SSC GD Samanya vigyan VVI Objective Question Answer 2022

SSC GD Samanya vigyan VVI Objective Question Answer 2022 || SSC GD Exam Samanya Vigyan Objective Question Answer 2022-23

SSC GD Samanya Vigyan VVI Objective Question Answer 2022 : –  Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD New Vacancy 2022-23 Science Question answer  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD New Bharti Science Question Answer में देने वाले है तो आप SSC GD Exam Samanya Vigyan Objective Question Answer 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Samanya Vigyan VVI Objective Question Answer 2022

1. भारत में भेड़ की सबसे ऊँची नस्ल है।

(A) मारवाड़ी

(B) नैल्लोर

(C) काठियावाड़ी

(D) रामपुर बुशेर


2. पशुधन में सबसे ज्यादा बच्चे देने वाली नस्ल है –

(A) श्वेत लेग हॉर्न कुक्कुट

(B) शूकर

(C) भेड़-बकरियाँ

(D) ब्रोइलर


3. मवेशी और भैंसों के ऊपर और निचले जबड़ों में स्थायी कृतकदंतों की कुल संख्या है –

(A) 4

(B) 8

(C) 12

(D) 16


4. एस. आई॰ इकाई में लेन्स की शक्ति की इकाई क्या है –

(A) मीटर

(B) ऑप्टर

(C) वॉट

(D) डायोप्टर


5. एम० के० एस० पद्धति में चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है

(A) एम्पियर

(B) एम्पियर/मीटर

(C) एम्पियर/वर्ग मीटर

(D) इनमें से कोई नहीं


6. प्रेरकत्व (Inductance) की यूनिट है

(A) ओम

(B) इण्डक्टिव- रियेक्टेन्स

(C) इण्डक्टर

(D) हेनरी


7. निम्नलिखित में से कौन सी घनत्व की सही इकाई है

(A) किग्रा / मीटर

(B) ग्राम / सेमी2

(B) ग्राम / सेमी3

(D) ग्राम / सेमी3


8. जब किसी पिण्ड की गति दुगुनी की जाती है तो –

(A) उसका त्वरण दुगुना हो जाता है

(B) उसका संवेग दुगुना हो जाता है

(C) उसकी गतिज उर्जा दुगुनी हो जाती है।

(D) उसकी स्थितिज उर्जा दुगुनी हो जाती है


9. पिण्ड का भार शून्य नहीं होगा –

(A) पृथ्वी के केन्द्र पर

(B) स्वतंत्र गिरने के दौरान

(C) अन्तराग्रहिक अंतरिक्ष में

(D) किसी घर्षणहीन सतह पर


10. एक्यूपंक्चर निम्नलिखित किस देश में अधिक प्रचलित है

(A) भारत

(B) अमेरिका

(C) चीन

(D) जर्मनी


11. पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्यक्ति आगे क्यों झुकता है –

(A) फिसलने से बचने के लिए

(B) गति बढ़ाने के लिए

(C) थकान कम करने के लिए

(D) स्थिरता बनाने के लिए


12. तालाबों और कृत्रिम जलाशयों में मत्स्य प्रजनन प्रक्रिया को क्या कहा जाता है –

(A) ऐक्वाकल्चर

(B) फिशिंग

(C) ऐपिकल्चर

(D) पिसिकॅल्चर


13. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, कहलाता है –

(A) दोलन केन्द्र

(B) निलम्बन केन्द्र

(C) द्रव्यमान केन्द्र

(D) गुरुत्व केन्द्र


14. ‘मैनोमीटर’ यंत्र का उपयोग इनमें से किसे मापने में होता है –

(A) गैसों का दाब

(B) ध्वनि का वेग

(C) वायुमण्डलीय नमी

(D) द्रवों का घनत्व


एसएससी जीडी जनरल साइंस मॉक टेस्ट 2022-23

15. कीटों के बारे में अध्ययन को क्या कहते है –

(A) इकोलॉजी

(B) अर्थशास्त्र

(C) एथनोलॉजी

(D) एण्टोमोलॉजी


16. बैरोमीटर में पारे के ऊपर के स्थान में थोड़ी आर्द्रता प्रवेश कराने पर क्या होगा –

