसार, एक शहर एक मेगा शहर के रूप में तब अर्हता प्राप्त करता है जब उसकी जनसंख्या कम-से-कम कितनी होती है?
(A) 10 मिलियन
(B) 5 मिलियन
(C) 15 मिलियन
(D) 12 मिलियन
Answer⇒(A) 10 मिलियन
9. टेरिडोफाइट्स प्रजनन किस प्रकार करते हैं?
(A) बीजाणुओं की सहायता से
(B) बीजों की सहायता से
(C) कलिकाओं की सहायता से
(D) परागकणों की सहायता से
Answer⇒(A) बीजाणुओं की सहायता से
[adinserter block=”1″]
10. कौन-सा एक प्राथमिक बल नहीं है जो समुद्र की धाराओं को प्रभावित करता है?
(A) सूर्य द्वारा ताप
(B) कोरिओलिस बल
(C) गुरुत्वाकर्षण
(D) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र
Answer⇒(D) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र
11. कौन – सा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे संबंधित साथ सही तरीके से जोड़ा गया है?
(A) मानव में यातायात का निषेध अनुच्छेद 24
(B) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता- अनुच्छेद 21
(C) शिक्षा का अधिकार-अनुच्छेद 22A अनुच्छेद के
(D) किसी भी कारखाने या खान में चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बच्चे के रोजगार पर प्रतिबंध – अनुच्छेद 23
Answer⇒(B) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता- अनुच्छेद 21
12. पाइरोल्युसाइट किस का अयस्क है?
(A) यूरेनियम का
(B) क्रोमियम का
(C) टाइटेनियम का
(D) मैंगनीज का
Answer⇒(D) मैंगनीज का
13. ‘पक्ककी ओटिटगिलीट’ शीर्षक की कविता संग्रह किसके द्वारा रचित है ?
(A) के० शिव रेड्डी
(B) कस्तूरी मुरली कृष्ण
(C) वरवर राव
(D) सूर्यदेवरा राममोहन राव
Answer⇒(A) के० शिव रेड्डी
14. किसे ‘पिगोवियन कर’ के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है ?
(A) कार्बन कर (टैक्स)
(B) दीर्घकालिक पूंजी लाभ कर (टैक्स)
(C) आय कर ( इनकम टैक्स)
(D) निगमित कर (कॉर्पोरेट टैक्स)
Answer⇒(A) कार्बन कर (टैक्स)
15. एचीसन कमीशन, 1886 को किसमें सुधारों की सिफारिशें करने के लिए नियुक्त किया गया था।
(A) भारतीय नागरिक प्रणाली
(B) भारतीय नागरिक सेवाएँ
(D) रियासतों का प्रशासन
(C) सशस्त्र बल
Answer⇒(B) भारतीय नागरिक सेवाएँ
16. प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुसार, पुरुषार्थ या जीवन के चार लक्ष्यों में निम्न में से क्या सम्मिलित नहीं है?
(A) काम
(B) अर्थ
(C) यश
(D) मोक्ष
Answer⇒(C) यश
17. मनुष्यों में हिचकी सामान्यतः किसके नीचे की ओर स्थान परिवर्तन (शिफ्टिंग ) के कारण होती है?
(A) मध्यपट ( diaphragm )
(B) कंठनली ( larynx)
(C) फेफड़ों (lungs)
(D) श्वासनली (trachea )
Answer⇒(A) मध्यपट ( diaphragm )
18. भारत के किस राज्य में एक स्वदेशी समुदाय द्वारा ‘कैलपोध’ का फसल उत्सव मनाया जाता है?
(A) कर्नाटक में
(B) झारखंड में
(C) ओडिशा में
(D) मध्य प्रदेश
Answer⇒(A) कर्नाटक में
19. में ‘तुरी’, ‘बंगल’ और ‘पावा’ किस राज्य के लोक वाद्ययंत्र हैं?
(A) ओडिशा
(B) कर्नाटक
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
Answer⇒(D) गुजरात
20. कौन-सा स्थल भारत की विशालतम संरक्षित आर्द्रभूमि नहीं है?
(A) गंगा नदी का उर्ध्व भाग
(B) वेम्बानाड – कोल
(C) पुलिकट झील
(D) सुंदरवन
Answer⇒(D) सुंदरवन
Railway Group D General Knowledge Objective Question 2023