Bihar Police Science Online Test 2023

Bihar Police Science Online Test 2023 : बिहार पुलिस 21391 पद के लिए GS का 25 महत्वपूर्ण सवाल जो एग्जाम में बार-बार पूछे जाते हैं ऑनलाइन के माध्यम से टेस्ट दे सकते हैं

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Practice Set PDF Download Previous Year Question

Bihar Police Science Online Test 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Science Important Question 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Science New Syllabus 2023|| Mission24Update

Bihar Police Exam Science In Hindi 2023: – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police Constable GK Mock Test in Hindi 2023


Bihar Police Science Online Test 2023

1. सौर ऊर्जा निम्नलिखित में से किससे प्राप्त होती है ?

(A) चन्द्रमा

(B) समुद्र

(C) सूर्य

(D) हवा

View Answer
  (C) सूर्य 


2. ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं-

(A) वाष्पीकरण

(B) हिमीकरण

(C) पिघलना

(D) ऊर्ध्वपातन

View Answer
  (D) ऊर्ध्वपातन 


3. पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है-

(A) कार्बोहाइड्रोलिसिस

(B) मेटाबोलिक सिन्थेसिस

(C) फोटोसेन्सिटाइजेशन

(D) फोटोसिन्थेसिस

View Answer
(D) फोटोसिन्थेसिस 


4. निम्न में से कौन-सा धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?

(A) ताँबा

(B) जर्मेनियम

(C) ग्रेफाइट

(D) चाँदी

View Answer
(B) जर्मेनियम 


5. जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने (Catalysing) में उत्तरदायी पदार्थ है-

(A) बैक्टीरिया

(B) डी.एन.ए.

(C) एंजाइम

(D) प्रोटीन्स

View Answer
  (C) एंजाइम 


6. निम्नलिखित में से किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है ?

(A) ग्लाइसीन

(B) हीमोग्लोबिन

(C) हिस्टेमीन

(D) इन्सुलिन

View Answer
(D) इन्सुलिन 


7. विटामिन जो खट्टे फलों (साइट्स) में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने में जरूरी होता हैं-

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

View Answer
  (C) विटामिन C 


8. मनुष्य शरीर में खून की शुद्धिकरण (Purifica – tion) की प्रक्रिया को कहते हैं-

(A) डायलैसिस

(B) हीमोलेसिस

(C) ओसमोसिस

(D) पैरालेसिस

View Answer
  (A) डायलैसिस 


9. टरबाइन व डायनेमो से बिजली प्राप्त करने में किस ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करते हैं ?

(A) रासायनिक ऊर्जा

(B) सौर ऊर्जा

(C) मैकेनिकल ऊर्जा

(D) मैंगनेटिक ऊर्जा

View Answer
  (C) मैकेनिकल ऊर्जा


Bihar Police Exam Science In Hindi 2023

10. पढ़ने में काम आनेवाले ग्लासेस, किस प्रकार के लेंस से बनते हैं ?

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) साधारण

(D) A और B दोनों

View Answer
  (D) A और B दोनों 


11. निम्न धातुओं में से कौन सामान्य ताप पर द्रव है ?

(A) सीसा

(B) पारा

(C) निकल

(D) टीन

View Answer
  (B) पारा 


12. निम्न में से सबसे सख्त कौन है ?

(A) हीरा 

(B) ग्लास

(C) क्वार्ट्ज

(D) प्लेटिनम

View Answer
  (A) हीरा   


13. निम्न में से किसे शुष्क बर्फ कहते हैं ?

(A) डिहाइड्रेटेड बर्फ

(B) पहाड़ों पर गिरनेवाली प्राकृतिक बर्फ

(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

(D) ठोस कार्बन मोनोक्साइड

View Answer
(C) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड


14. निम्न में से कौन-सा पदार्थ साबुन बनाने में प्रयोग होता है ?

(A) वनस्पति तेल

(B) मोबिल तेल

(C) किरासन तेल

(D) कटिंग तेल

View Answer
  (A) वनस्पति तेल 


15. खाना बनाने में प्रयोग की जानेवाली गैस मुख्यत: है-

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) मिथेन

(D) नाइट्रोजन व ऑक्सीजन गैस मिश्रण

View Answer
  (C) मिथेन 


16. वाहनों से निकलनेवाली प्रदूषित गैस मुख्यतः

(A) कार्बन डाइऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोक्साइड

(C) मार्स गैस

(D) नाइट्रोजन ऑक्साइड

View Answer
  (B) कार्बन मोनोक्साइड 


17. डॉक्टरों द्वारा एनेस्थेसियां के रूप में प्रयोग होनेवाली हास्य गैस है-

(A) नाइट्रोजन

(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(C) नाइट्रस ऑक्साइड

(D) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

View Answer
  (C) नाइट्रस ऑक्साइड 


18. निम्न पदार्थों में से कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं का परिरक्षण (Preservation) में प्रयोग होता है ?

(A) साइट्रिक ऐसिड

(B) पोटैशियम क्लोराइड

(C) सोडियम बेन्जोऐट

(D) सोडियम क्लोराइड

View Answer
  (C) सोडियम बेन्जोऐट 


19. निम्न में से कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों में फिलामेन्ट के रूप में प्रयोग होती है ?

(A) लौह

(B) मोलीबडेनम

 (C) चाँदी

(D) टंग्स्टन

View Answer
  (D) टंग्स्टन 


Bihar Police Science New Syllabus 2023

20. पृथ्वी के चारों ओर गैसों के समूह को क्या कहते हैं ?

(A) भूमंडल

(B) जलकण

(C) वायुमंडल

(D) जलमंडल

View Answer
  (C) वायुमंडल


21. निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?

(A) x – किरण

(B) अल्फा कण

(C) बीटा कण

(D) गामा किरण

View Answer
  (C) बीटा कण


22. जिस तत्त्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्त्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है ?

(A) 2

(B) 4

(C) 6

(D) 8

View Answer
  (B) 4 


23. निम्नलिखित में कौन-सी इलेक्ट्रॉनिक संरूपण धातु तत्त्वों के लिए होती है ?

(A) 2, 8

(B) 2, 8, 7

(C) 2, 8, 8

(D) 2, 8, 8, 2

View Answer
  (D) 2, 8, 8, 2 


24. तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है ?

(A) बेसिक और एसिडिक (उभयधर्मी)

(B) बेसिक

(C) एसिडिक

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
  (D) उपर्युक्त सभी 


25. एक तत्त्व X के बाह्यतम कक्षा में चार इलेक्ट्रॉन हैं। हाइड्रोजन के साथ इसके यौगिक का कौन-सा सूत्र होगा ?

(A) X4 H

(B) X4 H4

(C) XH3

(D) XH4

View Answer
  (D) XH

Bihar Police Constable GK Mock Test in Hindi 2023


Note :- दोस्तों जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए आवेदन किए हैं और वह GK- GS का ऑनलाइन टेस्ट देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से दे सकते हैं और प्रश्न अच्छा लगा होगा तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं

Bihar Police GK Important Question Paper || Most Important GK Question Bihar Police

Bihar Police Sipahi GK Question Paper || Bihar Police Exam Previous Year Question Download

Bihar Police GK Practice Set In Hindi || Bihar Police GK Practice Set PDF Download

Bihar Police GK Question in Hindi PDF Download || Bihar Police Previous Year Important Question

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *