Bihar Police GK GS Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Exam GK GS in Hindi में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Exam 2023 GK GS Download ||
Bihar Police GK GS Important Question Answer : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police Question Paper PDF 2023 || Bihar
Bihar Police GK GS Question Answer
1. जब एक चल वस्तु की गति दुगुनी की जाती है, तो उसकी गतिज ऊर्जा-
(A) दुगुनी हो जाती है
(B) चौगुनी बढ़ जाती है
(C) समान रहती है।
(D) तीन गुनी बढ़ जाती है।
2. विद्युत् मात्रा की इकाई है—
(A) एम्पियर
(B) ओहा
(C) वोल्ट
(D) कूलम्ब
3. 1 किलोग्राम राशि का वजन है-
(A) 1 न्यूटन
(B) 10 न्यूटन
(C) 9.8 न्यूटन
(D) 9 न्यूटन
4. एक्स-रे का शोधक था-
(A) आइंस्टीन
(B) डब्ल्यू. एच. बॅग
(C) रोएन्टजन
(D) हेनरी बेकरेल
5. नाड़ी गति द्वारा डॉक्टर ज्ञात करता है-
(A) रक्तचाप
(B) सांस गति
(C) हृदय की धड़कन
(D) इनमें से कोई नहीं
6. अन्तरिक्ष में दो बिन्दुओं की पृथकता की दूरी को कहते हैं-
(A) आयतन
(B) लम्बाई
(C) चौड़ाई
(D) क्षेत्रफल
7. कम्प्यूटर की सभी मशीनरी तथा उपकरण को कहा जाता है—
(A) सॉफ्टवेयर
(B) हार्डवेयर
(C) चिप्स
(D) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण
8. X – किरणें पार नहीं कर सकती-
(A) लकड़ी को
(B) मानव अस्थि को
(C) मांस को
(D) त्वचा को
9. डी. ओ. एस. (DOS) का अर्थ है—
(A) उपकरण संचालन प्रणाली
(B) डेटा संचालन प्रणाली
(C) डिस्क संचालन प्रणाली
(D) प्रणाली संबंधित डेटा
Bihar Police GK GS Important Question Answer
10. “LAN” प्रयुक्त होता है—
(A) लम्बे क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(B) बड़े क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(C) स्थानीय क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
(D) कम क्षेत्र के नेटवर्क के लिए
11. डिवाइस ड्राइवर्स क्या होते हैं ?
(A) एक्सटर्नल स्टोरेज डिवाइसों के लिए टाइनी पावर कोर्ड
(B) विशेषज्ञ जो यह जानते हैं कि डिवाइसों का परफॉर्मेन्स कैसे अधिकतम किया जाए
(C) छोटे, विशेष-प्रयोजन प्रोग्राम
(D) ऑपरेटिंग सिस्टम का अंतरतम भाग
12. गाँधीजी द्वारा शुरू की गई साप्ताहिक पत्रिका कौन-सी थी ?
(A) यंग इंडिया
(B) केसरी
(C) कामरेड
(D) अल हिलाल
13. ‘देशबंधु’ के नाम से कौन विख्यात थे ?
(A) जी. एस. खारपड़े
(B) आचार्य नरेन्द्र देव
(C) चित्तरंजन दास
(D) राजेन्द्र प्रसाद
14. भरतीय सेना का सर्वोच्च पद कौन-सा है ?
(A) जनरल
(B) मेजर जनरल
(C) कैप्टन
(D) ब्रिगेडियर जनरल
15. ‘सागर सम्राट’ भारत के पहले ………. का नाम है।
(A) व्यापारिक जहाज
(B) मालवाहक जहाज
(C) मोबाइल ऑफ-शोर ड्रीलिंग प्लॉटफार्म
(D) स्वदेश निर्मित नौसैनिक जहाज,
16. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य मुँगफली का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) बिहार
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
17. किस राज्य में जस्ता प्रचुर परिमाण में पाया जाता है ?
(A) राजस्थान
(B) केरल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार
18. कौन सर्वाधिक औद्योगिकृत देश है ?
(A) बांग्लादेश
(B) मलेशिया
(C) नेपाल
(D) सिंगापुर
19. निम्न दाब का केन्द्र है-
(A) साइक्लोन
(B) एंटी साइक्लोन
(C) पेडोकल
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Police Exam 2023 GK GS Download
20. म्यांमार को किस रूप में जाना जाता है ?
(A) सूदूर पूर्व का धान का कटोरा
(B) मत्स्यग्रहण स्वर्ग
(C) जहाज मरम्मत कार्यशाला
(D) प्रमुख तेल उत्पादक
21. नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
22. ‘जातक’ पवित्र ग्रंथ है-
(A) वैष्णवों के
(B) जैनियों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक संघ शासित प्रदेश नहीं है ?
(A) लक्षद्वीप
(B) चंडीगढ़
(C) मणिपुर
(D) दमन एवं दियू
24. सूफी सम्प्रदाय का उद्भव हुआ था-
(A) हिन्दुत्व से
(B) सिखों से
(C) इस्लाम से
(D) बौद्ध से
25. भारतीय गैंडे कहाँ पाए जाते हैं।
(A) कॉरबेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) काजीरंगा अभयारण्य
(C) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
(D) गीर वन
26. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है ?
(A) पंजाब
(B) सिंध
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
27. मीन, लियो, मेष हैं-
(A) ग्रह
(B) उपग्रह
(C) तारे
(D) राशियाँ
28. रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापन में किया जाता है ?
(A) समुद्र की गहराई
(B) समुद्र की दिशा
(C) भूकंप के झटके
(D) इनमें से कोई नहीं
29 . सिद्धार्थ को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी
(A) बनारस में
(B) सारनाथ में
(C) कुशीनगर में
(D) गया में
30. अपने साम्राज्य के विस्तार में चन्द्रगुप्त मौर्य की सहायता की थी—
(A) योद्धायन ने
(B) उपगुप्त ने
(C) चाणक्य ने
(D) शूद्रक ने
Bihar Police Question Paper PDF 2023
Bihar Police GK Previous Year Important Question Answer || Bihar Police Previous Paper GK in Hindi
Bihar Police Samanya Gyan Question Answer || Bihar Police Samanya Gyan Objective Question Paper
Bihar Police GK Important Question Paper || Most Important GK Question Bihar Police