Bihar Civil Court Hindi Question Paper 2022 :- दोस्तों आप सभी को इस पोस्ट में Civil Court Hindi Question Answer 2022 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Civil Court Hindi Question download 2022 में देने वाले है तो आप Bihar Civil Court Previous Year Question Paper in Hindi को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Civil
Bihar Civil Court Hindi Question Paper 2022
1. किस विकल्प में मुहावरा और उसका अर्थ सुमेलित नहीं है?
(A) कलम न रुकना – लिखते ही रहना
(B) कलम कसाई – कलम को तोड़ने वाला
(C) कलम दान देना – लिखने की नौकरी देना
(D) कलम न उठ सकना – लिख न सकना
2. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करें।
(A) दिक्षा
(B) दीक्क्षा
(C) दीच्छा
(D) दीक्षा
3. कौन – सा विलोम युग्म सुमेलित नहीं है?
(A) यौगिक – अयौगिक
(B) लचकीला – कड़ा
(C) यौवन – वार्धक्य
(D) योगी – वियोगी
4.अनाथाश्रम में रहते हैं। रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए ।
(A) मध्यम वर्ग के बच्चे
(B) श्रीमंत बच्चे
(C) अनाथ बच्चे
(D) झोपड़पट्टी के बच्चे
5. “विभूति” का पर्यायवाची क्या है?
(A) शक्ति
(B) संपदा
(C) सौंदर्य
(D) विरासत
6. ‘आकाश को चूमने वाला” वाक्यांश के लिए एक शब्द क्या होगा ?
(A) गगनधर्मा
(B) आकाशीय
(C) गगनचुंबी
(D) आकाशवाणी
7. ‘ट’ वर्ग का उच्चारण किया जाता है
(A) मूर्धन्य
(B) वत्सर्य
(C) तालव्य
(D) कंठ्य
8. निम्नलिखित में से “रूढ़ ” शब्द कौन सा है
(A) पंकज
(B) विद्यालय
(C) जलज
(D) कमल
9. निम्नलिखित में योगरूढ़ शब्द चुनिए
(A) पीला
(B) चक्रपाणि
(C) दूधवाला
(D) नैन
Civil Court Hindi Question Answer 2022
10. ‘नहाया – धोया’ शब्द में निम्न में से कौन-सा समास है?
(A) तत्पुरुष समास
(B) द्विगु समास
(C) द्वंद्व समास
(D) बहुव्रीहि समास
11. दिए गए विकल्पों में से सही का चयन कर रिक्त स्थानों को भरें : जब कोई मर्यादा को जाता है तो अपनी खो बैठता है।
(A) खो, आदर्श
(B) लांघ, गरिमा
(C) नजरअंदाज, जिन्दगी
(D) भूल, आप
12. ‘यशोदा’ का संधि विच्छेद करें
(A) यशो + दा
(B) यश + दा
(C) यश: + दा
(D) य + शोदा
13. दिए गए विकल्पों में से निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए— जिसे त्याग देना उचित हो
(A) त्याग
(B) त्याज्य
(C) त्यागपत्र
(D) त्राता
14. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है?
(A) प्रज्जवलित
(B) प्रज्जवलीत
(C) प्रज्वलीत
(D) प्रज्वलित
15. दिए गए वाक्यांश के लिए एक शब्द दीजिए— किसी बात को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर कहना
(A) अतिवृष्टि
(B) अतिशयोक्ति
(C) अनसुनी
(D) अतींद्रिय
16. ” जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है” के लिए एक शब्द कौन-स सा होगा?
(A) विधुर
(B) विपत्नीक
(C) वियोग
(D) अपत्नीक
17. रथ का टूटा हुआ पहिया हूँ, लेकिन मुझे फेंको मत ” – यह उक्ति किस रचनाकार की है?
