RRB Group D GK Previous Year Paper 2022

RRB Group D GK Previous Year Paper 2023 | Railway Group D GK Previous Year Paper 2023

RRB Group D GK Previous Year Paper 2023 : – दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी के लिए यहां पर सामान ज्ञान का 100 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा 2023 में प्रश्न पूछे जाएंगे | RRB Group D GK 100 Most Important Questions Answer 2023 | RRB Group D Exam 2023 Gk In Hindi | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs SET- 6


RRB Group D GK Previous Year Paper 2023

1.यूनिसेफ (UNICEF) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?

(A) 1948

(B) 1949

(C) 1945

(D) 1946

Answer⇒(D) 1946

2. सचिन तेंदुलकर ने अपने ……………… मैच में अपना पहला एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) शतक बनाया था।

(A) 77वें

(B) 79वें

(C) 78वें

(D) 76वें

Answer⇒(C) 78वें

3. कंप्यूटर शब्दावली में ‘निबल’ (Nibble) को. ……………. भी कहा जाता है।

(A) आधा बिट (Half bit)

(B) बाइट

(C) आधा बाइट (Half byte)

(D) बिट

Answer⇒(C) आधा बाइट (Half byte)

4. ‘मेखला चादर’ (Mekhela Chador) राज्य का पारंपरिक परिधान है।

(A) त्रिपुरा

(B) असम

(C) पश्चिम बंगाल

(D) ओडिशा

Answer⇒(B) असम

5. निम्न में से कौन ट्विटर के सह-संस्थापक हैं?

(A) बिल गेट्स

(B) टिम बर्नर्स ली

(C) जैक डॉर्सी

(D) नारायण मूर्ति

Answer⇒(C) जैक डॉर्सी

6. निम्नलिखित में से वह कौन-सा विटामिन है जो जल में घुलनशील है ?

(A) विटामिन K

(B) विटामिन C

(C) विटामिन A

(D) विटामिन D

Answer⇒(B) विटामिन C

7. निम्नलिखित में से कौन-सा मंदिर, चोल साम्राज्य का एक उदाहरण है?

(A) विरूपाक्ष मंदिर

(B) बादामी गुफा मंदिर

(C) चेन्नकेशव मंदिर

(D) ऐरावतेश्वर मंदिर

Answer⇒(D) ऐरावतेश्वर मंदिर

8. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य भारतीय संविधान की छठी अनुसूची में शामिल है ?

(A) मणिपुर

(B) नागालैण्ड

(C) मिजोरम

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer⇒(C) मिजोरम

9. अंतर्राष्ट्रीय ओजोन दिवस’ कब मनाया जाता है?

(A) 16 सितंबर

(B) 2 अक्टूबर

(C) 9 अगस्त

(D) 31 अक्टूबर

Answer⇒(A) 16 सितंबर

10……………… वह नली है, जो मूल को किडनी से मूत्राशय तक ले जाती है?

(A) मूत्रमार्ग ( Urethra)

(B) मूत्रवाहिनी (Ureter)

(C) महाधमनी ( Aorta )

(D) रंध्र संकोचक पेशी ( Sphincter)

Answer⇒(B) मूत्रवाहिनी (Ureter)

11. कशाभ (Flagella) बाल जैसी संरचनाएँ (Hair-like Structures) हैं, निम्नलिखित में से किस जीव में चालन उपांगों के रूप में कार्य करते हैं?

(A) विषाणु

(B) जीवाणु

(C) अमीबा

(D) पैरामीशियम

Answer⇒(D) पैरामीशियम

12. इनमें से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है?

(A) भवानी द्वीप

(B) अगत्ती द्वीप

(C) श्रीरंगम द्वीप

(D) माजुली द्वीप

Answer⇒(D) माजुली द्वीप

13. शरावती नदी से निम्नलिखित में से कौन-सा झरना निकलता है?

(A) सूचिपारा

(B) होगेनक्कल

(C) गरसोप्पा

(D) अथिरापल्ली

Answer⇒(C) गरसोप्पा

14. लेटेराइट मिट्टी में …………….. प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।

(A) फास्फोरस

(B) पोटैशियम

(C) कैल्शियम कार्बोनेट

(D) आयरन ऑक्साइड

Answer⇒(D) आयरन ऑक्साइड

15. ‘केरला: गॉड्स ओन कंट्री’ पुस्तक के लेखक / लेखिका कौन हैं?

(A) सुधा मूर्त

(B) जीत थाइल

(C) तकशि शिवशंकर पिल्लै

(D) शशि थरूर

Answer⇒(D) शशि थरूर

16. भारतीय रेलवे – रेल कोच फैक्टरी किस शहर में स्थित है?

(A) कपूरथला

(B) चेन्नई

(C) चित्तरंजन

(D) बंगलुरू

Answer⇒(A) कपूरथला

17. कुमाऊँ हिमालय निम्नलिखित में से किन दो नदियों के बीच स्थित है?

(A) सतलज- काली

(B) सिंधु – सतलुज

(C) तीस्ता – दिहांग

(D) काली- तीस्ता

Answer⇒(A) सतलज- काली

18. भारत में किसके सुझावों पर, सरकार द्वारा कृषि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया जाता है?

(A) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP)

(B) भारतीय रिजर्व बैंक

(C) भारतीय खाद्य निगम (FCI)

(D) नाबार्ड (NABARD)

Answer⇒(A) कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP)

19. भारत के राष्ट्रीय प्रतीक पर उल्लिखित ‘सत्यमेव जयते’ शब्द किस उपनिषद से लिए गए हैं?

(A) केन (केनोपनिषद्)

(B) मुंडक (मुंडकोपनिषद)

(C) कठ ( कठोपनिषद्)

(D) प्रश्न ( प्रश्नोपनिषद)

Answer⇒(B) मुंडक (मुंडकोपनिषद)

Railway Group-D GK Questions with Answers 

20. 12वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि कब से कब तक थी?

(A) 2012-2017

(B) 2007-2012

(C) 2002-2007

(D) 1997-2002

Answer⇒(A) 2012-2017

21. ‘कर्मयोद्धा ग्रंथ’ निम्नलिखित में से किसके जीवन पर लिखा गया है?

(A) मनमोहन सिंह

(B) सुभाष चंद्र बोस

(C) नरेंद्र मोदी

(D) महात्मा गांधी

Answer⇒(C) नरेंद्र मोदी

22. हीराकुड बाँध किस राज्य में स्थित है?

(A) ओड़िशा

(B) महाराष्ट्र

(C) कर्नाटक

(D) राजस्थान

Answer⇒(A) ओड़िशा

23.केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कितने जिले हैं?

(A) 1

(B) 3

(C) 4

(D) 2

Answer⇒(D) 2

24. विटामिन B कॉम्प्लेक्स में कितने विटामिन्स होते हैं?

(A) 5

(B) 8

(C) 6

(D) 7

Answer⇒(B) 8

25. भारतीय सुधार संघ का निर्माण कब किया गया था ?

(A) 1865

(B) 1870

(C) 1860

(D) 1885

Answer⇒(B) 1870

26. कर्णम मल्लेश्वरी को पद्मश्री कब मिला था ?

(A) 1994

(B) 1999

(C) 2000

(D) 1995

Answer⇒(B) 1999

27. निम्नलिखित में सेg का मान क्या है? (g का अर्थ पृथ्वी की गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण उत्पन्न त्वरण है | )

(A) 7.8 मी० / से० 2

(B) 9.8 मी0 /से० 2

(C) 5.2 मी० / से० 2

(D) 6.7 मी० /से० 2

Answer⇒(B) 9.8 मी0 /से० 2

28. भारत के राष्ट्रपति भवन का निर्माण किस वर्ष पूरा हुआ था?

(A) 1959

(B) 1949

(C) 1929

(D) 1953

Answer⇒(C) 1929

29. तांबे का परमाणु क्रमांक क्या है?

(A) 28

(B) 23

(C) 29

(D) 25

Answer⇒(C) 29

30. ‘एन ईरा ऑफ डार्कनेस (An era of Darkness ) ‘ नामक पुस्तक किसने लिखी है?

(A) शशि थरूर

(B) ममांग दाई

(C) जेरी पिंटो

(D) अनीस सलीम

Answer⇒(A) शशि थरूर

31. भारत ने किस देश के साथ पंचशील संधि पर हस्ताक्षर किए थे?

