Bihar Si Practice Set 2023 : – Hello Friends, इस पोस्ट में Drishti Bihar SI Book PDF Download 2023 दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar SI Question Paper 2023 PDF Download में देने वाले है तो आप Bihar SI PT Exam 2023 Practice set in Hindi को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Daroga
Bihar SI Question Paper 2023 PDF Download
1. भारत में अधिकतर किस प्रकार के वन पाए जाते है?
(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
(B) सवाना व मरुस्थलीय वनस्पति
(C) भूमध्य रेखीय सदाबहार
(D) उष्णकटिबंधीय वर्षावन
Answer ⇒(A) उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन |
2. काचिन पहाड़ियां भारत और किस देश के साथ सीमा का निर्माण करती है?
(A) भूटान
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) नेपाल
Answer ⇒(C) म्यांमार |
3. जलोढ़ मिट्टी के बारे में कौन-सा कथन गलत है?
(A) जलोढ़ मिट्टी भारत में एक बड़े भू-भाग पर पायी जाती है।
(B) इसमें पोटाश तथा चूने की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है।
(C) इस मृदा / मिट्टी में गहन कृषि की जाती है।
(D) नवीन जलोढ़ मृदा को बांगर कहते है ।
Answer ⇒(C) इस मृदा / मिट्टी में गहन कृषि की जाती है। |
4. भारत में बॉक्साइट का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य द्वारा किया जाता है?
(A) ओडिसा
(B) राजस्थान
(C) छतीसगढ़
(D) झारखण्ड
Answer ⇒(A) ओडिसा |
5. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य में स्थित है?
(A) छतीसगढ़
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिसा
(D) झारखण्ड
Answer ⇒(A) छतीसगढ़ |
6. भारत के निम्नलिखित क्षेत्रों पर विचार कीजिए
1. उत्तर-पूर्वी हिमालय
2. पश्चिमी घाट
3. पूर्वी घाट
उपरोक्त में से किस क्षेत्र में उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन पाए जाते है?
(A) 1 और 2
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒(A) 1 और 2 |
7. सुंडा ट्रेंच किस सागर / महासागर में स्थित है?
(A) प्रशांत महासागर
(B) अटलांटिक महासागर
(C) हिन्द महासागर
(D) अरब सागर
Answer ⇒(C) हिन्द महासागर |
8. अमरावती, हेमावती, काबिनी किसकी सहायक नदियाँ है?
(A) गोदावरी
(B) कावेरी
(C) कृष्णा
(D) नर्मदा
Answer ⇒(B) कावेरी |
9. एक घंटे के अन्तर के लिए कितने देशांतर की आवश्यकता होती है?
(A) 10 डिग्री
(B) 4 डिग्री
(C) 15 डिग्री
(D) 25 डिग्री
Answer ⇒(C) 15 डिग्री |
Bihar Si Practice Set 2023 PDF Download
10. भारत की राष्ट्रीय जनसंख्या नीति- 2020 के अनुसार निम्नलिखित में से किस वर्ष तक जनसंख्या स्थिरता प्राप्त करने का हमारा दीर्घावधि लक्ष्य है?
(A) 2025
(B) 2035
(C) 2045
(D) 2055
Answer ⇒(C) 2045 |
11. गाय के नस्लों में कौन विदेशी नस्ल का है?
(A) साहिवाल
(B) लाल सिन्धी
(C) थपाकर
(D) फ्रीजियन
Answer ⇒(D) फ्रीजियन |
12. पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) प्रयोग किया जाता है।
(A) खनन के लिए
(B) पकाने (भोजन बनाने) के लिए
(C) वेल्डिंग के लिए
(D) संज्ञाहरण के लिए
Answer ⇒(B) पकाने (भोजन बनाने) के लिए |
13. किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?
(A) संलयन अभिक्रिया
(B) विखंडन अभिक्रिया
(C) रासायनिक अभिक्रिया
(D) प्रकाश – रासायनिक अभिक्रिया
Answer ⇒(A) संलयन अभिक्रिया |
14. निम्नलिखित में किसका उपयोग परमाणु भट्ठी में नियंत्रक छड़ों की तरह किया जाता है?
(A) सोडियम
(B) यूरेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) बोरॉन
Answer ⇒(C) ग्रेफाइट |
15. चिली शोरा किसका सामान्य नाम है ?
(A) पोटैशियम नाइट्रेट
(B) पोटैशियम नाइट्राइट
(C) सोडियम नाइट्रेट
(D) सोडियम नाइट्राइट
Answer ⇒(C) सोडियम नाइट्रेट |
16. निम्नलिखित में से कौन कार्बोलिक अम्ल के नाम से भी जाना जाता है?
(A) फीनोल
(B) ऐथेनॉल
(C) गंधक का अम्ल
(D) हाइड्रोक्साइड
Answer ⇒(A) फीनोल |
17. परमाणु तत्व संख्या 29 किससे संबंधित है?
(A) S – ब्लॉक
(B) d- ब्लॉक
(C) p • ब्लॉक
(D) F – ब्लॉक
Answer ⇒(B) d- ब्लॉक |
18. जब दो परमाणुओं के बीच आबंध बनता है, तो प्रणाली (समुदाय) की ऊर्जा पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) बढ़ती है
(B) घटती है
(C) वैसी ही रहती है
(D) पहले बढ़ती है फिर घटती है।
Answer ⇒(B) घटती है |
19. में से किन कणों में कणीय तरंग की द्विप्रकृति पाई जाती है।
(A) इलेक्ट्रॉन
(B) प्रोटॉन
(C) न्यूट्रॉन
(D) मेसॉन
Answer ⇒(A) इलेक्ट्रॉन |
20. एन्जाइम के प्रोटीन भाग को क्या कहते है?
(A) आइसोएन्जाइम
(B) एपोइन्जाइम
(C) होलोएन्जाइम
(D) सभी
Answer ⇒(B) एपोइन्जाइम |
21. निम्नलिखित में से कौन रेशेदार प्रोटीन का है?
(A) एन्जाइम
(B) एल्बूमिन
(C) हीमोग्लोबिन
(D) किरेटिन
Answer ⇒(D) किरेटिन |
22. निम्नलिखित में से कौन-सा एक किसी भी पाचक एन्जाइम का स्त्रावण नहीं करता है?
(A) लार ग्रंथि
(B) अग्न्याशय
(C) यकृत
(D) क्षुद्रांत्र की ग्रंथियाँ
Answer ⇒(C) यकृत |
23. विटामिन B2 का अन्य नाम क्या है?
(A) थायमिन
(B) हीमोग्लोविन
(C) डेक्सट्रोस
(D) राइबोफ्लेविन
Answer ⇒(D) राइबोफ्लेविन |
24. मूत्र का असामान्य घटक है
(A) सोडियम
(B) यूरिया
(C) क्रिएटिनिन
(D) ऐल्ब्युमिन
Answer ⇒(D) ऐल्ब्युमिन |
Bihar Si Practice Set 2023
25. महारंध्र, जो एक द्वारक है. निम्न में से कहाँ होता है?
(A) कपाल
(B) कान
(C) मेखला
(D) फेफड़ा
Answer ⇒(A) कपाल |
26. मानव रूधिर का pH मान कितना होता है?
(A) 7.2
(B) 7.4
(C) 4.2
(D) 7.8
Answer ⇒(B) 7.4 |
27. ECG किसकी गतिविधि को दर्शाता है?
(A) मस्तिष्क
(B) हृदय
(C) फुफ्फुस
(D) वृक्क
Answer ⇒(B) हृदय |
28. निम्न में से कौन-सा दोनो बहिःस्रावी ग्रंथि और अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में व्यवहार नहीं करता है?
(A) पीयूष
(B) अग्न्याशय
(C) वृषण
(D) अंडाशय
Answer ⇒(A) पीयूष |
29. निम्न में से कौन-सा प्रक्रम अंधकार के समय पादपों के साथ सम्बद्ध होते है?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) श्वसन और वाष्पोत्सर्जन
(C) वाष्पोत्सर्जन और चालन
(D) चालन और श्वसन
Answer ⇒(D) चालन और श्वसन |
30. किसी वृक्ष को अधिकतम हानि निम्न में से कैसे पहुँचती है?
(A) सभी पत्तियों का नाश
(B) उसकी आधी शाखाओं का नाश
(C) उसकी पत्तियों में से आधी का नाश
(D) उसकी छाल का नाश
Answer ⇒(D) उसकी छाल का नाश |
31. शुद्ध जल किस तापमान (फॉरेनहाइट) पर जम जाता है?
