SSC GD General Science Mock Test 2022-23

SSC GD General Science Mock Test 2022-23 || SSC GD Exam Science Mock Test In Hindi 2022-23

SSC GD General Science Mock Test 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Science Online Free Mock Test in Hindi 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Constable Science Online Test 2022   में देने वाले है तो आप SSC GD Exam Science Mock Test In Hindi 2022-23  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD General Science Mock Test 2022-23

1. राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (NCL) स्थित है –

(A) नई दिल्ली में

(B) बंगलौर में

(C) पुणे में

(D) पटना में


2. बेरी-बेरी नामक रोग निम्नलिखित विटामिन की कमी से होता है –

(A) विटामिन-बी 1

(C) आयोडीन

(B) हॉर्मोन

(D) लोहा


3. श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता है, वह है

(A) नाइट्रोजन

(B) ऑक्सीजन

(B) कार्बन-डाई-ऑक्साइड

(D) अक्रिय गैस


4. पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक है

(A) कम्पोस्ट

(B) अमोनियम सल्फेट

(C) सुपर फॉस्फेट ऑफ लाइम

(D) यूरिया


5. विद्युत चुम्बकों में निम्नलिखित धातु काम आती है –

(A) नर्म लोहा

(B) क्रोमियम

(C) निकेल

(D) लोहा


6. सबसे पुराना किटाणुनाशी है

(A) पर्मेथ्रिन

(B) डी० डी० टी०

(C) नीकोटीन

(D) जिएटिन


7. रासायनिक तौर पर जल है

(A) एक हाइड्राइड

(B) एक ऑक्साइड

(C) एक हाइड्रोक्साइड

(D) एक पेरोक्साइड


8. फ्लिंट (Flint) काँच में होता है. –

(A) बोरेक्स

(B) सोडियम कार्बोनेट की अधिकता

(C) हाइड्रोफ्लोरिक अम्ल

(D) पोटैशियम कार्बोनेट


9. पेट्रोलियम में पाए जाने वाले हाइड्रोकार्बन के पृथक्करण में प्राय: कौन-सी प्रक्रिया अपनाई जाती है

(A) हाइड्रोजनीकरण

(B) उत्प्रेरकी भंजन

(C) प्रभाजी आसवन

(D) बहुलकीकरण


10. सबसे कम द्रव्यमान वाला कण है.

(A) ऐल्फा कण

(B) बीटा कण

(C) प्रोटॉन

(D) फोटॉन


11. टेबल शर्करा है

(A) ग्लूकोज

(B) सूक्रोज

(C) माल्टोज

(D) लैक्टोज


12. इन्सुलिन हार्मोन रासायनिक रूप से होता है

(A) वसा

(B) स्टेरॉयड

(C) प्रोटीन

(D) कार्बोहाइड्रेट


13. वह विटामिन जिसमें धातु आयन होता है

(A) विटामिन – A

(B) विटामिन B12

(C) वियमिन B6

(D) राइबोफ्लेविन


14. महासागरों से शुद्ध जल किस विधि से प्राप्त किया जा सकता है

(A) निस्पंदन

(B) आसवन

(C) वाष्पीकरण

(D) प्रभाजी आसवन


15. बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम कौन-सा है –

(A) कैल्सियम फॉस्फेट

(B) सोडियम बाइकार्बोनेट

(C) सोडियम क्लोराइड

(D) सोडियम कार्बोनेट


16. ऐसी प्रक्रिया जिसमें CO2 उत्सर्जित नहीं होती है –

(A) दहन

(B) श्वसन

(C) किण्वन

(D) प्रकाश-संश्लेषण


17. बैट्रियों में इस्तेमाल होने वाला अम्ल है

(A) ऐसीटिक अम्ल

(B) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(C) सल्फ्यूरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल


SSC GD Science Mock Test in Hindi 2022-23

18. आभूषणों को बनाते समय सोने में मिलाई जाने वाली धातु है

(A) जस्ता

(B) लोहा

(C) चाँदी

(D) ताँबा


19. pH प्रदर्शित करता है

(A) विलयन का तापमान

(B) विलयन का वाष्प दाब

(C) विलयन की अम्लता तथा क्षारकता

(D) विलयन की आयनिक शक्ति


20. प्रोड्यूसर गैस रायायनिक रूप में निर्मित होती है

(A) CO+H2

(B) CO+N2

(C) CO2+N2

(D) CO2+H2


21. लौह अयस्क से लोहे का उत्पादन निम्नलिखित प्रक्रिया से होता है

(A) क्लोरीनीकरण

(B) अपचयन

(C) प्रभाजी आसवन

(D) विद्युत अपघटन


22. जल के साथ स्वच्छ विलयन नहीं बनाने वाला यौगिक है –

(A) बेन्जोइक अम्ल

(B) शर्करा

(C) बेकिंग पाउडर

(D) कॉस्टिक सोडा


23. शर्करा विलयन के किण्वन से बनने वाली गैस है –

(A) सल्फर डाई ऑक्साइड

(B) कार्बन मोनो ऑक्साइड

(C) कार्बन-डाई-ऑक्साइड

(D) मेथेन


24. डोलोमाइट किसका अयस्क है।

(A) मैग्नीशियम (Mg)

(B) जिंक (Zn)

(C) आइरन (Fe)

(D) लेड (Pb)


25. वनस्पति घी के औद्योगिक उत्पादन की प्रक्रिया में शामिल है –

(A) वियोजन

(B) अपचयन

(C) ऑक्सीकरण

(D) आयनीकरण


26. हाइड्रोजन के कितने समस्थानिक है –

(A) एक

(B) चार

(C) तीन

(D) दो


27. खाद्य परिक्षण (Preservative) के रूप में सर्वाधिक उपयोग में लाया जाने वाला पदार्थ है –

(A) सोडियम बाइकार्बोनेट

(B) टार्टरिक अम्ल

(C) ऐसीटिक अम्ल

(D) बेंजोइक अम्ल


28. फोटोग्राफी में काम आने वाला हाइपो का रासायनिक रूप है –

(A) सिल्वर ब्रोमाइड

(B) सोडियम थायोसल्फेट

(C) सोडियम फॉस्फेट

(D) सिल्वर नाइट्रेट


29. एस्पीरिन का रासायनिक संगठन है –

(A) फिनॉल

(B) सेलिसिलिक अम्ल

(C) ऐसीटाइल सेलिसिलिक अम्ल

(D) बेंजोइक अम्ल


30. सर्वाधिक आघातवर्ध्य (Malleable) धातु है –

(A) प्लैटिनम

(B) चाँदी

(C) लोहा

(D) सोना


31. मानव रक्त का pH लगभग है –

(A) 3

(B) 7.4

(C) 12

(D) 6


32. लोहे का सबसे प्रचुर स्रोत है

(A) दूध

(B) हरी सब्जियाँ

(C) अंडे

(D) बीन्स ( फलियाँ)


33. गैसोलीन को निम्नलिखित से मिश्रित करके गैसोहॉल बनाते है –

(A) मेथिल ऐल्कोहॉल

(B) टेट्रॉएथिल लेड

(C) एथिल ऐल्कोहॉल

(D) ब्यूटेन


34. भोजन पकाते समय अधिकतम नष्ट होने वाला पदार्थ है –

(A) वसा

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) प्रोटीन

(D) विटामिन


35. आसानी से झाग नहीं देने वाला जल कहलाता है –

(A) मृदु जल

(B) भारी जल

(C) कठोर जल

(D) खनिज जल


36. निम्नलिखित जहरीला पदार्थ तम्बाकू का मुख्य घटक है

(A) मॉर्फीन

(B) एस्पिरिन

(C) निकोटीन

(D) रिसर्पीन

SSC GD General Science Mock Test PDF Downoad 2022