SSC GD Exam Science VVi Question in Hindi 2022-23

SSC GD Exam Science VVi Question in Hindi 2022-23 || SSC GD Question Paper 2022-23 in Hindi PDF Download

SSC GD Exam Science VVi Question in Hindi 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD GS Question Paper 2022-23 in Hindi PDF  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD General Science PDF Download 2022 में देने वाले है तो आप SSC GD Question Paper 2022-23 in Hindi PDF Download  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Exam Science VVi Question in Hindi 2022-23

1. एक शुद्ध प्रतिरोधक परिपथ का पॉवर फैक्टर है

(A) शून्य

(B) एक

(C) लैगिंग

(D) लीडिंग


2. एक शाकाहारी को अपने शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस कहाँ से मिल सकता है

(A) सोयाबीन

(B) मछली

(C) चावल

(D) दूध


3. ‘बी० सी० जी०’ टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते है.

(A) मीजल्स

(B) ट्यूबरक्यूलोसिस

(C) पोलियो

(D) हेपेटाइटिस A


4. एस्टिगमेटिज्म एक बीमारी है

(A) कानों की

(B) आँखों की

(C) नाक की

(D) गले की


5. हमारे भोजन में संरक्षात्मक खाद्य पदार्थ है

(A) वसा एवं विटामिन

(B) कार्बोहाइड्रेटस एवं खनिज

(C) विटामिन एवं खनिज

(D) प्रोटीन एवं कार्बोहाइड्रेटस


6. एक चुम्बकीय क्षेत्र विक्षेपित करता है।

(A) एल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) एल्फा एवं बीटा कण

(D) न तो बीटा और न ही एल्फा कण


7. कौन-सा वियमिन घाव भरने में सहायक होता है।

(A) विटामिन B

(B) विटामिन A

(C) विटामिन D

(D) विटामिन C


8. निम्नलिखित में किसका वेधन क्षमता अधिक है

(A) एल्फा-किरणें

(B) बीटा किरणें

(C) गामा किरणें

(D) न्यूट्रॉन


9. सूर्य में ऊर्जा किस प्रक्रिया से पैदा होती है

(A) यूरेनियम का विखण्डन

(B) हीलियम का संलयन

(C) हाइड्रोजन का संलयन

(D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का समन्वय


10. हाइड्रोजन बम किस सिद्धांत पर आधारित है

(A) नियंत्रित विखण्डन अभिक्रिया

(B) अनियंत्रित विखण्डन अभिक्रिया

(C) नियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया

(D) अनियंत्रित श्रृंखला अभिक्रिया


11. निम्नलिखित में से कौन सा रोग एक जलवाहित रोग है –

(A) दस्त

(B) फ्लू

(C) चिकनपॉक्स

(D) मलेरिया


12. ग्लूकोमा मानव शरीर के किस अंग की बीमारी है –

(A) फेफड़ा

(B) हृदय

(C) कान

(D) आँख


13. मानव शरीर में विटामिन ‘A’ संचित रहता है –

(A) यकृत में

(B) आमाशय में

(C) तिल्ली में

(D) उदर में


14. शरीर के किस अंग में समस्या होने पर ‘डायलिसिस’ दी जाती है –

(A) हृदय

(B) फेफड़े

(C) यकृत

(D) वृक्क (किडनी)


15. वायुमंडलीय दाब को मापने के लिए आवश्यक यंत्र –

(A) द्रव – घनत्व मापी

(B) बैरोमीटर

(C) आर्द्रतामापी

(D) ऊँचाई मापी


16. परमाणु में नाभिक परिवर्तनों के फलस्वरूप तरंग / किरणें कौन-सी है –

(A) अवरक्त किरणें

(B) प्रकाश तरंगें

(C) X-किरणें

(D) Y किरणें


17. यूरेनियम-235 नाभिक (न्यूक्लियस) में –

(A) 235 प्रोटॉन होते है

(B) 235 न्यूट्रॉन होते है

(C) 235 इलेक्ट्रॉन होते है

(D) प्रोटॉनों और न्यूट्रॉनों की कुल संख्या 235 होती है


SSC GD Exam Science Question In Hindi PDF Download

18. प्रतिध्वनि मूल ध्वनि से अलग तब सुनाई पड़ती है जबकि ध्वनि स्रोत व परावर्तक- सतह के मध्य न्यूनतम अन्तराल –