(A) 32
(B) 0
(C) 0
(D) – 40
Answer ⇒(A) 32 |
32. अवतल लेंस से हमेशा निम्नलिखित में से कौन-सा प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) वास्तविक और सीया
(B) आभासी और सीधा
(C) वास्तविक और अधोशीर्षी
(D) आभासी और अधोशीर्षी
Answer ⇒(B) आभासी और सीधा |
33. ध्वनि का तारत्व किस पर निर्भर करता है।
(A) वेग
(B) तीव्रता
(C) आवृति
(D) आयाम
Answer ⇒(C) आवृति |
34. गैलीलियो के गिरते पिंड के नियम को और किस नाम से जाना जाता है?
(A) गति का नियम
(B) न्यूटन का पहला नियम
(C) न्यूटन का दूसरा नियम
(D) न्यूटन का तीसरा नियम
Answer ⇒(B) न्यूटन का पहला नियम |
35. इनमें से कौन ऊर्जा की एक इकाई नहीं है?
(A) kg – m/s
(B) N-m
(C) Joule
(D) W-s
Answer ⇒(A) kg – m/s |
36. रेक्टिफायर का उपयोग निम्न में से किसके परिवर्तन करने में किया जाता है?
(A) कम वोल्टेज से उच्च वोल्टेज
(B) उच्च वोल्टेज से कम वोल्टेज
(C) ए.सी. से डी.सी.
(D) डी.सी. से ए.सी.
Answer ⇒(C) ए.सी. से डी.सी. |
37. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने की शक्ति किसके पास है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) संसद
(D) विधि मंत्रालय
Answer ⇒(C) संसद |
38. लोक सभा की बैठक किस प्रकार समाप्त की जाती है?
(A) स्थगन द्वारा
(B) सत्रावसान द्वारा
(C) विघटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा
Answer ⇒(D) उपरोक्त सभी द्वारा |
39. राज्य सभा में राज्यों को प्रतिनिधित्व किस आधार पर दिया जाता है?
(A) प्रत्येक राज्य के लिए बराबर
(B) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान
(C) उनके क्षेत्रफल के अनुपात में स्थान
(D) उनके राजस्व के अनुपात में स्थान
Answer ⇒(B) उनकी जनसंख्या के अनुपात में स्थान |
40. भारतीय संविधान की उद्देशिका अथवा प्रस्तावना किन शब्दों से शुरू होती है?
(A) जनता के लोकतंत्र
(B) जनताके जनतंत्र
(C) भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न
(D) हम भारत के लोग
Answer ⇒(D) हम भारत के लोग |
41. संविधान के किस संशोधन द्वारा लोक सभा के सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गई?
(A) 7वाँ संविधान संशोधन
(B) 24वाँ संविधान संशोधन
(C) 31वाँ संविधान संशोधन
(D) 51वाँ संविधान संशोधन
Answer ⇒(C) 31वाँ संविधान संशोधन |
42. राज्यों के सीमा क्षेत्र में वृद्धि, कमी, नाम परिवर्तन से संबंधित विधेयक पर निम्नलिखित में से किसकी पूर्व मंजूरी आवश्यक है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) संसद
(C) राज्यपाल
(D) राष्ट्रपति
Answer ⇒(D) राष्ट्रपति |
43. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) समानता का अधिकार – अनुच्छेद (14-18)
(B) स्वतंत्रता का अधिकार – अनुच्छेद (19-22)
(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार – अनुच्छेद (23-24)
(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार – अनुच्छेद (25-27)
Answer ⇒(D) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार – अनुच्छेद (25-27) |
44. उपराष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर कितने दिनों के भीतर चुनाव कराने का प्रावधान है?
(A) कोई समय सीमा नियत नहीं है।
(B) 6 माह
(C) 3 माह
(D) 2 माह
Answer ⇒(A) कोई समय सीमा नियत नहीं है। |
45. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(A) राज्य का महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसाद पर्यंत पद धारण करता है।
(B) स्वविवेक पर आधारित कार्यों के विषय में राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं है।
(C) राज्यपाल का वेतन और भत्ते केन्द्र की संचित निधि पर भारित होता है।
(D) राज्यपाल राज्य की विधायिका का अंग होता है।
Answer ⇒(C) राज्यपाल का वेतन और भत्ते केन्द्र की संचित निधि पर भारित होता है। |
46. निम्नलिखित में से कौन-से विषय राज्य सूची के अन्तर्गत आते है?
(A) शिक्षा
(B) पुलिस
(C) परिवार नियोजन
(D) वनों, वन्य पशुओं तथा पशुओं का संरक्षण
Answer ⇒(B) पुलिस |
47. भारतीय संविधान में अवशिष्ट विषय पर कानून बनाने का अधिकार किसे प्राप्त है?
