Bihar Police Samanya Gyan Question Answer

Bihar Police Samanya Gyan Question Answer || Bihar Police Samanya Gyan Objective Question Paper

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test Practice Set PDF Download

Bihar Police Samanya Gyan Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Samanya Gyan mock test 2023 में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Bihar Police Samanya Gyan Question 2023 || Mission24Update

Bihar Police Samanya Gyan Objective Question Paper: – दोस्तों जैसा  कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Bihar Police Samanya Gyan Exam Pattern Question


Bihar Police Samanya Gyan Question Answer

1. ‘करो या मरो’ (Do or Die) का मन्त्र किसने दिया?

(a) पीसीर राय 

(b) जेसी बोस

(C) सीवी रमन

(d) महात्मा गाँधी

View Answer
(d) महात्मा गाँधी  


2. महात्मा गांधी को चम्पारण चलकर नील उगाने वाले किसानों की दशा सुधारने की प्रार्थना किसने की थी?

(a) राजेन्द्र प्रसाद

(b) जेबी कृपलानी

(C) राजकुमार शुक्ल

(d) श्री कृष्ण झा

View Answer
(C) राजकुमार शुक्ल


3. भारत में किस एक्ट के आधार पर द्वैध शासन लागू किया गया?

(a) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1909

(b) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1919

(c) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1935

(d) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट 1947

View Answer
(b) गवर्नमेन्ट ऑफ इण्डिया एक्ट, 1919 


4 . निम्नलिखित में से किस वर्ष में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस का बम्बई में गठन हुआ था ?

(a) 1918 ई. 

(b) 1919 ई.

(c) 1920 ई.

(d) 1921 ई.

View Answer
(c) 1920 ई.


5. निम्नलिखित में से अवध के स्वायत्त राज्य के संस्थापक कौन थे ?

(a) शुजाउद्दौला 

(b) सादत खान बुरहान-उल-मुल्क

(c) सफदरजंग

(d) शेरशाह

View Answer
(b) सादत खान बुरहान-उल-मुल्क


6. निम्नलिखित में से किसने ‘साम्प्रदायिक अधिनिर्णय घोषित किया?

(a) रैम्जे मैकडोनाल्ड

(b) स्टैनले बाल्डविन

(c) नेविल चैम्बरलेन

(d) विन्सटन चर्चिल

View Answer
(a) रैम्जे मैकडोनाल्ड


7. ब्रिटिश संसद ने साइमन आयोग को किसके पुनर्निरीक्षण के लिए भेजा था?

(a) अंग्रेज शिक्षा की प्रगति

(b) सामाजिक सुधार 

(c) द्विशासन के क्रिया-कलाप

(d) हिन्दू-मुस्लिम की एकता

View Answer
(c) द्विशासन के क्रिया-कलाप


8. चन्द्रग्रहण घटित होता है

(a) अमावस्या के दिन

(b) पूर्णिमा के दिन

(c) अर्द्धचन्द्र के दिन

(d) ‘a’ और ‘b’

View Answer
(b) पूर्णिमा के दिन


9. किस शहर को ‘पूर्व का प्रवेश द्वार’ कहा जाता है?

(a) सिंगापुर

(b) अदन

(c) कुआलालम्पुर

(d) जकार्ता

View Answer
(a) सिंगापुर


Bihar Police Samanya Gyan mock test 2023

10. प्रधान मध्याह्य रेखा किस स्थान से होकर गुजरती है ?

(a) ग्रीनविच 

(b) सिडनी

(c) ग्रीनलैण्ड

(d) इलाहाबाद

View Answer
(a) ग्रीनविच 


11. सहस्र धारा जलप्रपात स्थित है।

(a) कोटद्वार

(b) मसूरी

(c) पंतनगर

(d) श्रीनगर

View Answer
(b) मसूरी


12. निम्नलिखित में से कौन-सी एक उत्तरी अटलांटिक महासागरीय धारा नहीं है?

(a) फाकलैण्ड धारा

(b) कनारी धारा

(c) लैब्रेडोर धारा

(d) गल्फस्ट्रीम

View Answer
(a) फाकलैण्ड धारा


13. पृथ्वी के वायुमण्डल का सर्वाधिक घनत्व कहाँ पर होता है?

(a) क्षोभमण्डल 

(b) समतापमण्डल

(c) मध्यमण्डल

(d) आयनमण्डल

View Answer
(a) क्षोभमण्डल 


14. ढाका प्राचीन काल में किसके लिए प्रसिद्ध था ?

(a) जूट 

(b) चावल

(c) मलमल

(d) हीरा

View Answer
(c) मलमल


15 . विश्व में चाँदी का सबसे बड़ा उत्पादक है।

(a) कनाडा 

(b) भारत

(c) मैक्सिको

(d) अमेरिका

View Answer
(c) मैक्सिको


16. समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग घेरे हुए है।

(a) 50% 

(b) 60%

(c) 70%

(d) 80%

View Answer
(c) 70%


17. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पत्तन गुजरात में पोत के तोड़ने एवं मरम्मत हेतु प्रसिद्ध है?

(a) पोरबन्दर 

(b) पाटन

(c) पीपावाव

(d) माण्डवी

View Answer
(b) पाटन


18. लेटेराइट मिट्टी का प्राधान्य है।

(a) मालाबार तटीय प्रदेश में

(b) कोरोमण्डल तटीय प्रदेश में

(c) बुन्देलखण्ड में

(d) बघेलखण्ड में

View Answer
(a) मालाबार तटीय प्रदेश में


19. गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन-से राज्य में स्थित है?

(a) राजस्थान

(b) गुजरात

(c) मध्य प्रदेश

(d) महाराष्ट्र

View Answer
(a) राजस्थान


Bihar Police Samanya Gyan Question 2023

20. विश्व में बॉक्साइट का सर्वाधिक संचित भण्डार कहाँ पाया जाता है?

(a) ऑस्ट्रेलिया 

(b) गुयाना

(C) जमैका

(d) ब्राजील

View Answer
(a) ऑस्ट्रेलिया


21. गोकक प्रपात किस जिले में स्थित है?

(a) बेलगाँव 

(b) धारवाड़

(c) रायचूर

(d) बीदर

View Answer
(a) बेलगाँव   


22. ‘विषुव’ शब्द सूर्य की निम्नलिखित स्थिति से सम्बन्धित है।

(a) जब सूर्य कर्क रेखा पर हो

(b) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर हो

(c) जब सूर्य ध्रुवों पर हो

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) जब सूर्य भूमध्य रेखा पर हो


23. भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है?

(a) संविधान सभा द्वारा

(b) भारत की संसद द्वारा

(c) प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा

(d) भारत की जनता द्वारा

View Answer
(d) भारत की जनता द्वारा


24. राष्ट्रीय ध्वज में सफेद रंग किसका प्रतीक है?

(a) शान्ति

(b) वीरता

(c) त्याग

(d) अहिंसा

View Answer
(a) शान्ति


25. भारत में सूचना का अधिकार

(a) मूल अधिकार है

(b) विधिक अधिकार है।

(c) मूल अधिकार और विधिक अधिकार दोनों है

(d) न तो मूल अधिकार है न ही विधिक अधिकार है

View Answer
(b) विधिक अधिकार है।

Bihar Police Samanya Gyan Exam Pattern Question


Bihar Police Science Online Test 2023 

Bihar Police GK Important Question Paper || Most Important GK Question Bihar Police

Bihar Police Sipahi GK Question Paper || Bihar Police Exam Previous Year Question Download

Bihar Police GK Practice Set In Hindi || Bihar Police GK Practice Set PDF Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *