SSC GD Science Important Question Answer 2022-23

SSC GD Science Important Question Answer 2022-23 || SSC GD GS Important Question Paper 2022-23

SSC GD Science Important Question Answer 2022-23 : – Hello Friends, इस पोस्ट में SSC GD Science Important Question in Hindi 2022  दिया गया हैं अगर आप इस बार SSC GD General Science Question and answer in Hindi  में देने वाले है तो आप SSC GD GS Important Question Paper 2022-23  को जरूर पढ़ें धन्यबाद | SSC GD


SSC GD Science Important Question Answer 2022-23

1. निम्नलिखित में से एक समान घूर्णन अवधि व परिक्रमा – अवधि खगोलीय पिंड है

(A) चन्द्रमा

(B) बुध

(C) शुक्र

(D) यूरेनस


2. धुलाई मशीन के कार्य करने का सिद्धांत है।

(A) केशिकत्व

(B) अपकेन्द्रिकरण

(C) निस्तारण

(D) विसरण


3. कौन-से ग्रहों के उपग्रह नहीं है

(A) मंगल एवं शुक्र

(B) बुध एवं शुक्र

(C) मंगल एवं बुध

(D) नेप्च्यून और प्लूटो


4. सूर्य के निकटतम ग्रह है –

(A) बुध

(B) शुक्र

(C) पृथ्वी

(D) मंगल


5. जिस मंदाकिनी (Galaxy) में सौर मंडल है उसका नाम –

(A) एन्ड्रोमिडा है

(B) आकाशगंगा है

(C) रेडियो मंदाकिनी है

(D) मैजेलेनीय मंदाकिनी है।


6. खगोलीय दूरी का मात्रक –

(A) ऍग्स्ट्रम

(B) किलोमीटर

(C) समुद्री – मील

(D) प्रकाश – वर्ष


7. सूर्य में ऊर्जा के जनन की प्रक्रिया –

(A) यूरेनियम का विखंडन है

(B) हीलियम का संलयन है

(C) हाइड्रोजन का संलयन है

(D) उपरोक्त सभी प्रक्रियाओं का संयोजन है


8. नाभिकीय रिएक्टर में विमन्दक का कार्य

(A) द्वितीयक (Secondary) न्यूट्रॉनों की संख्या को विमन्दित करना है

(B) द्वितीयक न्यूट्रॉनों को धीमा करना है

(C) विखंडनीय नाभिकों की संख्या में वृद्धि करना है

(D) विखंडन अभिक्रिया को नियंत्रण करना है


9. रेडियो कार्बन काल-निर्धारण तकनीक का प्रयोग –

(A) चट्टानों की आयु निर्धारण हेतु किया जाता है

(B) मिट्टी की आयु निर्धारण हेतु किया जाता है

(C) जीवाश्मों की आयु – निर्धारण हेतु किया जाता है।

(D) भवनों की आयु निर्धारण हेतु किया जाता है


10. रेडियो समस्थानिक ( आइसोटोप ) है –

(A) जो नाभिक होते है

(B) जिनके नाभिक रेडियो तरंग उत्सर्जित करते है

(C) जिनका प्रयोग रेडियो सेट में किया जाता है

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


11. एक भारी नाभिक (न्यूक्लियस) के तात्क्षणिक विघटन की परिघटना –

(A) विघटनाभिक (Radioactivity) कहलाती है

(B) नाभिक विखंडन कहलाती है

(C) नाभिक संलयन कहलाती है

(D) अंत: स्कोट (Implosion) कहलाती है


12. परमाणु के नाभिक (न्यूक्लियस) में –

(A) प्रोटॉन व न्यूट्रॉन होते है

(B) प्रोटॉन व इलेक्ट्रॉन होते है

(C) न्यूट्रॉन व इलेक्ट्रॉन होते है

(D) केवल न्यूट्रॉन होते है


13. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली युक्ति कहलाती है

(A) विद्युत सेल

(B) ट्रान्सफार्मर

(C) डायनेमो

(D) विद्युत मोटर