(A) संसद
(B) राज्य
(C) केन्द्र व राज्य दोनों को
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒(A) संसद |
48. राष्ट्रीय नियोजन समिति का गठन किस वर्ष किया गया था?
(A) 1937
(B) 1938
(C) 1951
(D) 1952
Answer ⇒(B) 1938 |
49. GAIL की स्थापना किस वर्ष की गई?
(A) 1962
(B) 1964
(C) 1981
(D) 1984
Answer ⇒(D) 1984 |
50. पूर्ति स्वयं अपनी मांग उत्पन्न करती है यह किस नियम से संबंधित है?
(A) से का नियम
(B) ग्रेशम का नियम
(C) कीन्स का नियम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒(A) से का नियम |
51. रेखी समिति का संबंध किससे है?
(A) प्रत्यक्ष कर
(B) अप्रत्यक्ष कर
(C) कृषि साख
(D) बैंक सेवा सुधार
Answer ⇒(B) अप्रत्यक्ष कर |
52. भारत में मौद्रिक नीति कौन निर्धारित करता है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) RBI
(D) जीएसटी परिषद
Answer ⇒(C) RBI |
53. टाइगर मैन ऑफ इंडिया के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) मेघा पाटेकर
(B) कृष्णा सेन
(C) राजेन्द्र सिंह
(D) कैलाश सांखला
Answer ⇒(D) कैलाश सांखला |
54. पटना पक्षी विहार कहाँ स्थित है?
(A) बलिया
(B) एटा
(C) दरभंगा
(D) कटिहार
Answer ⇒(B) एटा |
55. हिडकल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) रीवा
(B) पेरियार
(C) घाटप्रभा
(D) बेतवा
Answer ⇒(C) घाटप्रभा |
56. विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 22 मार्च
(B) 22 अप्रैल
(C) 8 मई
(D) 5 जून
Answer ⇒(D) 5 जून |
57. प्रोजेक्ट एलिफैंट की शुरूआत किस वर्ष की गई?
(A) 1973
(B) 1991
(C) 1992
(D) 1974
Answer ⇒(C) 1992 |
58. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 2020 का थीम / विषय क्या था?
(A) Climate Action
(B) Time for nature
(C) Our solutions are in nature
(D) Climate and Biodiversity
Answer ⇒(C) Our solutions are in nature |
59. विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में भारत का स्थान क्या है?
(A) 133वां
(B) 139वां
(C) 140वां
(D) 142वां
Answer ⇒(D) 142वां |
60. राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के पहले अध्यक्ष कौन बने
(A) जे. पी. नड्डा
(B) डॉ. शहगल मिश्रा
(C) प्रो. सुरेश चन्द्र शर्मा
(D) डॉ. गोविंदा मिश्रा
Answer ⇒(C) प्रो. सुरेश चन्द्र शर्मा |
Bihar Si Practice Set 2023 exam
61. “ India Positive” पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) अरुण रमन
(B) चेतन भगत
(C) सलमान रुश्दी
(D) मिनाक्षी लेखी
Answer ⇒(B) चेतन भगत |
62. तंजानिया की राजधानी कहाँ है?
(A) डोडोमा
(B) बामाको
(C) त्रिपोली
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒(A) डोडोमा |
63. जिला स्तर पर सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) को संचालित करने वाला पहला केन्द्रशासित प्रदेश कौन बना है?
(A) जम्मू एवं कश्मीर
(B) लद्दाख
(C) दिल्ली
(D) लक्षद्वीप
Answer ⇒(A) जम्मू एवं कश्मीर |
64. भारतीय नौसेना दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 जनवरी
(B) 8 अक्टूबर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 22 दिसम्बर
Answer ⇒(C) 4 दिसम्बर |
65. विश्व का सबसे बड़ा सौर वृक्ष (Solar Tree) कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) दुर्गापुर
(D) रीवा
Answer ⇒(C) दुर्गापुर |
66. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित नहीं है?
युद्धाभ्यास – देश
(A) जायर अल बहर भारत – कतर
(B) MINEX भारत – मालदीव
(C) समुद्र शक्ति भारत – इंडोनेशिया
(D) JIMEX भारत – जापान
Answer ⇒(B) MINEX – भारत – मालदीव |
67. 2020 में साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार हेतु किसका चयन किया गया है?