(A) चीन

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान

Answer⇒(A) चीन

32. प्रतिवर्ष सुल्तान अजलान शाह कप कहाँ आयोजित किया जाता है?

(A) जर्मनी

(B) भारत

(C) दखिण कोरिया

(D) मलेशिया

Answer⇒(D) मलेशिया

33. पहला माइक्रोप्रोसेसर 4004 किस कंपनी द्वारा बनाया गया था ?

(A) एनओशियन प्राइवेट कंपनी (ENOcean Private Company)

(B) इंटेल कॉर्पोरेशन (INTEL Corporation)

(C) पीएलएक्स डिवाइसेज (PLX Devices)

(D) एनवीडिया कॉर्पोरेशन (NVIDIA Corporation)

Answer⇒(B) इंटेल कॉर्पोरेशन (INTEL Corporation)

34. प्रिंटिंग से पहले पेज का पूर्वावलोकन (preview) करने के लिए, किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

(A) CTRL + F6

(B) CTRL + F2

(C) CTRL + F10

(D) CTRL + F5

Answer⇒(B) CTRL + F2

35. 2008 में, पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी की स्थापना कहाँ की गई थी ?

(A) नई दिल्ली

(B) हैदराबाद

(C) बेंगलुरू

(D) मुंबई

Answer⇒(B) हैदराबाद

36. मौलिक अधिकारों की सूची से संपत्ति के अधिकार को कब हटाया गया था?

(A) 1975

(B) 1978

(C) 1977

(D) 1980

Answer⇒(B) 1978

37. दक्षिण पश्चिम रेलवे का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

(A) चेन्नई

(B) हुबली

(C) कोलकाता

(D) सिकंदराबाद

Answer⇒(B) हुबली

38. पाल राजवंश का संस्थापक कौन था?

(A) धर्मपाल

(B) महिपाल

(C) गोपाल

(D) रामपाल

Answer⇒(C) गोपाल

39. मुस्लिम लीग की स्थापना कब की गई थी ?

(A) 1901

(B) 1906

(C) 1903

(D) 1905

Answer⇒(B) 1906

RRB Group D GK Question in Hindi 2023 In Hindi

40. लिनक्स (Linux) एक……………है?

(A) उच्च स्तरीय भाषा (High level language)

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)

(C) इंटरप्रेटर (Interpreter )

(D) असेम्बली भाषा (Assembly language)

Answer⇒(B) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating system)

41. किस देश द्वारा ‘विजडन क्रिकेटर्स अल्मनाक’ प्रकाशित किया जाता है, जिसे अक्सर ‘क्रिकेट के बाइबिल’ के रूप में जाना जाता है?

(A) न्यूजीलैण्ड

(B) दक्षिण अफ्रीका

(C) यूनाइटेड किंगडम

(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer⇒(C) यूनाइटेड किंगडम

42. गुरुत्वीय तरंगों का पता लगाने के लिए सर्वप्रथम किस उपकरण का उपयोग किया गया था?

(A) GIGO

(B) TRIGO

(C) LIGO

(D) WIGO

Answer⇒(C) LIGO

43. जयपुर के हवा महल की बाहरी दीवारों पर कितनी खिड़कियाँ हैं ?

(A) 964

(B) 973

(C) 965

(D) 953

Answer⇒(D) 953

44. भारत के संविधान में मौलिक कर्तव्यों की अवधारणा किस देश से ली गई थी ?

(A) यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट (USSR)

(B) संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (USA)

(C) जर्मनी

(D) ऑस्ट्रेलिया

Answer⇒(A) यूनियन ऑफ सोवियत सोशलिस्ट (USSR)

45. खशाबा दादासाहेब जाधव किस खेल से संबंधित थे?

(A) भारोत्तोलन)

(B) जिम्नास्टिक

(C) निशानेबाजी ( शूटिंग )

(D) कुश्ती 

Answer⇒(D) कुश्ती 

46. किस भारतीय शहर में 11वाँ परमाणु ऊर्जा सम्मेलन (NEC)-2019′ आयोजित किया गया था?

(A) चेन्नई

(B) बेंगलुरू

(C) नई दिल्ली

(D) पुणे

Answer⇒(C) नई दिल्ली

47. इब्राहिम लोदी दिल्ली का सुल्तान कब बना था?

(A) 1517

(B) 1526

(C) 1516

(D) 527

Answer⇒(A) 1517

48. भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यकाल कितने समय का होता है?

(A) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो ।

(B) 3 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो ।

(C) 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो ।

(D) 4 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो ।

Answer⇒(A) 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक जो भी पहले हो ।

49. भारत में पहले क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?

(A) 1982

(B) 1980

(C) 1991

(D) 1975

Answer⇒(D) 1975

50. किस खेल के प्रत्येक पक्ष में 15 सदस्य होते हैं?

(A) पोलो

(B) खो-खो

(C) नेटबॉल

(D) रग्बी फुटबॉल

Answer⇒(D) रग्बी फुटबॉल

51. बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (BBIN), इन चार सार्क (SAARC) देशों के उप-समूहन के बीच यात्री, कार्मिक और कॉर्गो वाहन यातायात के विनियमन के लिए, किस वर्ष ऐतिहासिक मोटर वाहन समझौते (MVA) पर हस्ताक्षर किए गए थे?

(A) 2015

(B) 2010

(C) 2013

(D) 2012

Answer⇒(A) 2015

52. भारत के नौगम्य (navigable) अंतर्देशीय जलमार्ग की अनुमानित लंबाई कितनी है ?

(A) 16,400 किमी०

(B) 12,800 किमी०

(C) 15,600 किमी०

(D) 14,500 किमी०

Answer⇒(D) 14,500 किमी०

53. माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (Microsoft Office) 2016 में, डिजाइन टैब खोलने के लिए, किस शॉर्टकट की (Shortcut key) का उपयोग किया जाता है?

(A) Alt + G

(B) Ctrl + A

(C) Ctrl + K

(D) Shift + F3

Answer⇒(A) Alt + G

54. पहले राष्ट्रमंडल खेलों (कॉमनवेल्थ गेम्स) का आयोजन कब किया गया था ?

(A) 1935

(B) 1925

(B) 1920

(D) 1930

Answer⇒(D) 1930

55. अटल भूजल योजना (ABY) से संबंधित है।

(A) भूजल

(B) जैविक खेती

(C) रोज़गार

(D) जलवायु परिवर्तन

Answer⇒(A) भूजल

56. तिब्बत में परिवहन के तौर पर निम्नलिखित में से किस जानवर का उपयोग किया जाता है?

(A) बैल

(B) याक

(C) ऊँट

(D) लामा (Llama)

Answer⇒(B) याक

57. निजाम सागर बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) आंध्र प्रदेश

(C) कर्नाटक

(D) तेलंगाना

Answer⇒(D) तेलंगाना

58. धीम्सा किस राज्य का अधिकारिक लोक नृत्य है?

(A) कर्नाटक

(B) राजस्थान

(C) महाराष्ट्र

(D) आंध्र प्रदेश

Answer⇒(D) आंध्र प्रदेश

59. निम्नलिखित में से कौन-सा समभारिक युग्म का एक उदाहरण है?

(A) हाइड्रोजन और हीलियम

(B) कैल्शियम और ऑर्गन

(C) क्लोरीन और ऑक्सीजन

(D) ऑक्सीजन और कार्बन

Answer⇒(B) कैल्शियम और ऑर्गन

RRB Group D GK Question in Hindi 2023 

60. निम्नलिखित में से किस योजना के तहत भारत सरकार ने लघु इकाइयों के विकास और पुनर्वित्त संबंधी गतिविधियों के लिए एक नई संस्था की स्थापना की है?

(A) प्रधानमंत्री मनरेगा (MNREGA) योजना

(B) प्रधानमंत्री मुद्रा (MUDRA) योजना

(C) प्रधानमंत्री सड़क योजना

(D) प्रधानमंत्री योजना

Answer⇒(B) प्रधानमंत्री मुद्रा (MUDRA) योजना

61. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

(A) राजेन्द्र प्रसाद

(B) सरदार वल्लभभाई पटेल

(C) बी०आर० अंबेडकर

(D)जवाहरलाल नेहरू

Answer⇒(C) बी०आर० अंबेडकर

62. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी प्रोटोजोआ (protozoa) के कारण होती है?

(A) चेचक

(B) रेबीज

(C) एड्स

(D) काला जार

Answer⇒(D) काला जार

63. ‘गुरुपर्व’ सिख समुदाय का सबसे महत्त्वपूर्ण और पवित्र त्योहार है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार निम्नलिखित में से किस महीने में मनाया जाता है?

(A) वैशाख

(B) ज्येष्ठ

(C) कार्तिक

(D) श्रावण

Answer⇒(C) कार्तिक

64. ‘कथकली’ नृत्य ललित कला के ……….. . प्रारूपों का लयबद्ध संयोजन है।

(A) पाँच

(B) सात

(C) छह

(D) चार

Answer⇒(A) पाँच

65. कंप्यूटर डेटा स्टोरेज (भंडारण ) के मेमोरी साइज के संदर्भ में, एक गीगाबाइट में कितने मेगाबाइट होते हैं?

(A) 1012 MB

(B) 64 MB

(C) 32 MB

(D) 1024 MB

Answer⇒(D) 1024 MB

66. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने डायनामाइट का आविष्कार किया था?

(A) बेंजामिन फ्रैंकलिन

(B) रुडॉल्फ डीजल

(C) थॉमस ऐल्वा एडीसन

(D) अल्फ्रेड नोबेल

Answer⇒(D) अल्फ्रेड नोबेल

67. विशेष रूप से निर्मित टैंकों और तालाबों में मछली प्रजनन को…………… के नाम से जाना जाता है।

(A) विटीकल्चर

(B) होरीकल्चर

(C) पिसीकल्चर

(D) एग्रीकल्चर

Answer⇒(C) पिसीकल्चर

68. दिन में दो बार समुद्र के पानी के लयबद्ध उतार-चढ़ाव को …………….कहा जाता है।

(A) धारा

(B) सुनामी

(C) लहर

(D) ज्वार

Answer⇒(D) ज्वार

69. निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक को सैद्धांतिक भौतिकी में अपने कामों के लिए और विशेष रूप से प्रकाश-विद्युत प्रभाव के नियम (the Law of the Photoelectric Effect) की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?

(A) निकोला टेस्ला

(B) थॉमस एडीसन

(C) अल्बर्ट आइंस्टीन

(D) अर्नेस्ट रदरफोर्ड

Answer⇒(C) अल्बर्ट आइंस्टीन

70. हार्ड डिस्क किस प्रकार के डेटा भंडारण उपकरण (डेटा स्टोरेज डिवाइस) का उदाहरण है?

(A) प्रारंभिक भंडारण (Primary Storage)

(B) तृतीयक भंडारण ( Tertiary Storage)

(C) ऑफलाइन भंडारण ( Offline Storage)

(D) द्वितीयक भंडारण (Secondary Storage)

Answer⇒(D) द्वितीयक भंडारण (Secondary Storage

71. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही नहीं है?

(A) राज्यपाल के पास मृत्युदंड को निलंबित करने, हटाने या रोकने की कोई शक्ति नहीं है।

(B) कोर्ट मार्शल के माध्यम से दिया गया दंड या दंडादेश के संबंध में राष्ट्रपति के पास क्षमादान देने की शक्ति है।

(C) राज्यपाल के पास मृत्युदंड के मामले में क्षमादान की शक्ति होती है।

(D) कोर्ट मार्शल के माध्यम से दिया गया दंड या दंडादेश के संबंध में राज्यपाल के पास क्षमादान देने की शक्ति नहीं है।

Answer⇒(C) राज्यपाल के पास मृत्युदंड के मामले में क्षमादान की शक्ति होती है।

72. निम्नलिखित में से  किस अनुच्छेद के तहत भारतीय संविधान में वित्तीय आपातकाल का प्रावधान किया गया है?

(A) अनुच्छेद-365

(B) अनुच्छेद-356

(C) अनुच्छेद-330

(D) अनुच्छेद-360

Answer⇒(D) अनुच्छेद-360

73. निम्नलिखित में से किसने 1 जनवरी, 2020 को भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सी०डी०एस०) के तौर पर कार्यभार संभाला है?

(A) नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह

(B) जनरल बिपिन रावत

(C) जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

(D) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया

Answer⇒(B) जनरल बिपिन रावत

74. निम्नलिखित में से किस वर्ष में भारत, ब्रिटिश राज के सीधे नियंत्रण में आ गया था ?

(A) 1878

(B) 1868

(C) 1888

(D) 1858

Answer⇒(D) 1858

75. विश्व में सबसे बड़े यूरेनियम भंडार में से एक माना जाने वाला तुम्मलपल्ली, निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) तेलंगाना

(D) कर्नाटक

Answer⇒(B) आंध्र प्रदेश

76. भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी नहीं है?

(A) क्रिसिल (CRISIL)

(B) आर०बी०आई० (RBI)

(C) इकरा (ICRA)

(D) केयर (CARE)

Answer⇒(B) आर०बी०आई० (RBI)

77. विश्व का सबसे बड़ा यूरेनियम उत्पादक देश कौन-सा है?

(A) उज्बेकिस्तान

(B) कजाकिस्तान

(C) अमेरिका

(D) भारत

Answer⇒(B) कजाकिस्तान

78. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में गिरती है ?

(A) सतलज

(B) कृष्णा

(D) रावी

(C) व्यास

Answer⇒(B) कृष्णा

79 . निम्नलिखित में से किस राज्य के प्रतिनिधि लोक सभा में सबसे अधिक हैं?

(A) तमिलनाडु

(B) आंध्र प्रदेश

(C) उत्तर प्रदेश

(D) राजस्थान

Answer⇒(C) उत्तर प्रदेश

80. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया, निम्नलिखित  में से किसमें शुरू की जा सकती है?

(A) राज्य सभा में, लेकिन लोक सभा में नहीं

(B) लोक सभा, राज्य सभा या किसी भी राज्य विधान सभा में

(C) लोक सभा में, लेकिन राज्य सभा में नहीं

(D) संसद के दोनों सदनों में

Answer⇒(D) संसद के दोनों सदनों में

RRB Group D GK Question in Hindi 2023 Download

81. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल, खरीफ की फसल का उदाहरण है?

(A) चना

(B) मटर

(C) गेहूँ

(D) कपास

Answer⇒(D) कपास

82. किस राज्य में कटोक बौद्ध मठ स्थित है ?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) अरुणाचल प्रदेश

(C) बिहार

(D) सिक्किम

Answer⇒(D) सिक्किम

83. सामान्य सर्दी और इन्फ्लुएंजा (फ्लू) के लिए कौन-सा सूक्ष्मजीव जिम्मेदार है?

(A) विषाणु (वायरस)

(B) प्रोटोजोआ

(C) जीवाणु

(D) कवक

Answer⇒(A) विषाणु (वायरस)

84. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस है, जो डिस्प्ले स्क्रीन पर आब्टेक्ट्स का चयन करने के लिए प्रकाश-संवेदी डिटेक्टर (light sensitive detector) का उपयोग करता है?

(A) ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन (OMR)

(B) बार कोड रीडर (Bar code reader)

(C) लाइट पेन (Light pen)

(D) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकॉग्निशन ( MICR)

Answer⇒(C) लाइट पेन (Light pen)

85. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारत में सबसे पुरानी है?

(A) पूर्वी घाट

(B) अरावली की पहाड़ियाँ

(C) हिमालय

(D) पश्चिमी घाट

Answer⇒(B) अरावली की पहाड़ियाँ

86. तेलंगाना किस वर्ष में भारत का 29वाँ राज्य बना?

(A) 2004

(B) 2014

(C) 2002

(D) 2011

Answer⇒(B) 2014

87. जुलाई 1947 में, जब ब्रिटिश संसद द्वारा भारत के लिए स्वतंत्रता विधेयक पारित किया गया था, उस समय ब्रिटेन (UK) के प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) विंस्टन चर्चिल

(B) क्लीमेंट एटली

(C) नेविल चेम्बरलेन

(D) रैम्जे मैकडोनाल्ड

Answer⇒(B) क्लीमेंट एटली

88. सांभर झील के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?

(A) यह भारत की सबसे ऊँची झील है।

(B) इसका निर्माण धूमकेतु के अतिवेग संघट्टन (हाइपरवेलोसीटी प्रभाव ) के कारण हुआ था।

(C) यह भारत की सबसे बड़ी अंतः स्थलीय खारे पानी की झील है।

(D) यह अरब सागर में गिरती है।

Answer⇒(C) यह भारत की सबसे बड़ी अंतः स्थलीय खारे पानी की झील है।

89. निम्नलिखित में से किस गतिविधि को अर्थव्यवस्था के द्वितीयक क्षेत्र के एक भाग के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?

