SSC GD General Science Study Material 2022-23

SSC GD General Science Study Material 2022-23 || SSC GD Exam Science Study Material In Hindi 2022-23

SSC GD General Science Study Material 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Exam 2022-23 Science PDF Download दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Exam GS VVI Question Paper 2022-23  में देने वाले है तो आप SSC GD Exam Science Study Material In Hindi 2022-23 को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD General Science Study Material 2022-23

1. ज्योति तीव्रता का मात्रक होता है

(A) वेबर

(B) फैराडे

(C) क्यूरी

(D) कैण्डेला


2. एक समतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या है –

(A) शून्य

(B) अनन्त

(C) ऋणात्मक

(D) परिमित


3. लेन्स की शक्ति निम्नलिखित में से किससे व्यक्त की जाती है

(A) डायोप्टर

(B) मीटर

(C) गेज

(D) किलोवाट


4. स्वच्छ आकाश में तारे टिमटिमाते देखे जाते हैं। इनके टिमटिमाने का कारण होता है

(A) प्रकाश का अपवर्तन

(B) प्रकाश का परावर्तन

(C) प्रकाश का विवर्तन

(D) प्रकाश का वर्ण विक्षेपण


5. केस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया –

(A) जे० सी० बोस

(B) नील्स बोर

(C) रदरफोर्ड

(D) अल्बर्ट आइन्स्टीन


6. ध्वनि की गति अधिकत्तम होती है।

(A) निर्वात में

(B) गैसों में

(C) तरल में

(D) ठोस में


7. ध्वनि वायु में तीव्र गति से चलती है, क्योंकि

(A) तीव्रता उच्च होती है

(B) तरंगदैर्ध्य छोटा होता है

(C) तारत्व छोटा होता है

(D) आर्द्रता उच्च होती है


8. यदि ध्वनि तरंग हवा से पानी में अपवर्तित होती है तो निम्न में से कौन- एक स्थिर रहता है.

(A) तरंगदैर्ध्य

(B) गति

(C) तीव्रता

(D) आवृत्ति


9. निम्न में से किस पदार्थ में ध्वनि का वेग महत्तम होगा –

(A) वायु

(B) इस्पात

(C) ताँबा

(D) एल्युमीनियम


10. जब कोई पिण्ड धनावेशित होता है, तो वह

(A) इलेक्ट्रॉन का परित्याग करता है।

(B) इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है

(C) प्रोट्रॉन का परित्याग करता है

(D) इनमें से कोई नहीं


11. एक फ्यूज तार का उपयोग…….. के लिए होता है –

(A) हानि पहुँचाए बिना उच्च विद्युत धारा के प्रवाह

(B) विद्युत परिपथ को तोड़ने

(C) किसी व्यक्ति को विद्युत घटकों से बचने

(D) इनमें से कोई नहीं


12. प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) में पर्णहरित (Chlorophyll) की भूमिका है

(A) जल का अवशोषण

(B) प्रकाश का अवशोषण

(C) CO2 का अवशोषण

(D) इनमें से कोई नहीं


13. बैटरी के इलेक्ट्रोलाइट में पाई जाने वाली साधरण अशुद्धता है

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) आयरन

(C) लेड

(D) धूल


14. निम्नलिखित में से कौन विद्युत धारा का सबसे अच्छा सुचालक है है –

(A) एल्युमीनियम

(B) ताँबा

(C) चाँदी

(D) सोना


15. किरचॉफ का वोल्टता नियम (के० वी०एल०) संबंधित है –

(A) आई० आर० ड्रॉप से

(B) बैटरी के इ० एम० एफ० से

(C) जंक्शन वोल्टेज से

(D) दोनों (A) और (B) से


SSC GD Science Model Paper 2022-23

16. प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्वारा कौन-सी गैस छोड़ी जाती है –

(A) ऑक्सीजन

(B) नाइट्रोजन

(C) जलवाष्प

(D) कार्बन डाई ऑक्साइड


17. खाने में प्रयोग किए जाने वाले तेल किस प्रक्रिया से घी में परिवर्तित होते है

(A) हाइड्रोजनेशन

(B) आसवन

(C) क्रिस्टलीभवन

(D) ऑक्सीकरण


18. RNA का क्या तात्पर्य है

(A) Ribometic Acid

(B) Riboneo Acid

(C) Ribo-nucleic Acid

(D) Reserve Natural Acid


19. शाकाहारियों को सर्वाधिक मात्रा में प्रोटीन मिलती है –

(A) खाद्यान्न से

(B) दालों से

(C) सब्जियों से

(D) दूध से


20.कैलोरीमीटर प्रायः किससे बना होता है

(A) ताँबा

(B) पीतल

(C) एल्युमीनियम

(D) जस्ता


21. विद्युत वाहक बल बराबर होता है –

(A) बल के

(B) ऊर्जा के

(C) ऊर्जा प्रति यूनिट आवेश के

(D) कार्य के


22. कुनैन किससे प्राप्त किया जाता है

(A) यूकेलिप्टस

(B) सिनकोना

(C) रोजवुड

(D) इनमें से कोई नहीं


23. अधिकांशतः प्रयोग किया जाने वाला प्रतिजैविक पेनिसिलिन बनता है –

(A) शैवाल से

(B) जीवाणु से

(C) कवक से

(D) रासायनिक साधनों से


24. पेट्रोल इंजन कार्य करता है –

(A) ऑटो चक्र पर

(B) जूल चक्र पर

(C) रेन्काइन चक्र पर

(D) कॉर्नो चक्र पर


25. एक सूखी सेल में कौन-सी ऊर्जा पायी जाती है

(A) यांत्रिक

(B) विद्युत

(C) रासायनिक

(D) विद्युत चुम्बकीय


26. असल फल उत्पन्न होता है –

(A) परागकोष से

(B) अण्डप से

(C) अण्डाशय से

(D) बीजाण्ड से


27. शुष्क सेल में ऋणात्मक इलेक्ट्रोड के रूप में इस्तेमाल किया जाता है –

(A) ताँबा

(B) जिंक

(C) टिन

(D) एल्युमीनियम


28. निम्न में से किस धातु की चालकता सबसे अधिक है –

(A) ताँबा

(B) सोना

(C) चाँदी

(D) लोहा


29. मुक्त रूप से निलम्बित सुई किस दिशा में टिकती है –

(A) उत्तर  – पश्चिम दिशा

(B) उत्तर – दक्षिण दिशा

(C) उत्तर-पूर्व दिशा

(D) दक्षिण-पश्चिम दिशा


30. DC की तुलना में AC का लाभ है कि –

(A) AC में अधिक विद्युत ऊर्जा होती है

(B) AC वोल्टता घट-बढ़ से | मुक्त है

(C) AC की उत्पादन लागत कम है।

(D) AC को लम्बी दूरी एक न्यूनतम शक्ति हानि को भेजा जा सकता है


31. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकन किया गया

(A) हेनरी द्वारा

(B) ओस्ट्रेड द्वारा

(C) फैराडे द्वारा

(D) वोल्टा द्वारा


32. लाइकेन दो जीवों को सहजीवन माना जाता है। वे सूक्ष्म जीव है

(A) शैवाल (एल्गी) और जीवाणु (बैक्टीरिया)

(B) शैवाल और कवक (फन्जी)

(C) शैवाल और ब्रायोफाइट

(D) फन्जी और ब्रायेफाइट


33. निम्न में से कौन एकमात्र ऐसा जीव है जो सूर्य की तरफ देख सकता है –

(A) बाज

(B) चील

(C) चूहा

(D) हाथी

SSC GD General Science Study Material In Hindi 2022