Bihar Civil Court Hindi Set Practice 2022 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Civil Court Hindi VVI Question Paper दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Civil Court Hindi Question Paper में देने वाले है तो आप Bihar Civil Court 2022 Hindi PDF Download को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Civil
Bihar Civil Court Hindi Set Practice 2022
1. ‘यति’ का क्या अर्थ है?
(A) चरण
(B) गण
(C) विराम
(D) प्रवाह
2. ” परीक्षा-केन्द्र” में इनमें से कौन-सा समास है?
(A) अपादान तत्पुरुष
(B) अधिकरण तत्पुरुष
(C) संप्रदान तत्पुरुष
(D) इनमें से कोई नहीं
3. ” निर्गुण” शब्द में कौन-सी संधि है?
(A) विसर्ग संधि
(B) व्यंजन संधि
(C) स्वर संधि
(D) इनमें से कोई नहीं
4. ” त्रिभुवन” शब्द में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) द्विगु समास
(D) कर्मधारय समास
5. ” दाँत गिनना ” मुहावरे का क्या अर्थ है।
(A) गहरी दोस्ती
(B) उम्र पता लगाना
(C) चकित करना
(D) बोलने से रोकना
6. जो न जाना गया हो’ इस वाक्यांश के लिए सही शब्द ‘कौन-सा है ?
(A) अज्ञात
(B) ज्ञात
(C) न जान
(D) उनजान
Bihar Civil Court Hindi VVI Question Paper
7. दिए गए विकल्पों में से कौन-सा विकल्प ‘फूल’ शब्द का समानार्थी शब्द है?
(A) सुमन
(B) पल्लू
(C) पग
(D) धरणी
8. ” हे राम ! मेरी रक्षा करो। ” – इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(A) अपादान कारक
(B) संप्रदान कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) संबोधन कारक
9. महादेवी वर्मा की कृति ‘यामा’
(A) रेखाचित्र संग्रह
(B) काव्य संग्रह
(C) कथा संग्रह
(D) संस्मरण संग्रह
10. ‘चाँद का मुँह टेढ़ा है’ इनमें से किस कवि की रचना है ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) मुक्तिबोध
(C) अज्ञेय
(D) निराला
11. इनमें से कौन-सा शब्द “उपमा” का पर्यायवाची शब्द नहीं है?
(A) खाद
(B) तुलना
(C) मिलान
(D) सादृश्य
12. ‘प्रलय’ का विलोम शब्द निम्न में से कौन-सा है ?
(A) सृष्टि
(B) पृष्टि
(C) निकाय
(D) निलय
13.’जहरीला ‘ शब्द में प्रत्यय है
(A) ईला
(B) रीला
(C) इला
(D) अरीला
Bihar Civil Court Hindi Question Paper
14. त्रिपुरारि’ का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?
(A) त्रिपुर + अरि
(B) त्रिपुर + रारी
(C) त्रिपुरा + री
(D) त्रिपुरा + आर्री
15. ‘जितेंद्रिय’ का सही संधि-विच्छेद कौन न-सा है ?
(A) जितें + द्रिय
(B) जित+ इंद्रित
(C) जित + इंद्रिय
(D) जीत + इंद्रिय
16. ‘आग्नेयास्त्र’ का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है ?
(A) आग्नेय + अस्त्र
(B) आग्नेयास + त्र
(C) आग्ने + यास्त्र
(D) आग + नेयास्त्र
17. निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य नहीं है—
(A) वह गीत की दो लड़ियाँ गाती है।
(B) उसका कहना झूठ समझा गया।
(C) सभापति ने भाषण पढ़ा।
(D) यज्ञदत्त देवदत्त को व्याकरण पढ़ाता है।
18. ‘ सरासर’ शब्द है—
(A) तत्सम
(B) विदेशी
(C) तद्भव
(D) देशज
19. ‘क’ व्यंजन है—
(A) सघोष
(B) अघोष
(C) महाप्राण
(D) नासिक्य
20. इनमें से ” आगे नाथ न पीछे पगहा” लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
(A) जिम्मेदार व्यक्ति होना
(B) अत्यंत गरीब होना
(C) पशु विहीन होना
(D) किसी तरह की जिम्मेदारी का न होना