Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer

Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer || Bihar Police Previous Paper GK in Hindi

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Practice Set PDF Download

Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Previous Paper GK in Hindi में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! GK Previous Year Bihar Police || Mission24Update

Bihar Police Previous Paper GK in Hindi: – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police Exam previous year GK question answer


Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer

1. दो रुपये के नोट निम्न में से किसके द्वारा जारी किये जाते हैं।

(A) वित्त मंत्रालय द्वारा

(B) भारतीय स्टेट बैंक द्वारा

(C) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा

(D) राष्ट्रपति द्वारा

View Answer
  (C) भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा


2. सूफी सन्तों ने किस प्रकार सांस्कृतिक समन्वय में योगदान दिया ?

(A) जबान-ए-हिन्दवी को बढ़ावा देकर

(B) खानकाह की स्थापना करके

(C) साहित्यिक समन्वय स्थापित करके

(D) ईश्वर की एकता का प्रतिपादन करके

View Answer
  (A) जबान-ए-हिन्दवी को बढ़ावा देकर


3. “इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सुगर टेक्नोलॉजी’ कहाँ स्थित है ?

(A) चेन्नई में

(B) कानपुर में

(C) वैशाली में

(D) दुर्गापुर में

View Answer
  (B) कानपुर में


4. प्याज का खाने योग्य भाग क्या है ?

(A) रूपान्तरित जड़

(B) रूपान्तरित तना

(C) पत्ती

(D) जड़

View Answer
  (B) रूपान्तरित तना


5. संयुक्त राष्ट्र के ‘खाद्य एवं कृषि संगठन’ का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) जेनेवा में

(B) पेरिस में

(C) न्यूयार्क में

(D) रोम में

View Answer
  (D) रोम में


6. ‘टी. टी. के’ के नाम से किसे जाना जाता था ?

(A) टी. टी. कृष्णामचारी

(B) मेजर जनरल राजिन्दर सिंह

(C) मार्टिन लूथर किंग

(D) हो-ची-मिन्ह

View Answer
  (A) टी. टी. कृष्णामचारी


7. ‘बेलूर’ निम्न में से किस महापुरुष से संबंधित स्थान है ?

(A) गुरु नानक

(B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस

(C) रवीन्द्रनाथ टैगोर

(D) महात्मा गाँधी

View Answer
  (B) स्वामी रामकृष्ण परमहंस


8. 1905 ई. में लार्ड कर्जन के समय निम्न में से कौन-सी घटना घटी ?

(A) बंगाल का विभाजन

(B) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड

(C) असहयोग आंदोलन

(D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer
  (A) बंगाल का विभाजन


9. निम्नलिखित में से कौन-सा खेल अमेरिका में अपेक्षाकृत सबसे कम लोकप्रिय है ?

(A) क्रिकेट

(B) लॉन टेनिस

(C) बास्केटबॉल

(D) हैण्डबॉल

View Answer
  (A) क्रिकेट


Bihar Police Previous Paper GK in Hindi

10. ‘अकबरनामा’ के लेखक कौन हैं ?

(A) फिरदौसी

(B) अबुल फजल

(C) चाणक्य

(D) फैजी

View Answer
  (B) अबुल फजल


11. सितारा देवी निम्नलिखित में से किससे संबंधित हैं ?

(A) कत्थक

(B) कत्थकली

(C) मणिपुरी

(D) ओडिसी

View Answer
  (A) कत्थक


12. ‘तेल और प्राकृतिक गैस आयोग’ (ONGC) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद में

(B) असम में

(C) देहरादून में

(D) मथुरा में

View Answer
  (C) देहरादून में


13. ‘स्टेनलेस स्टोल’ में लोहे के अतिरिक्त निम्न में से क्या होता है ? 

(A) ताँबा, टिन

(B) जस्ता, ताँबा

(C) निकेल, जस्ता

(D) क्रोमियम, निकेल

View Answer
  (D) क्रोमियम, निकेल


14. ‘कुद्रेमुख’ में निम्न में से हमें क्या मिलता है ?

(A) ताम्र अयस्क

(B) जस्ता

(C) निकेल

(D) लौह अयस्क

View Answer
  (D) लौह अयस्क


15. पेड़ के काटने पर जो रिंग (Ring) निकलती है उससे क्या पता लगता है ?

(A) पेड़ की आयु

(B) पेड़ को कितना पानी मिलता था

(C) उपर्युक्त दोनों बातें

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) पेड़ की आयु


16. चन्द्रमा पर निम्न में से क्या होता है ?