(A) रीनहार्ड गेंजेल
(B) पॉल मिलग्रोम
(C) लुईस ग्लिक
(D) रॉबर्ट विल्सन
Answer ⇒(C) लुईस ग्लिक |
68. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुष्क इलाकों में ग्रीन कारपेट बनाने के लिए जल कला योजना शुरू की है?
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) झारखण्ड
(D) आन्ध्र प्रदेश
Answer ⇒(D) आन्ध्र प्रदेश |
69. किस सरकार ने संजीवन’ (Sanjivan) नाम से एक मोबाइल ऐप लाँच किया है?
(A) कर्नाटक
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़
Answer ⇒(B) बिहार |
70. 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पाँच खिलाड़ियों को राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार प्रदान किया गया। निम्न में से कौन उनमें शामिल नहीं है?
(A) मनिका बत्रा
(B) विनेश फोगाट
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) रोहित शर्मा
Answer ⇒(C) जसप्रीत बुमराह |
71. निम्नलिखित में कौन-सा सही सुमेलित है?
(A) नुआखाई उत्सव – ओडिसा
(B) चापचर कुट उत्सव – मिजोरम
(C) फूल देई उत्सव – उत्तराखण्ड
(D) इनमें से सभी सही है।
Answer ⇒(D) इनमें से सभी सही है। |
72. किस राज्य सरकार ने हाल ही में सैनिकों के लिए निःशुल्क बस सेवा शुरू की है?
(A) राजस्थान
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) महाराष्ट्र
Answer ⇒ (A) राजस्थान |
73. प्रसिद्ध व्यक्ति बलबीर सिंह जिनका निधन मई- 2020 में हुआ है, वह किस खेल से संबंधित थे?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) क्रिकेट
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒(A) हॉकी |
74. भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट 2019 (16वीं) के अनुसार देश में कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का वनावरण क्षेत्र ( प्रतिशत में) है?
(A) 24.56%
(B) 21.67%
(C) 2.89%
(D) 7.56%
Answer ⇒ (B) 21.67% |
75. यू. एस. ओपन 2020 के पुरुष विजेता डोमिनिक थियम निम्न में से किस देश के खिलाड़ी है?
(A) जर्मनी
(B) सर्विया
(C) स्पेन
(D) ऑस्ट्रिया
Answer ⇒ (D) ऑस्ट्रिया |
76. 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर किस देश के राष्ट्रपति को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है?
(A) सूरीनाम
(B) आस्ट्रेलिया
(C) श्रीलंका
(D) फ्रांस
Answer ⇒ (A) सूरीनाम |
77. भारत की पहली सौर आधारित जलापूर्ति परियोजना की शुरूआत किस राज्य में किया गया?
(A) तेलंगाना
(B) आन्ध्रप्रदेश
(C) दिल्ली
(D) अरुणाचल प्रदेश
Answer ⇒(D) अरुणाचल प्रदेश |
78. विश्व की सबसे बड़ी परमाणु संलयन परियोजना किस देश में स्थापित किया जा रहा है?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) जापान
(D) फ्रांस
Answer ⇒ (D) फ्रांस |
79. अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA) के लिए अगले दो वर्षों के लिए अध्यक्ष के रूप में किस देश को चुना गया है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) (A) तथा (B)
Answer ⇒ (D) (A) तथा (B) |
80. 27वाँ एपेक सम्मेलन 2020 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) भारत
(B) मलेशिया
(C) सिंगापुर
(D) स्विट्जरलैण्ड
Answer ⇒ (B) मलेशिया |
81 बिहार विधान सभा चुनाव 2020 कितने चरण में सम्मपन हुआ?
(A) तीन
(B) चार
(C) पाँच
(D) दो
Answer ⇒ (A) तीन |
82. COVID-19 के कारण मास्क को अनिवार्यता को लेकर कानून बनाने वाला देश का पहला राज्य कौन बना?
(A) दिल्ली
(B) महाराष्ट्र
(C) केरल
(D) राजस्थान
Answer ⇒(D) राजस्थान |
83. कठोपनिषद् का संबंध किस वेद से है?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
Answer ⇒(C) यजुर्वेद |
84. वैशेषिक दर्शन के प्रतिपादक कौन थे?
(A) कपिल मुनि
(B) पतंजलि
(C) कणाद मुनि
(D) बदरायण
Answer ⇒(C) कणाद मुनि |
Bihar SI Question Paper 2023 PDF Download
85. किस मगध सम्राट को कुणिक कहा जाता था?