14. कम्प्यूटर हेतु आवश्यक ‘IC चिप’ सामान्यतः

(A) सीसा निर्मित होते है

(B) सिलिकन निर्मित होते हैं

(C) क्रोमियन निर्मित होते है

(D) स्वर्ण निर्मित होते है


SSC GD Science Important Question Answer 2022 PDf Download

15. समुद्र की गहराई मापन यंत्र –

(A) तुंगतामापी

(B) फैदो मापी

(C) उत्प्लव घनत्वमापी

(D) दाबातरमापी


16. मैक – संख्या (Mach Number) का संबंध –

(A) ध्वनि के वेग से है

(B) जलयान के वेग से है

(C) वायुयान के वेग से है

(D) अंतरिक्ष यान के वेग से है


17. पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने का कारण उसकी –

(A) उच्च आवृत्ति है।

(B) उच्च आयाम है

(C) निम्न आवृत्ति है।

(D) कमजोर वाक्- तन्तु (Vocal Cord) है


18. कैमरे का कौन-सा भाग मानव नेत्र के दृष्टिपटल (रेटिना) के सदृश है –

(A) लेंस

(B) फिल्म

(C) द्वारक

(D) शटर


19 . इन्द्रधनुष का बनना वायुमंडल में वर्तमान जल की बूंदों द्वारा प्रकाश का –

(A) परिपेक्षण है

(B) प्रकीर्णन है

(C) पूर्ण आंतरिक परावर्तन है।

(D) परिक्षेपण व पूर्ण आंतरिक परावर्तन दोनों ही है


20. पूर्ण सूर्य ग्रहण में सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है

(A) कोई भाग नहीं

(B) किरीट (Corona )

(C) वर्णमंडल (Chromosphere)

(D) प्रकाश का मंडल (Photosphere)


21. उबलते (खौलते) पानी की अपेक्षा भाप से अधिक झुलस होती है, क्योंकि ,

(A) भाप त्वचा में घुस सकती है।

(B) भाप अधिक तापमान पर होती है।

(C) उबलते पानी की अपेक्षा भाप में अधिक ऊर्जा होती है

(D) भाप उच्च दाब पर होती है।


22.  तापस्थायी (थर्मोस्टेट) वह युक्ति है जो

(A) विद्युत उपकरण का स्विच ऑफ कर देती है

(B) ताप मापन हेतु प्रयुक्त होती है

(C) ताप नियमन हेतु प्रयुक्त होती है

(D) ऊष्मा उत्पन्न करती है


23. जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है, तो अपरिवर्तित रहती है ,

(A) चाल

(B) आयाम

(C) तीव्रता

(D) आवृत्ति


24. किसी झील में एक पत्थर फेंकने पर जैसे-जैसे वह जल में नीचे डूबता जाता है, उस पर उत्प्लावन –

(A) बढ़ता जाता है

(B) घटता जाता है

(C) पहले घटता फिर बढ़ता है

(D) एक समान रहता है


25. किसी पिंड का अधिकतम भार –

(A) वायु में होगा

(B) जल में होगा

(C) हाइड्रोजन में होगा

(D) निर्वात् में होगा


26. किसी पिंड का वेग दो गुना होने पर उसकी गतिज ऊर्जा –

(A) दुगुनी हो जाएगी

(B) आधी रह जाएगी

(C) चार गुना हो जाएगी

(D) एक-चौथाई रह जाएगी


27. भू-स्थिर या तुल्यकाली उपग्रह (Geostationary Satellite) के घूर्णन का आवर्त-काल है –

(A) 24 घंटे

(B) 30 दिन

(C) 365 दिन

(D) निरंतर परिवर्तनशील है


28. नदी में तैरता जलयान जब समुद्र में जाता है तो यह –

(A) थोड़ा-सा ऊपर उठ जाता है

(B) थोड़ा-सा नीचे डूब जाता है

(C) एक ही स्तर पर रहता है

(D) जलयान के निर्मित पदार्थ के अनुसार थोड़ा और डूब या उठ जाता है

SSC GD GS Important Question Paper 2022-23


इसे भी पढ़ें….