Bihar Police 2023 GK Quiz In Hindi : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Exam Question VVI GK Download परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Special GK Question Bihar Police Exam 2023
[adinserter block=”1″]
Bihar Police Important 2023 GK Question Paper : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police Constable GK VVI Question Paper | Bihar
Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Special Current Affairs 2023 |
Click Here |
Telegram Join Group |
Click Here |
Bihar Police 2023 GK Quiz In Hindi
1. बक्सर युद्ध के पश्चात बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा का दीवानी अधिकार ईस्ट इंडिया कंम्पनी को किसने प्रदान किया था?
(A) शाह आलम द्वितीय
(B) मीर कासिम
(C) आलमगीर द्वितीय
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
2. दानापुर छावनी के भारतीय सैनिकों ने कब विद्रोह किया था?
(A) 20 जुलाई 1857
(B) 25 जुलाई 1857
(C) 26 जुलाई 1857
(D) 30 जुलाई 1857
3. बिहार के किस जेल के कैदियों ने विदेशी वस्त्रों के बहिष्कार के लिए ‘नंगी हड़ताल की थी?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) सारण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
4. बिहार के पहले भारतीय प्रधानमंत्री (प्रांतीय सरकार का प्रधान) कौन थे?
(A) श्री कृष्ण सिंह
(B) मोहम्मद युनुस
(C) मजहरूल हक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
5. 1934 ई० में पटना में स्थापित बिहार सोशलिस्ट पार्टी के अध्यक्ष कौन थे?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) आचार्य नरेन्द्र देव
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) रामवृक्ष बेनीपुरी
6. बिहार का पहला हिंदी समाचार पत्र जो 1874 ई. में पटना से प्रकाशित हुआ –
(A) किरण
(B) सर्वहितैषी
(C) बिहार बंधु
(D) सर्चलाइट
7. 1857 के क्रांति के समय पटना का कमिश्नर कौन था?
(A) विलियम टेलर
(B) स्मिथ टेलर
(C) डॉ. आर. लॉयल
(D) मेजर डगलस
8. बिहार के किस स्थान से गाँधीजी ने अपना प्रथम सत्याग्रह शुरू किया था?
(A) चम्पारण
(B) मुजफ्फरपुर
(C) पटना
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
9. 1912 ई० में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी –
(A) आर. एन. मधोलकर
(B) चितरंजन दास
(C) अम्बिका चरण मजुमदार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
10. बिहार प्रांतीय सम्मेलन का पहला अधिवेशन 1908 ई. में कहाँ हुआ था?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. बख्तियार खिलजी का आक्रमण किस पाल वंशीय शासक के कार्यकाल में हुआ था?
(A) महिपाल
(B) इन्द्रधुम्न पाल
(C) देवपाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
12. इल्तुतमिश ने किसे पराजित कर बिहार पर अधिकार किया था?
(A) हिसामुद्दीन एवाज
(B) अलीमर्दान खाँ
(C) मुबारिज खाँ
(D) इस्लाम शाह
13. बिहार का अंतिम अफगान सुल्तान कौन था?
(A) अलीमर्दान खाँ
(B) हसन खाँ
(C) दाऊद खाँ
(D) बहार खाँ नूहानी
14. आईने-ए-अकबरी के अनुसार बिहार कितने सूबा / सरकार में विभक्त था ?
(A) 7
(B) 6
(C) 4
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
Bihar Police Exam Question VVI GK Download
15. बिहार विद्यापीठ का उद्घाटन कब हुआ था?
(A) 6 फरवरी 1919
(B) 6 फरवरी 1921
(C) 9 फरवरी 1921
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
16. बिहार के विदेह राज्य में आर्यो के आगमन तथा निवास का साक्ष्य किस ग्रंथ में मिलता है?
(A) गोपथ ब्राह्मण
(B) शतपथ ब्राह्मण
(C) तैतेरिय ब्राह्मण
(D) छांदोग्य उपनिषद्
17. भारत में 16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद वतर्मान में बिहार में स्थित है?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) छ:
18. मगध साम्राज्य का उत्कर्ष किस शासक के समय शुरू हुआ?
(A) अजातशत्रु
(B) बिन्दुसार
(C) बिबिसार
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
19. मौर्यकाल के समय मुद्रा को किस नाम से जाना जाता था?
(A) रूपया
(B) प्रणय
(C) पण
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
20. गार्गी संहिता में पाटलिपुत्र पर यवनों के आक्रमण का उल्लेख है, यह आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ?
(A) कनिष्क
(B) पुष्यमित्र शुंग
(C) अशोक
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
21. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस पाल वंशीय राजा ने करवाई थी?
(A) धर्मपाल
(B) देवपाल
(C) रामपाल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
22. बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन किसने किया था?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
23. बख्तियार खिलजी का आक्रमण बिहार में कब हुआ था ?
(A) 1196 ई.
(B) 1197 ई.