(A) बिम्बिसार
(B) अजातशत्रु
(C) अशोक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒(B) अजातशत्रु |
86. हर्ब – ए – शर्ब नामक सिंचाई कर को किसने लगाया था?
(A) ग्यासुद्दीन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒(B) फिरोज तुगलक |
87. किस सूफी संत का आदिग्रंथ में जिक्र किया गया है?
(A) ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) निजामुद्दीन औलिया
(D) B तथा C दोनों का
Answer ⇒(B) बाबा फरीद |
88. किस युद्ध को जीतने के बाद बाबर ने गाजी की उपाधि ग्रहण की थी?
(A) प्रथम पानीपत युद्ध
(B) चन्देरी का युद्ध
(C) घाघरा का युद्ध
(D) खानवा का युद्ध
Answer ⇒(D) खानवा का युद्ध |
89. किस मुगल शासक को अंग्रेजों ने रंगून निर्वासित किया था?
(A) अकबर-II
(B) अहमदशाह
(C) बहादुरशाह II
(D) जहाँदरशाह
Answer ⇒ (C) बहादुरशाह II |
90. द्वितीय आंग्ल मैसूर युद्ध किस संधि के तहत समाप्त हुई थी?
(A) मद्रास की संधि
(B) मंगलौर की संधि
(C) श्रीरंगपट्टनम की संधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer ⇒ (B) मंगलौर की संधि |
91. किस वर्ष भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अधिवेशन बिहार के बांकीपुर में आयोजित की गई थी ?
(A) 1911
(B) 1912
(C) 1922
(D) 1937
Answer ⇒ (B) 1912 |
92. लैण्ड होल्डर्स सोसाइटी की स्थापना किसके द्वारा की गई?
(A) द्वारिका नाथ टैगोर
(B) आनंद मोहन बोस
(C) राधाकांत देव
(D) दादा भाई नौरोजी
Answer ⇒ (A) द्वारिका नाथ टैगोर |
93. मोटेग्यू घोषणा को किस भारतीय ने सूर्य विहीन उषाकाल’ कहा था?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) महात्मा गांधी
(C) लाला लाजपत राय
(D) वरीन्द्र घोष
Answer ⇒(A) बाल गंगाधर तिलक |
94. 1937 के प्रांतीय चुनाव में कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या था?
(A) पंजा
(B) पीला बक्सा
(C) उगता सूर्य
(D) चरखा
Answer ⇒(B) पीला बक्सा |
95. दिए गए पुस्तक एवं उनके लेखक का सही मिलान करें।
पुस्तक – लेखक
a. आनंद मठ 1. रजनी पाम दत्त
b. अभ्युदय 2. सरोजनी नायडु
c. ब्रोकेन विंग 3. मदन मोहन मालवीय
d. इंडिया टुडे 4. बंकिम चन्द्र चटर्जी
a b c d
(A) 4 2 1 3
(B) 4 3 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) 4 2 3 1
Answer ⇒(B) 4 3 1 2 |
96. रेशमी रुमाल षड्यंत्र किससे संबंधित है?
(A) मौलवी अहमदुल्लाह
(B) मौलवी उबैदुल्लाह सिंधी
(C) मौलाना बसीर
(D) खुदा बख्श सिंह
Answer ⇒ (B) मौलवी उबैदुल्लाह सिंधी |
97. प्रथम 10 पूर्ण संख्या के घनो का योग है
(A) 2025
(B) 2500
(C) 3025
(D) 3600
Answer ⇒ (A) 2025 |
98. 11 संख्याओं का औसत 35 है। यदि प्रथम 6 संख्याओं का औसत 32 हो और अंतिम 6 का औसत 37 हो तो छठी संख्या क्या है?
(A) 28
(B) 29
(C) 30
(D) 27
Answer ⇒(B) 29 |
99. किसी परीक्षा में 34% छात्र गणित में फेल हुए और 42% अंग्रेजी में फेल हुए। यदि 20% छात्र दोनो विषयों में फेल हुए तो दोनो विषयों में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत है।
(A) 56
(B) 54
(C) 50
(D) 44
Answer ⇒(D) 44 |
Bihar Si Practice Set 2023 Question Download
100. दुर्गापुर इस्पात कारखाना की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के दौरान की गई थी?
(A) द्वितीय
(B) तृतीय
(C) चतुर्थ
(D) पाँचवी
Answer ⇒ (A) द्वितीय |
Bihar Daroga Question Pdf Download
Bihar Si Practice Set in Hindi pdf Exam
Bihar SI Practice Set In Hindi 2023