(A) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
(B) महादेवी भारती
(C) धर्मवीर भारती
(D) अज्ञेय
18. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करें जिसमें कोई त्रुटि है। यदि कोई त्रुटि नहीं है, तो ‘कोई त्रुटि नहीं है’ चुनें। छात्र ने अपने
(1)/अध्यापक को
( 2 ) / अभिनंदन-पत्र प्रदान किया।
(3) / कोई त्रुटि नहीं है
(4)
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 1
19. दिए गए शब्द का विलोम शब्द चुनिए । मुनाफा
(A) नुकसान
(B) बढ़ावा
(C) बढ़ोत्तरी
(D) लाभ
Bihar Civil Court Hindi Question download 2022
20. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए चार विकल्पों में से उस विकल्प का चयन करें, जो मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है। पगड़ी उछालना
(A) सिर पर टोपी निकाल लेना
(B) सिर पर पगड़ी बाँधना
(C) सम्मानित करना
(D) अपमानित करना
21. ‘पर्यंक’ का तद्भव रूप है
(A) पकवान
(B) पतंगा
(C) पंख
(D) पलंग
22. ‘वैतनिक’ का विलोम शब्द है
(A) सवैतनिक
(B) सम्मुख
(C) तनिक
(D) अवैतनिक
23. ‘बाण’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है
(A) विशिख
(B) शर
(C) तीर
(D) सफरी
24. ‘कबूतर’ का तत्सम रूप है
(A) कपोत
(B) कपूत
(C) पक्षी
(D) काबूतर
25 . काम न जानना और बहाने बनाना- अर्थ के लिए उचित लोकोक्ति है
(A) नाच न जाने आँगन टेढ़ा
(B) पाँव तले जमीन खिसकना
(C) हाथ-पाँव मारना
(D) बहती गंगा में हाथ धोना
26. पैर पर सवार होना- मुहावरे का शुद्ध रूप है—
(A) पेट पर सवार होना
(B) माथे पर सवार होना
(C) कान पर सवार होना
(D) सिर पर सवार होना
27. ‘हवा’ का पर्यायवाची शब्द है
(A) वायु
(B) प्रज्ञा
(C) आशुग
(D) वेग
28. एक वचन में ही प्रयुक्त होने वाला शब्द है
(A) छात्र
(B) भाई
(C) क्रोध
(D) हिस्सा
29. लड़का पेड़ से गिरा । उपरोक्त वाक्य में कारक बताइए ।
(A) सम्प्रदान कारक
(B) कर्म कारक
(C) अपादान कारक
(D) कारण कारक
Bihar Civil Court Peon Question Paper 2022-23
30. ‘चन्द्रकान्ता’ उपन्यास के लेखक कौन है
(A) देवकीनन्दन खत्री
(B) शरतचंद्र
(C) गोपालराम गहमरी
(D) कौशिक
31. ‘नीलगाय’ पद में समास है
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) कर्मधारय
(D) द्वंद्व
32. ‘भूतकाल’ का विलोम शब्द है
(A) आसन्नभूत
(B) सामयिक
(C) अनागत काल
(D) संप्रति
33. रसखान है
(A) भक्तिकालीन कवि
(B) आदि कालीन कवि
(C) रीतिकालीन कवि
(D) महान लेखक
34. दिए गए वाक्यों/विकल्पों में से रेखांकित शब्द जो प्रायः एकवचन में ही प्रयुक्त होता है, उसका चयन कीजिए।
(A) आपके ओठ तो बड़े आकर्षक हैं।
(B) आपके दर्शन से मैं बड़ा लाभाविन्त हुआ।
(C) इस वर्ष भी ओडिशा में बहुत कम वर्षा हुई है।
(D) मैं आपके अक्षात को पूजार्थ ले जा रहा हूँ।
35. ‘चाहरदिवारी’ का शुद्ध रूप निम्न में से कौन-सा है ?
(A) चहारदीवारी
(B) चाहांरदीवारी
(C) चहारदीवारी
(D) चाहारदीवारी
36. ‘बालक गद खेल रहे है’ वाक्य में कारक बताइए ।
(A) कर्ता कारक
(B) कर्म कारक
(C) करण कारक
(D) संबंध कारक
37. ‘इधर कुआँ उधर खाई’ लोकोक्ति का सही अर्थ है
(A) दोनों ओर से संकट
(B) हर तरफ संकट
(C) संकट में तरकीब का प्रयोग
(D) संकटहीन स्थिति
38. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करे जो सही संधि-विच्छेद वाला विकल्प है। उत्तरोत्तर
(A) उत्तरो + उत्तर
(B) उत्तर + उत्तर
(C) उत्त + रोत्तर
(D) उत + रोत्तर
39. ‘जंगल की आग’ वाक्यांश के लिए एक शब्द का चयन कीजिए—
(A) दावानल
(B) जठराग्नि
(C) अग्नि
(D) बड़वानल
40. निम्नलिखित में से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) आपका काम आप खुद करो ।
(B) बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है।
(C) वह सब ठीक नहीं है।
(D) मैं उन्हीं की पार्टी में गया था।
Bihar Civil Court Previous Year Question Paper in Hindi