(C) 1198 ई.
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
24. किसने बिहार की राजधानी को बिहारशरीफ से पटना स्थानांतरित किया था?
(A) बख्तियार खिलजी
(B) दरिया खाँ नूहानी
(C) शेरशाह
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
25. बिहार छात्र परिषद का गठन किसके द्वारा किया गया था ?
(A) ब्रजकिशोर प्रसाद द्वारा
(B) राजेन्द्र प्रसाद द्वारा
(C) सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
26. निम्नलिखित में से कौन बिहार की मुख्य खाद्यान फसल है?
(A) चावल, गेहूँ, चना
(B) चावल, गेहूँ, मक्का
(C) चावल, मुंगफली, चाय
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
27. घोघा झील बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) सहरसा
(B) नवादा
(C) कटिहार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
28. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किस नदी को अपवित्र या अशुभ माना जाता है?
(A) पुनपुन
(B) कर्मनाशा
(C) सकरी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
29. बिहार का कुल क्षेत्रफल कितना है?
(A) 94763 वर्ग किमी.
(B) 93163 वर्ग किमी.
(C) 94163 वर्ग किमी.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
[adinserter block=”1″]
Bihar Special GK Question Bihar Police Exam 2023
30. बिहार के किस क्षेत्र में विध्यन चट्टानें पायी जाती हैं?
(A) दक्षिण-पूर्व
(B) दक्षिण-पश्चिम
(C) उत्तर-पूर्व
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
31. निम्न में से किस प्रकार की मिट्टी में कॉप की बहुलता पायी जाती है?
(A) पुरानी जलोढ़ मिट्टी
(B) कछारी मिट्टी
(C) अवशिष्ट मिट्टी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
32. बिहार में लौटता मानसून प्रारंभ होता है –
(A) अक्टूबर के मध्य में
(B) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह
(C) नवम्बर के मध्य में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
33. निम्नलिखित में किस नदी को नारायणी तथा सदानीरा के नाम से जाना जाता है?
(A) कोसी नदी
(B) गंडक नदी
(C) बागमती नदी
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
34. निम्नलिखित में कौन-सी फसल सर्वाधिक क्षेत्र में बोई जाती है?
(A) गन्ना
(B) चावल
(C) गेहूँ
(D) मक्का
35. उदयपुर वन्यजीव अभ्यारण्य बिहार के किस जिले में स्थित है?
(A) मुंगेर
(B) पश्चिमी चम्पारण
(C) पूर्वी चम्पारण
(D) कैमूर
36. वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान को किस वर्ष प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत शामिल किया गया था?
(A) 1976 ई.
(B) 1980 ई.
(C) 1991 ई.
(D) 1996 ई.
37. दलदली मिट्टी की बहुलता बिहार के किन क्षेत्रों में पायी जाती है?
(A) किशनगंज
(B) अररिया
(C) सुपौल
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
38. त्रिवेणी नहर का निर्माण किस वर्ष किया गया था?
(A) 1901 ई.
(B) 1904 ई.
(C) 1916 ई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
39. बिहार के किस जिले में सर्वाधिक चूना पत्थर पाया जाता है?
(A) रोहतास
(B) भागलपुर
(C) गया
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
40. 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार का शिशु लिंगानुपात (0-6 आयु) कितना है?
(A) 918
(B) 921
(C) 935
(D) 943
41. बिहार की औसत वर्षा है –
(A) 90 सेमीο
(B) 112 सेमीο
(C) 125 सेमीο
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
42. वर्तमान में बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या कितनी है?
(A) 9
(B) 38
(C) 101
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
43. राज्य की कार्यपालिका की वास्तविक शक्ति किसमें निहित होती है?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राज्यपाल
(C) मुख्य सचिव
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
44. जहानाबाद से अलग करके बिहार के 38वें जिले के रूप में अरवल को कब स्थापित किया गया?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 2001
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
45. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में पंचायतों के वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त आयोग का गठन का प्रावधान है?
(A) 243 (K)
(B) 243 (I)
(C) 243 (G)
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
46. किसी राज्य में महाधिवक्ता की नियुक्ति किसके द्वारा किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यमंत्री
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
47. बिहार में जब पहली बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया उस समय बिहार के राज्यपाल कौन थे?
(A) जगन्नाथ कौशल
(B) सुंदर सिंह भंडारी
(C) नित्यानंद कानूनगों
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
48. बिहार का राजकीय पक्षी है –
(A) कबूतर
(B) गौरैया
(C) कोयल
(D) सारस
49. ग्राम पंचायत का प्रधान होता है. –
(A) मुखिया
(B) उप मुखिया
(C) सरपंच
(D) वार्ड सदस्य
50. किसी राज्य के राज्यपाल को नियुक्ति करने का अधिकार है –
(A) महाधिवक्ता को
(B) राज्य लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Bihar Police Important 2023 GK Question Paper
[adinserter block=”1″]