SSC GD GK & GS Mock Test Paper In Hindi 2023 :- दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में SSC GD Constable GK Online Test in Hindi 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD Hindi Question Answer 2023 में देने वाले है तो आप SSC GD || Previous Year Question Paper 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद
SSC GD Constable GK Online Test in Hindi 2023
1. निम्नलिखित में से कौन-सा कर भारतीय राज्यों का राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) भू-राजस्व
(B) मोटर वाहन कर
(C) मनोरंजन कर
(D) निगम कर ( कम्पनी कर)
2. माँग ‘अनुदान’ कब बन जाती है ?
(A) जब माँग का प्रस्ताव रखा जाए
(B) माँग पर चर्चा समाप्त हो जाने के बाद
(C) माँग स्वीकार हो जाने के बाद
(D) बजट अधिवेशन समाप्त हो जाने के बाद
3. न्यायपालिका को संविधान का संरक्षण कौन बनाता है ?
(A) स्वतंत्रता
(B) सेवा की शर्तें
(C) वेतन
(D) न्यायिक समीक्षा
4. टुण्ड्रा प्रकार की जलवायु का दूसरा नाम क्या है ?
(A) आई न्यूनतापीय
(B) शुष्क मध्यतापीय
(C) आई मध्यतापीय
(D) ध्रुवीय जलवायु
5. किसने कहा था “संसदीय प्रणाली सरकार का दैनिक मूल्यांकन भी उपलब्ध कराती है और आवधिक भी
(A) डॉ० बी० आर० अम्बेडकर
(B) श्री बी० एन० राव
(C) श्री जवाहर लाल नेहरू
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
6. भारत का अन्तिम अंग्रेज गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) सर स्टैफोर्ड क्रिप्स
(B) लॉर्ड माउंटबेटन
(C) सी० राजगोपालाचारी
(D) सर क्लीमेंट एटली
7. मानव शरीर में भारी मात्रा में आसवन जल डालने से लाल रक्त कोशिकाएँ
(A) सिकुड़ जाती हैं
(B) नई कोशिकाएँ उत्पादित करती है।
(C) सूजती और फूट जाती हैं
(D) ज्यादा ऑक्सीजन ले जाती हैं
8. नाभिकीय रिएक्टर में इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन है
(A) हाइड्रोजन
(B) तरल नाइट्रोजन
(C) यूरेनियम
(D) कार्बन आइसोटोप
9……………….. के बनने से संग्रहित रक्त भूरा हो जाता है।
(A) हेम्योर्थिन
(B) मिथेमोग्लोबीन
(C) हिमोग्लोबीन
(D) ऑक्सी-हिमोग्लोबीन
10. प्रकाश – संशलेशण की क्रिया में किस प्रकार का प्रकाश सबसे अधिक प्रभावशाली होता है ?
(A) नीला
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल
11 .टीकाकरण रोगों की रोकथाम में मदद करता है, क्योंकि यह
(A) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को मारता है
(B) शरीर में प्रतिरोधक शक्ति पैदा करता है
(C) जीवाणुओं के सम्पर्क से बचाता है।
(D) बीमारी फैलाने वाले जीवाणुओं को सक्रिय करता है।
12.यदि आप गोलकोण्डा किला को देखना चाहते हैं, तो निम्नलिखित में से किस राज्य में आपको जाना पड़ेगा ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) बिहार
13. भारतवर्ष का सबसे बड़ा सभा भवन श्रीषण्मुखानन्द हॉल कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता
(B) मुम्बई
(C) दिल्ली
(D) बेंगलुरू
14. किस पेशवा को नाना साहेब के नाम से भी जाना जाता है ?
(A) बाजीराव |
(B) बालाजी बाजीराव
(C) माधव नारायण राव
(D) बाजीराव ||
15. जर्मनी में प्रयोग की जाने वाली मुद्रा कौन-सी हैं ?
(A) पेसो
(B) डॉलर
(C) यूरो
(D) येन
16. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप कौन-सा है ?
(A) एशिया
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) अफ्रीका
(D) यूरोप
17. गाँधीजी ने अखिल भारतीय खिलाफत कमेटी के अधिवेशन की अध्यक्षता कब की :
(A) 23 अक्टूबर, 1919
(B) 23 नवम्बर, 1919
(C) 23 दिसंबर, 1919
(D) 23 सितम्बर, 1919
18. कौन -सा अधिकार सर्वोच्च न्यायालय को प्राप्त है ?
(A) राजनीतिक पुनरीक्षण
(B) न्यायिक पुनरीक्षण
(C) कानूनी पुनरीक्षण
(D) इनमें सभी
19. बेटफ्रेड विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 को किसने जीता?
(A) रोनी ओ सुलिवान
(B) काइरेन विल्सन ‘हैमिल्टन
(C) एनिवर्सरी ग्रांड प्रिक्स
(D) लुइस
20. BSF का नए महानिदेशक किसे बनाया गया है?
(A) राकेश अस्थाना
(B) कर्नल कृष्ण कुमार
(C) मरियप्पन थंगवेलु
(D) गौरव खन्ना
21. निम्न में से किस क्रिकेटर को 2020 में ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ पुरस्कार दिया गया?
(A) युवराज सिंह
(B) विराट कोहली
(C) धोनी
(D) रोहित शर्मा
22. भारत ने पहली बार भारी वजन वाला टॉरपीडो को नवम्बर 2020 में लॉन्च किया उसका नाम क्या है ?
(A) पिनाक
(B) वरुणास्त्र
(C) रुद्रम
(D) वायु
23. किस भारतीय खिलाड़ी को कर्नाटक सरकार द्वारा एकलव्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
(A) विराट कोहली
(B) के. एल. राहुल
(C) शिखर धवन
(D) रोहित शर्मा
24. किस स्थान पर विवेकानन्द स्मारक स्थित है ?
(A) मुम्बई
(B) त्रिवेन्द्रम
(C) पांडिचेरी
(D) कन्याकुमारी
25. भारतीय प्रमुख बन्दरगाहों में से कौन प्राकृतिक बन्दरगाह नहीं है ?
(A) मुम्बई
(B) कोचीन
(C) मार्मगोवा
(D) पारादीप
SSC GD Gk & Gs Question In Hindi 2022-23
SSC GD&GK GS Question 2023
SSC GD Constable Model Question Pape 2023
SSC GD Constable 2023