Bihar Police Exam GK GS MCQ Question Answer 2023

Bihar Police Exam GK GS MCQ Question Answer 2023 : बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए GK/GS का शानदार 50 महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न दिया गया है जिसे एक बार जरूर करें

Bihar Police Exam GK GS MCQ Question Answer 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police GK and GS MCQ Question Paper दिया गया हैं अगर आप इस बार CSBC GK and GS MCQ Paper 2023 में देने वाले है तो आप CSBC GK GS VVI MCQ Question In Hindi 2023 को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police

NOTE : – दोस्तों बिहार पुलिस भर्ती 2023 जो आने वाला है तो आप सभी के लिए है GK/GS का महत्वपूर्ण प्रैक्टिस सेट दिया गया है तो आप सभी लोग इस प्रैक्टिस सेट को लाभ उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हैं टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं

WhatsApp join Click Here
Telegram joinClick Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेटClick Here

Bihar Police Exam GK GS MCQ Question Answer 2023 

1. राजस्थान के बीकानेर में 15 जून, 2015 को 50°C तापमान दर्ज किया गया। इसको फॉरेनहाइट में कितना दिखाया जाएगा ?

(A) 122°F

(B) 115°F

(C) 132°F

(D) 140° F

View Answer
  (A) 122°F


2. एंजेलिक कर्बर ने 2016 ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला वर्ग का फाइनल सेरेना विलियम्स को हरा कर जीता। वे किस देश की निवासी हैं ?

(A) ऑस्ट्रेलिया

(B) यू.के.

(C) सर्बिया

(D) जर्मनी

View Answer
  (D) जर्मनी


3. अमंग द बिलिवर्स, इण्डिया: ए मिलियन म्यूटिनीज नाउ तथा ऐन एरिया ऑफ डार्कनेस पुस्तकों के लेखक कौन हैं ?

(A) सलमान रश्दी

(B) शिवा नायपाल

(C) पॉल थेराक्स

(D) वी.एस. नायपाल

View Answer
  (D) वी.एस. नायपाल


4. संयुक्त राष्ट्र का जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 2015 कहाँ हुआ

(A) दोहा

(B) पेरिस

(C) वाशिंगटन

(D) रियो-डि-जनेरो

View Answer
  (B) पेरिस


5. ‘ए पैसेज टु इण्डिया’ किनके द्वारा रचित है ?

(A) नीरद सी. चौधरी

(B) ई. एम. फॉस्टर

(C) थॉमस हार्डी

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

View Answer
  (B) ई. एम. फॉस्टर


6. भारतीय उपमहाद्वीप का सातवाँ सबसे पुराना विश्वविद्यालय पटना विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ ?

(A) 1886

(B) 1912

(C) 1990

(D) 1917

View Answer
  (D) 1917


7. 14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?

(A) डॉ विजय एल. केलकर

(B) सी. रंगराजन

(C) वाइ. वी. रेड्डी

(D) ए. एम. खुसरो

View Answer
  (C) वाइ. वी. रेड्डी


8. वी. आर. कृष्ण अय्यर जो दिसम्बर, 2014 को दिवंगत हुए, क्या थे?

(A) फिल्म अभिनेता

(B) कथकली नर्तक

(C) भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति

(D) प्रख्यात विधिवेता

View Answer
  (D) प्रख्यात विधिवेता


9. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ति की ऊँचाई क्या है ?

(A) 42 फीट

(B) 32 फीट

(C) 50 फीट

(D) 57 फीट

View Answer
  (D) 57 फीट


10. मिस वर्ल्ड 2015 जो चीन में आयोजित हुए थे, मिरिया लालगुना ने जीता। वे किस देश की हैं ?

(A) दक्षिण अफ्रीका

(B) चीन

(C) स्पेन

(D) यूनाइटेड किंगडम

View Answer
  (C) स्पेन


11. भारत में ब्रॉड गेज में दो रेल पटरियों के बीच मानक दूरी क्या रखी जाती है ?

(A) 2.323 मीटर 

(B) 2.0 मीटर

(C) 1.676 मीटर

(D) 1.0 मीटर

View Answer
  (C) 1.676 मीटर


12. निम्नलिखित देशांतरों में कौन-सी रेखा भारत की प्रामाणिक याम्योत्तर रेखा है ?

(A) 87°30 ‘E

(B) 84°30 ‘E

(C) 82°30 ‘E

(D) 85°30 ‘E

View Answer
  (C) 82°30 ‘E


13. अप्रैल 2015 में भारत ने अपने परमाणु संयंत्रों के लिए यूरेनियम के लिए संधि निम्नलिखित में से किस देश के साथ की ?

(A) कनाडा

(B) जापान

(C) फ्रांस

(D) ऑस्ट्रेलिया

View Answer
  (A) कनाडा


14. ‘द टिन ड्रम’ किस नोबल पुरस्कार विजेता की कृति है ?

(A) डोरिस लेसिंग

(B) गुन्टर ग्रास

(C) ओक्टावियो पाज

(D) साल बेलो

View Answer
  (B) गुन्टर ग्रास


Bihar Police GK and GS MCQ Question Paper

15. पेनिसिलिन की खोज किसने की थी ?

(A) लुई पाश्चर

(B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग

(C) ई. आई. कोरी

(D) जे. सी. बोस

View Answer
  (B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग


16. नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया की हीरे की खान कहाँ है ?

(A) डिग्बोई

(B) जयपुर

(C) झारसुगुडा

(D) पन्ना

View Answer
  (D) पन्ना


17. फिल्म पाथेर पांचली किनके द्वारा निर्देशित थी ?

(A) बिमल राय

(B) सत्यजीत रे

(C) मृणाल सेन

(D) गुरूदत्त

View Answer
  (B) सत्यजीत रे


18. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है ?

(A) 21 मार्च 

(B) 21 मई

(C) 21 जून

(D) 25 दिसम्बर

View Answer
  (C) 21 जून


19. निम्नलिखित में कौन राजकोषीय नीति का एक घटक नहीं है ?

(A) कराधान नीति

(B) सार्वजनिक ऋण नीति

(C) व्यापार नीति

(D) सार्वजनिक व्यय नीति

View Answer
  (C) व्यापार नीति


20. गंगा की सहायक नदियाँ जो नीचे वर्णित है, कौन उत्तर की ओर प्रवाहित है ?

(A) कोसी

(B) घाघरा

(C) सोन

(D) गंडक

View Answer
  (C) सोन


21. 35वें राष्ट्रीय खेल जिसका प्रतीक चिह्न ग्रेट हॉर्नबिल था, कहाँ आयोजित किए गए थे ?

(A) केरल

(B) गुजरात

(C) असम

(D) झारखण्ड

View Answer
  (A) केरल


22. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें

(A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट

(B) ए. जी. बेल – टेलीफोन

(C) जे. एन. बेयर्ड – टेलीविजन

(D) जेम्स वाट – स्टीम इंजन

View Answer
  (A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट


23. निम्नांकित में से सूर्योदय सबसे पहले कहाँ होगा ?

(A) न्यूयॉर्क

(B) हांगकांग

(C) नई दिल्ली

(D) टोक्यों

View Answer
  (D) टोक्यों


24. मशहूर पेंटिंग हंस-दमयंति के चित्रकार कौन थे ?

(A) ए. ई. मेनन

(B) राजा रवि वर्मा

(C) अमृता शेरगिल

(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर

View Answer
  (B) राजा रवि वर्मा


25. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन-सी पुस्तक फणीश्वरनाथ ‘रेणु’ द्वारा रचित है ?

(A) राग – दरबारी

(B) गुनाहों का देवता

(C) मैला – आँचल

(D) अंधा युग

View Answer
  (C) मैला – आँचल


26. अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं—

(A) रॉबर्ट हुक 

(B) चार्ल्स डार्विन

(C) ह्यूगो डि ब्रीज

(D) ग्रेगर मैडल

View Answer
  MMMMM


27. नीचे दिए गए दो स्तंभों में राज्यों के नाम और वहाँ अवस्थित न्यूक्लियर रिएक्टरों के नाम दिये गये विकल्पों में क्या है ?

(a) कर्नाटक       1. नरोरा

(b) तमिलनाडु     2. कैगा

(c) उत्तर प्रदेश   3. काकरापार

(d) गुजरात       4. कुडनकुलम

     (a)    (b)    (c)     (d)

(A)  2      4      1       3

(B)  3      4       2      1

(C)  1      2       3      4

(D)   2     4        3     1

View Answer
  (A) 2   4   1   3


28. राज्य सभा के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?

(A) राज्य सभा सही नहीं है 

(B) इसके सभा एक-तिहाई सदस्य प्रत्येक दो वर्ष पर रिटायर होते है

(C)  राज्य सभा का गठन 1958 में हुआ था

(D) राज्य सभा के 12 सदस्य राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत होते हैं

View Answer
  (C)  राज्य सभा का गठन 1958 में हुआ था


29. बीमारियों और उनके जाँच को सही रूप में दोनों स्तंभों से मिलान करें-

(a) विडाल टेस्ट       1. गठिया

(b) डिक टेस्ट          2. डेंगू बुखार

(c) टोर्निकेट टेस्ट      3. टाइफायड

(d) आर. ए. फेक्टर    4. एड्स

(e) एलिसा टेस्ट         5. स्कारलेट फीवर

     (a)    (b)    (c)    (d)      (e)

(A)  3      5      2       1        4

(B)  2      5      3       1        4

(C)  1      2      3       4       5

(D)  3      4      2       5       1

View Answer
  (A) 3  5   2  1         4


CSBC GK and GS MCQ Paper 2023

30. हाल ही में ब्राजील में नवजात शिशुओं में माइक्रोसेफली या लघुशीर्षता के लक्षण मिले हैं। इसका कारण है-

(A) जीका वायरस

(B) इबोला वायरस 

(C) वेरियोला वायरस

(D) रूबेला वायरस

View Answer
(A) जीका वायरस [/su_spoiler


31. प्रथम लोक सभा के स्पीकर कौन थे?

(A) जब जी. वी. मावलंकर 

(B) गुरूदलाय सिंह ढिल्लों

(C) एम. ए. अय्यंगर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

View Answer
  (A) जब जी. वी. मावलंकर 


32. निम्नलिखित में से किस राज्य में विधानमंडल का ऊपरी सदन या विधान परिषद् नहीं है?

(A) महाराष्ट्र

(B) उत्तर प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

View Answer
  (B) उत्तर प्रदेश


33. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं। राज्य सभा की कितनी सीटें बिहार में हैं ?

(A) 12

(B) 14

(C) 15

(D) 16

View Answer
  (D) 16 


34. 2011 की जनगणना में बिहार की अनुमानित आबादी है?

(A) 8 करोड़

(B) 9 करोड़

(C) 10 करोड़

(D) 14 करोड़

View Answer
  (C) 10 करोड़ 


35. सामान्यतया विधान-मंडल के ऊपरी सदन के सदस्यों की कुल संख्या निचले सदन की कुल संख्या की-

(A) एक चौथाई होनी चाहिए

(B) एक तिहाई होनी चाहिए

(C) डे होनी चाहिए

(D) आधी होनी चाहिए

View Answer
(B) एक तिहाई होनी चाहिए 


36. बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं? (1-1-15 तक )

(A) 40

(B) 35

(C) 38

(D) 39

View Answer
(C) 38 


37. मैकमोहन रेखा भारत और चीन की सीमा तय करती है। डूरंड रेखा किन दो देशों की सीमा तय करती है?

(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान

(B) भारत और पाकिस्तान

(C) भारत और अफगानिस्तान

(D) भारत और म्यांमार

View Answer
(B) भारत और पाकिस्तान


38. फीफा विश्वकप 2014 का आयोजन किस देश में हुआ?

(A) जर्मनी

(B) फ्रांस

(C) अर्जेन्टीना

(D) ब्राजील

View Answer
  (D) ब्राजील


39. ब्लड कैंसर को आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है

(A) ल्यूकोडर्मा

(B) ल्यूकेमिया 

(C) एनीमिया

(D) हीमोफीलिया

View Answer
  (B) ल्यूकेमिया 


40. मंगलयान 5 नवंबर, 2013 को श्री हरिकोटा से प्रक्षेति किया गया था। श्रीहरिकोटा किस राज्य में अवस्थित है :

(A) कर्नाटक

(B) केरल

(C) तमिलनाडु

(D) आंध्र प्रदेश

View Answer
  (D) आंध्र प्रदेश


41. उस देश को इंगित करें जहां से ब्रह्मपुत्र नदी नहीं गुजरती है।

(A) म्यांमार

(B) चीन

(C) बांग्लादेश

(D) भारत

View Answer
  (A) म्यांमार


42. सायना नेहवाल किस खेल से जुड़ी है?

(A) तीरंदाजी

(B) टेनिस

(C) बैडमिंटन

(D) कुश्ती

View Answer
  (C) बैडमिंटन


43. कीनन स्टेडियम किस शहर में अवस्थित है?

(A) कटक

(B) रायपुर

(C) कोलकाता

(D) जमशेदपुर

View Answer
  (D) जमशेदपुर


44. फिजी की राजधानी कौन-सी है?

(A) सूवा

(B) पोर्ट लुईस

(C) किंग्सटन

(D) परामारिबो

View Answer
  (A) सूवा


CSBC GK GS VVI MCQ Question In Hindi 2023

45. शूद्रक ने 'मृच्छकटिकम्' नामक प्रसिद्ध नाटक की रचना की जो संस्कृत भाषा में थी। मृच्छकटिकम् का अर्थ होता है-

(A) छोटी चिड़िया

(B) मिट्टी की छोटी गाड़ी

(C) छोटी मछली

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (B) मिट्टी की छोटी गाड़ी


46. कुचिपुड़ी किस प्रदेश का लोक नृत्य है?

(A) तमिलनाडु

(B) केरल

(C) आंध्र प्रदेश

(D) महाराष्ट्र

View Answer
  (C) आंध्र प्रदेश


47. निम्नलिखित पुस्तकों में कौन-सी पुस्तक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित नहीं है?

(A) गोदान

(B) गबन

(C) गोरा

(D) रंगभूमि

View Answer
  (C) गोरा


48. वर्ष 2014 के लिए भारत रत्न पुरस्कार निम्नलिखित में से किन्हें मिला?

(A) एस. आर. तेंदुलकर और पी. वी. नरसिम्हा राव

(B) एस. आर. तेंदुलकर और एन.टी. रामा राव

(C) एस.आर. तेंदुलकर और प्रो. सी.एन.आर. राव

(D) एस. आर. तेंदुलकर और नागेश्वर राव

View Answer
  (C) एस.आर. तेंदुलकर और प्रो. सी.एन.आर. राव


49. भोपाल: ए प्रेयर फॉर रेन, एक फिल्म है जो हाल में प्रदर्शित हुई है और औद्योगिक दुर्घटना पर आधारित है। 3 दिसंबर, 1984 को भोपाल में, कौन सी गैस का रिसाव वास्तव में हुआ था?

(A) क्लोरीन

(B) अमोनिया

(C) मिथाइल आइसो सायनेट

(D) बोरोन ट्राई-क्लोराइड

View Answer
  (C) मिथाइल आइसो सायनेट

50. जोआकिन गुजर्मन उर्फ अल चापो गुजमैन है एक-

(A) स्पेनी, साँड़ से लड़ने वाला

(B) मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर

(C) इटली का मोटरसाइकिल रेस का खिलाड़ी

(D) अर्जेन्टीना का फुटबॉल खिलाड़ी

View Answer
(B) मेक्सिको का नशीली दवाओं का तस्कर