(A) आवाज तथा कम्पन सुनाई पड़ती है।

(B) आवाज नहीं सुनाई पड़ती है, कम्पन सुनाई पड़ता है

(C) आवाज सुनाई देती है, कम्पन सुनाई नहीं पड़ता

(D) आवाज में कम्पन सुनाई नहीं पड़ते हैं

View Answer
  (C) आवाज सुनाई देती है, कम्पन सुनाई नहीं पड़ता


17. मकराना किस वस्तु के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) ग्रेनाइट के लिए

(B) परतदार चट्टानों के लिए

(C) लौह के लिए

(D) संगमरमर के लिए

View Answer
  (D) संगमरमर के लिए


18. सागरतट के निकटवर्ती स्थानों पर सागर की ठंडी हवायें कब उठने लगती हैं ?

(A) आधी रात के बाद

(B) सूर्यास्त के बाद

(C) सूर्यास्त के पहले

(D) दोपहर के समय

View Answer
  (A) आधी रात के बाद


19. अकबर की राजपूत नीति से किसको लाभ हुआ था ?

(A) मुगलों को

(B) राजपूतों को

(C) मुगल और राजपूत दोनों को

(D) उपर्युक्त में से किसी को नहीं

View Answer
  (C) मुगल और राजपूत दोनों को


Bihar Police Previous Paper GK in Hindi

20. ‘कॉमन वील’ पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ?

(A) ऐनी बेसेन्ट

(B) दादा भाई नौरोजी

(C) महात्मा गाँधी

(D) भीम राव अम्बेदकर

View Answer
  (A) ऐनी बेसेन्ट


21. लोहे में जंग लगने का मुख्य कारक कौन-स है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) नियॉन

View Answer
  (A) ऑक्सीजन


22. U.N.O. की उस एजेंसी का नाम बताएँ, जो बाल कल्याण के लिए कार्य करती हैं ?

(A) UNCTAD

(B) UNCHR

(C) UNICEF

(D) ICAR 

View Answer
  (C) UNICEF


23.सिद्धार्थ आगे चलकर ‘बुद्ध’ क्यों कहलाए ?

(A) उन्हें सच्चे ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी

(B) उन्होंने घर त्याग दिया था

(C) उन्होंने घोर तपस्या की थी

(D) वह साधु का जीवन व्यतीत करने लगे थे

View Answer
  (A) उन्हें सच्चे ज्ञान की प्राप्ति हो गई थी


24. निम्न में से कौन-सा कर केंद्रीय सरकार एकत्रित करती है ?

(A) भू-राजस्व

(B) मनोरंजन कर

(C) बिक्री कर

(D) सीमा कर

View Answer
  (D) सीमा कर


25. ‘जमायते इस्लामी’ निम्नलिखित किस देश का राजनीतिक दल है ?

(A) अफगानिस्तान का

(B) बांग्लादेश का

(C) लेबनान का

(D) सऊदी अरब का

View Answer
  (B) बांग्लादेश का


26. ऐतिहासिक काल में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर कौन थे ?

(A) गौतम बुद्ध

(B) महावीर स्वामी

(C) शंकराचार्य

(D) दयानन्द सरस्वती

View Answer
  (B) महावीर स्वामी


27. विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने निम्न में कौन-सी प्रगति नहीं की है ?

(A) भौतिकी में नोबेल पुरस्कार की प्राप्ति

(B) चन्द्रमा पर आदमी बसाने की

(C) अंतरिक्ष में आदमी भेजने की

(D) एवरेस्ट की चोटी पर आदमी भेजने की

View Answer
  (B) चन्द्रमा पर आदमी बसाने की


28. हर्षवर्धन के काल में शिक्षा की सर्वश्रेष्ठ व्यवस्था निम्न में से किस स्थान पर थी ?

(A) उज्जैन में

(B) तक्षशिला में

(C) नालन्दा में

(D) विक्रमशिला में

View Answer
  (C) नालन्दा में


29. मच्छर निम्नलिखित में से किस रोग का वाहक नहीं है ?

(A) फाइलेरिया का

(B) मलेरिया का

(C) पीत ज्वर का

(D) यक्ष्मा का

View Answer
  (D) यक्ष्मा का


30. घाटे के बजट की पूर्ति कैसे की जाती है ? 

(A) प्रत्यक्ष कर बढ़ाकर

(B) अप्रत्यक्ष कर बढ़ाकर

(C) नोट छापकर प्रकार से

(D) उपर्युक्त में से किसी भी अथवा सभी

View Answer
  (B) अप्रत्यक्ष कर बढ़ाकर

Bihar Police Exam previous year GK question answer


Bihar Police Samanya Gyan Question Answer || Bihar Police Samanya Gyan Objective Question Paper

Bihar Police Science Online Test 2023 

Bihar Police GK Important Question Paper || Most Important GK Question Bihar Police

Bihar Police Sipahi GK Question Paper || Bihar Police Exam Previous Year Question Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *