RRB Group D GK Mock Test in Hindi 2023 : – दोस्तों रेलवे के जो भी छात्र एवं छात्राएं अच्छे नंबर लाना चाहते हैं RRB Exam Group D GK Free Mock Test 2023 In Hindi तो उनके लिए जीके का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है जो परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा RRB EXAM
RRB Group D GK Mock Test in Hindi 2023 PDF Download
1. भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय जलमार्ग है
(a) राष्ट्रीय जलमार्ग =1
(b) राष्ट्रीय जलमार्ग =2
(c) राष्ट्रीय जलमार्ग =3
(d) राष्ट्रीय जलमार्ग =4
Answer ⇒ A |
2. सुमेलित कीजिए
सूची-I सूची -II
(राष्ट्रीय जलमार्ग) (कहाँ से कहाँ तक)
A. राष्ट्रीय जलमार्ग -1 1. सदियों से धुबरी
B. राष्ट्रीय जलमार्ग -2 2. इलाहाबाद से हल्दिया
C. राष्ट्रीय जमार्ग – 3 3. काकीनाड़ा से -मरक्कानम
D. राष्ट्रीय जलमार्ग – 4 4. कोल्लम से कोट्टानम
कटः A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 3 4
(C) 2 1 4 3
(D) 1 4 2 3
Answer ⇒ C |
3. निम्नलिखित में से कौन – सा बन्दरगाह पश्चिमी तट पर नहीं है?
(a) कांडला
(b) मुम्बई
(c) मंगलौर
(d) एन्नोर
Answer ⇒ D |
4. किस बन्दरगाह को भारत का प्रवेश द्वार कहा जाता है?
(a) मुम्बई
(b) कांडला
(c) कोलकाता
(d) कोच्चि
Answer ⇒ A |
5. भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह संख्या कितनी है ?
(a) विशाखापत्तनम
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) कांडला
Answer ⇒ B |
6. निम्नलिखित में से कौन – सा बन्दरगाह जुआरी नदी की एश्चुअरी पर स्थित है
(a) कोच्चि
(b) काडला
(c) मार्मुगाओ
(d) तूतीकोरिन
Answer ⇒ C |
7. पारादीप बन्दरगाह- किस राज्य में स्थित है ?
(a) पं बंगाल
(b) उड़ीसा
(c) आंध्र प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Answer ⇒ B |
8. न्हावशेवा बन्दरगाह परियोजना कहाँ स्थित है ?
(a) कोलकाता
(b) मुम्बई
(c) चेन्नई
(d) पारादीप
Answer ⇒ B |
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भारत का प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है?
(a) काण्डला
(b) चेन्नई
(c) पाराद्वीप
(d) मुम्बई
Answer ⇒ B |
10. भारत में सबसे घनी आबादी वाला राज्य है
(a) तमिलनाडु
(b) केरल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ D |
11. भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन-सा है?
(a) मणिपुर
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) गोवा
(d) सिक्किम
Answer ⇒ D |
12. भारत में सर्वाधिक साक्षर केन्द्र-शासित प्रदेश कौन-सा है ?
(a) चंडीगढ़
(b) लक्षदीप
(c) दिल्ली
(d) पांडिचेरी
Answer ⇒ B |
13. भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी ?
(a) 1861 ई.
(b) 1872 ई.
(c) 1881 ई.
(d) 1882 ई.
Answer ⇒ C |
14. भारत में पहली बार जनगणना किसके कार्यकाल में सम्पन्न हुई थी ?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड रिपन
(c) लॉर्ड मेयो
(d) लॉर्ड नार्थब्रुक
Answer ⇒ C |
रेलवे ग्रुप डी जीके पीडीएफ डाउनलोड 2023
15. 2011 की जनगणना के अनुसार विश्व की कुल जनसंख्या में भारत की भागीदारी है लगभग
(a) 14 %
(b) 17.5%
(c) 19%
(d) 20%
Answer ⇒ B |
[adinserter block=”1″]
16. जनसंख्या के आकार की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य है
(a) सिक्किम
(b) त्रिपुरा
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) मिजोरम
Answer ⇒ A |
17. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार का जनसंख्या की दृष्टि से भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d) चतुर्थ
Answer ⇒ C |
18. भारत में सबसे मन्द जनसंख्या वृद्धि दर वाला राज्य है
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) आंध्र प्रदेश
(d) नागालैंड
Answer ⇒ D |
19. 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार भारत का औसत जनसंख्या घनत्व प्रति वर्ग किमी कितना है?
(a) 325
(b) 382
(c) 267
(d) 277
Answer ⇒ B |
20. 2011 की जनगणना के अंतिम आँकड़ों के अनुसार सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला भारतीय राज्य है
(a) केरल
(b) पं. बंगाल
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
Answer ⇒ D |
21. अमरकंटक में कौन-सी नदी का उद्गम होता है?
(a) दामोदर
(b) स्वर्णरेखा
(c) नर्मदा
(d) ताप्ती
Answer ⇒ C |
22. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है?
(a) व्यास
(b) चिनाव
(c) रावी
(d) सतलज
Answer ⇒ D |
23. निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ?
(a) केन
(b) बेतवा
(c) सोन
(d) चम्बल
Answer ⇒ C |
24. निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है?
(a) नर्मदा
(b) महानदी
(c) गोदावरी
(d) कृष्णा
Answer ⇒ C |
25. गोवा राज्य की राजधानी पणजी किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) कोयना
(b) माण्डवी
(c) मूसी
(d) भीमा
Answer ⇒ B |
26. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) कृष्णा
(c) ताप्ती
(b) मूसी
(d) माण्डवी
Answer ⇒ B |
27. जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(a) चिनव
(b) रावी
(c) व्यास
(d) झेलम
Answer ⇒ D |
28. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) सोन
(d) कावेरी
Answer ⇒ B |
29. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है?
(a) नर्मदा
(b) गंगा
(c) ताप्ती
(d) क्षिप्रा
Answer ⇒ D |
Railway Group D Online GK Set 2023
30. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है ?
.(a) महानदी
(b) गोदावरी
(c) नर्मदा
(d) कावेरी
Answer ⇒ B |
31. साबरमती नदी किस शहर के किनारे बहती है?
(a) मुम्बई
(b) अहमदाबाद
(c) हैदराबाद
(d) विजयवाड़ा
Answer ⇒ B |
[adinserter block=”1″]
32. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है?
(a) हीराकुंड बाँध
(b) भाखड़ा बाँध
(c) सरदार सरोवर बाँध
(d) टिहरी बाँध
Answer ⇒ D |
33. भारत का सबसे लम्बा नदी बाँध कौन-सा है ?
(a) रिहन्द बाँध
(b) फरक्का बाँध
(c) हीराकुंड बाँध
(d) कृष्ण बाँध राज सागर टिहरी बाँध
Answer ⇒ C |
34. निम्नलिखित में से किन दो नदियों के संगम पर स्थित है?
(a) गंगा व यमुना
(b) भागीरथी व अलकनन्दा
(c) भागीरथी व भीलांगना
(d) अलकनन्दा व मन्दाकिनी
Answer ⇒ C |
35. मेट्टूर बाँध अवस्थित है
(a) केरल
(b) कर्नाटक
(c) तमिलनाडु
(d) उड़ीसा
Answer ⇒ C |
36.थीन बाँध किस नदी पर बनाया गया है?
(a) रावी
(b) व्यास
(c) झेलम
(d) चिनाव
Answer ⇒ A |
37. गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा, प्रताप सागर बाँध किस नदी पर निर्मित है ?
(a) नर्मदा
(b) ताप्ती
(c) चम्बल
(d) कृष्णा
Answer ⇒ C |
38. मैथन, बाल पहाड़ी एव तिलैया बाँध किस नदी पर बनाये गये हैं?
(a) दामोदर
(b) बराकर
(d) बोकारो
Answer ⇒ B |
39. भारत के सबसे बड़ी मीठे जल की झील निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
(a) बूलर
(b) लोकटक
(c) लोकटक
(d) पुष्कर
Answer ⇒ A |
40. उत्तर – पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है?
(a) मेघालय
(b) मणिपुर
(c) मिजोरम
(d) त्रिपुरा
Answer ⇒ B |
RRB Group D GK In Hindi PDF Download 2023
Read More …..