(A) 10 मीटर हो

(B) 17 मीटर हो

(B) 34 मीटर हो

(C) 100 मीटर हो


19. समुद्र में डूबी वस्तुओं का पता लगाने हेतु प्रयुक्त उपकरण –

(A) रडार

(B) सोनार

(C) क्वासार

(D) पल्सार


20. कौन-सी युक्ति विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करती है।

(A) डायनेमो

(B) ट्रान्सफार्मर

(C) विद्युत मोटर

(D) प्रेरक (Inductor)


21.किस ग्रह को लाल-ग्रह कहते है

(A) बृहस्पति

(B) मंगल

(C) शुक्र

(D) प्लूटो


22. उस ग्रह का नाम जिसमें सूर्य पश्चिम में उदय होता है –

(A) नेप्ट्यून

(B) प्लूटो

(C) यूरेनस

(D) शनि


23. कृत्रिम उपग्रह में विद्युत ऊर्जा का साधन –

(A) छोटा नाभिकीय रिएक्टर

(B) डायनेमो

(C) सौर सेलं

(D) तापवैद्युत पुंज थर्मोपाइल


24. निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायरस के कारण नहीं होती है

(A) खसरा

(B) सार्स

(C) चेचक

(D) टायफॉयड


25. एक प्रकाश उत्सर्जित डायोड बनाया जा सकता है –

(A) फॉस्फोरेसेन्ट से

(B) जर्मेनियम से

(C) सिलिकॉन से

(D) गेलियम आर्सेनाइड से


26. सिलिकॉन और जर्मेनियम अर्द्धचालक है

(A) टेट्रावैलेन्ट

(B) मोनोवैलेन्ट

(C) ट्राइवैलेन्ट

(D) पेन्टावैलेन्ट


27. त्वरित ऊर्जा पाने के लिए एक एथलीट को लेना चाहिए –

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) प्रोटीन

(C) विटामिन

(D) मकई के दाने


28. सूर्य की रोशनी से हम प्राप्त करते है –

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामन C

(D) विटामन D


29. इन्सुलिन की कमी के कारण होने वाला रोग है –

(A) बेरी-बेरी

(B) डाइबिटीज

(C) कैन्सर

(D) एनीमिया


30. दूध का घनत्व निम्न उपकरण के द्वारा मापा जाता है –

(A) सेलिनोमीटर

(B) कैलोरीमीटर

(C) पायरोमीटर

(D) लैक्टोमीटर


31. सीस्मोग्राफ से क्या मापा जाता है.

(A) भूकंप की तीव्रता

(B) आँधी का वेग

(C) मौसम की आर्द्रता

(D) तापमान


32. सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते है –

(A) एस्ट्रोमीटर

(B) क्रेस्कोग्राफ

(C) एक्टिओमीटर

(D) बैरोमीटर


33. एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था

(A) हॉपिन्स

(B) रोएन्टजन

(C) मार्कोनी

(D) मोर्स


34. रिक्टर स्केल निम्नलिखित की तीव्रता नापता है –

(A) भूकम्प

(B) वायु तीव्रता

(C) समुद्री गहराई

(D) शरीर ऊष्मा


35. खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते –

(A) कैलोरी

(B) केल्विन

(C) जूल

(D) अर्ग


36. सर सी० वी० रमन को उनके………….. पर कार्य के लिए नोबल पुरस्कार मिला था

(A) X-किरणों

(B) प्रकाश की प्रकीर्णन के आधार

(C) कॉस्मिक किरणों

(D) इनमें से कोई नहीं

SSC GD Question Paper 2022-23 in Hindi PDF Download