(A) कानूनी परामर्श

(B) चाय बागान

(C) फार्म उपकरण विनिर्माण

(D) बैंकिंग

Answer⇒(C) फार्म उपकरण विनिर्माण

90. दुम्हल लोक नृत्य, किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश से जुड़ा हुआ है ?

(A) हरियाणा

(B) अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer⇒(C) जम्मू और कश्मीर

91. भूकंप तरंगों को जिस उपकरण (यंत्र) द्वारा रिकॉर्ड किया जाता है, उसे क्या कहते हैं?

(A) भूकंप – सूचक यंत्र (सीस्मोग्राफ)

(B) स्पीडोमीटर

(C) रिक्टर पैमाना

(D) ओडोमीटर

Answer⇒(A) भूकंप – सूचक यंत्र (सीस्मोग्राफ)

92. सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) की गति को………….. में मापा जाता है, जो CPU साइकिल को दर्शाता है।

(A) गीगाबाइट (GB)

(B) किलोबाइट (KB)

(C) हर्ट्ज (Hz)

(D) टेराबाइट (TB)

Answer⇒(C) हर्ट्ज (Hz)

93. निम्नलिखित में से किस वित्तीय संस्थान का राष्ट्रीयकरण 1949 में किया गया था?

(A) SIDBI (एस०आई०डी०बी०आई०)

(B) PNB (पी०एन०बी०)

(C) IFCI (आई०एफ०सी०आई०)

(D) RBI (आर०बी०आई०)

Answer⇒(D) RBI (आर०बी०आई०)

94. निम्नलिखित में से वह कौन-सी भारत की शीर्ष बैंकिंग संस्था है, जो मौद्रिक नीति को नियंत्रित करती है?

(A) भारतीय रिजर्व बैंक

(B) भारतीय स्टेट बैंक

(C) बैंक ऑफ इंडिया

(D) एक्सिस बैंक

Answer⇒(A) भारतीय रिजर्व बैंक

95. पाब्लो पिकासो, क्लाउड मोनेट, सल्वाडोर डाली, विन्सेंट वान गॉग अपने…… के लिए प्रसिद्ध थे।

(A) पाश्चात्य संगीत

(B) बैले प्रदर्शन

(C) सामाजिक कार्य

(D) कलाकृति

Answer⇒(D) कलाकृति

96. फसली त्योहार संक्रांति, हिंदू कैलेंडर के माघ महीने में मनाया जाता है और भारत के विभिन्न हिस्सों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है। इसे गुजरात में क्या कहा जाता है?  संक्रांति

(A) लोहड़ी

(B) पान

(C) माघी

(D) उत्तरायण

Answer⇒(D) उत्तरायण

97. संस्थापक और उनके द्वारा स्थापित सामाजिक / सामाजिक-धार्मिक संगठन के उचित मिलान वाले विकल्प की पहचान करें।

(A) स्वामी विवेकानंद – रामकृष्ण मिशन

(B) राम कृष्ण परमहंस रामकृष्ण मिशन

(C) राजा राममोहन राय आर्य समाज

(D) दयानंद सरस्वती – ब्रह्म समाज

Answer⇒(A) स्वामी विवेकानंद – रामकृष्ण मिशन

98. निम्नलिखित में से किस राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश में आपको एक सींग वाले गैंडे (भारतीय राइनों) के प्राकृतिक आवास मिलने की अधिक संभावना है?

(A) लद्दाख

(B) सिक्किम

(C) असम

(D) जम्मू और कश्मीर

Answer⇒(C) असम

99. निम्नलिखित में से ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनामिक) तापमान की SI  इकाई क्या है?

(A) फारेनहाइट

(B) रेडियन

(C) सेल्सियस

(D) केल्विन

Answer⇒(D) केल्विन

100. इनमें से किस भारतीय राज्य में सूर्योदय सबसे पहले होता है?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) ओडिशा

(C) मेघालय

(D) अरुणाचल प्रदेश

Answer⇒(D) अरुणाचल प्रदेश

RRB Group D GK Question in Hindi 2023