(A) पारे का स्तम्भ गिर जाएगा

(B) पारे का स्तम्भ ऊँचा उठेगा

(C) पारे का स्तम्भ गायब हो जाएगा

(D) पारे का स्तम्भ अपरिवर्तित रहेगा


17. बहुत ऊँचाई पर वायु कम्प्रेसर का निष्पादन, समुद्र तल की तुलना में –

(A) बेहतर होगा

(B) समान होगा

(C) निम्न होगा

(D) वायु के तापमान पर आधारित होगा


18. आधुनिक ऐन्टीसेप्टिक सर्जरी का जनक कौन है –

(A) जोसफ लिस्टर

(B) एडवर्ड जेनर

(C) लुई पाश्चर

(D) विलियम हार्वे


19. आण्विक संघटन के द्वारा उष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है

(A) चालन

(B) संवहन

(C) विकिरण

(D) प्रकीर्णन


20. तापमान में वृद्धि होने से, वायु की तापीय चालकता

(A) बढ़ती है

(B) घटती है

(C) वही रहती है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


21. किसी पदार्थ की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है –

A) तापमान पर

(B) दाब पर

(C) आयतन पर

(D) एन्ट्रॉपी पर


22. एक ग्राम ईंधन के जलने से मुक्त उष्मा को कहा जाता है

(A) प्रज्वलन ऊष्मा

(B) विशिष्ट ऊष्मा

(C) ऊष्माधारिता

(D) ऊष्मीय मान


23. निम्न में से किसका दृष्टि क्षेत्र सबसे ज्यादा है –

(A) उत्तल

(B) बेलनाकार

(C) अवतल

(D) समतल


24. निकट दृष्टि दोष में किस लेन्स का प्रयोग किया जाता है –

(A) अवतल

(B) समतल

(C) उत्तल

(D) उभयतल


25. इन्द्रधनुष में कितने रंग दिखाता है।

(A) 7

(B) 10

(C) 12

(D) 5


26. आकाश का नीला रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होता है

(A) परावर्तन

(B) विक्षेपण

(C) प्रकीर्णन

(D) ध्रुवण


27. प्रकाश के अपवर्तन का निम्नलिखित में से कौन-सा कारक उत्तरदायी है –

(A) प्रकाशीय घनत्व

(B) प्रकाश की आवृत्ति

(C) मध्य का आपतन का कोण

(D) द्रव्यमान घनत्व


28. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है उसके

(A) वेग द्वारा

(B) आयाम द्वारा

(C) तरंगदैर्ध्य द्वारा

(D) आवृत्ति द्वारा


29. मृग तृष्णा बनने का कारण है

(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

(B) विसर्जन

(C) परावर्तन

(D) अपवर्तन


30. इन्द्रधनुष के बनने का कारण है –

(A) हवा से सूर्य प्रकाश का परावर्तन

(B) पानी की बूँदों से सूर्य प्रकाश का विसरण

(C) पानी की बूँदों से सूर्य प्रकाश का परावर्तन

(D) पानी की बूँदों से सूर्य किरणों का विवर्तन


31. स्नेल का नियम संबंधित है –

(A) प्रकाश के परावर्तन से

(B) प्रकाश के अपवर्तन से

(C) विद्युत चुम्बकीय प्रेरण से

(D) द्रव में तैरती हुई वस्तु से


32. श्वेत प्रकाश का विभिन्न रंगों में विभाजित होना कहलाता है

(A) उपवर्तक

(B) शोषण

(C) संधि

(D) विक्षेपण

SSC GD Samanya Vigyan VVI Question Answer 2022-23