Bihar Police Static GK & GS Question Answer

Bihar Police Static GK & GS Question Answer || Bihar Police Full GK & GS Question Paper Download

Bihar Police Static GK & GS Question Answer: –  Hello Friends, इस पोस्ट में Bihar Police General Knowledge Question Answer दिया गया हैं अगर आप इस बार Bihar Police Exam GK & GS Question Download  में देने वाले है तो आप Bihar Police Full GK & GS Question Paper Download को जरूर पढ़ें धन्यबाद || Bihar Police

WhatsApp join Click Here
Telegram joinClick Here
बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेटClick Here

1. अनातोलिया पठार स्थित है-

(A) मध्य एशिया में

(B) पश्चिमी एशिया में

(C) दक्षिणी एशिया में

(D) पूर्वी एशिया में

View Answer
  (B) पश्चिमी एशिया में


2. ‘डॉगर बैंक’ प्रदर्शित करते हैं-

(A) यू. एस. ए. में अयस्क खदानें

(B) रूस के तेल-क्षेत्र

(C) इंग्लैण्ड तथा डेनमार्क के मध्य मत्स्य क्षेत्र

(D) उस बैंक को जहाँ यू. एस. ए. की बुलियन रिजर्व निधि रखी जाती है।

View Answer
  (C) इंग्लैण्ड तथा डेनमार्क के मध्य मत्स्य क्षेत्र


3. अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा, वह रेखा है जहाँ-

(A) स्थानीय समय एक घण्टे के अंतराल में बढ़ जाता है।

(B) सभी अन्य मध्याह्नों से पूर्व की ओर तथा पश्चिम की ओर 180° फैल जाती है।

(C) तिथि ठीक एक दिन परिवर्तित होती है। जब इसे पार किया जाता है।

(D) (B) तथा (C) दोनों सही हैं

View Answer
  (D) (B) तथा (C) दोनों सही हैं


4. ‘गल्फ स्ट्रीम’ उत्पन्न होती है-

(A) चक्रवात से

(B) तापक्रम से

(C) महासागरीय दबाव से

(D) जलस्तर में विभिन्नता से

View Answer
  (C) महासागरीय दबाव से


5. राजस्व खाते में संघ सरकार की व्यय करने की सबसे बड़ी मद कौन-सी है ?

(A) सुरक्षा व्यय

(B) ब्याज भुगतान

(C) अनुदान

(D) प्रशासनिक सेवाएँ

View Answer
  (B) ब्याज भुगतान


6. ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था’ का अर्थ है–

(A) वृहत् तथा कुटीर उद्योग का सह-अस्तित्व

(B) औद्योगिक विकास में विदेशों का सहयोग

(C) सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों का सह- अस्तित्व

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (C) सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रों का सह- अस्तित्व


7. GNP तथा NNP के मध्य अन्तर है-

(A) पूँजी अधिमूल्यन के समान

(B) पूँजी अवमूल्यन के समान

(C) कर राजस्व के समान

(D) सभी एक ही प्रकार के हैं

View Answer
  (B) पूँजी अवमूल्यन के समान


8. खाद्य संसाधन तथा संचय द्वारा कौन-से पोषक तत्त्व अधिकांश रूप में प्रभावित होते है ?

(A) प्रोटीन

(B) कार्बोहाइड्रेट 

(C) विटामिन

(D) वसा

View Answer
  (C) विटामिन


9. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (I.M.F.) का प्रमुख कार्य है-

(A) बैंकों से अन्तर्राष्ट्रीय निक्षेपों का प्रबन्ध करना

(B) सदस्य देशों की भुगतान सन्तुलन सम स्याओं में सहायता करना

(C) विश्व बैंक के प्राइवेट क्षेत्र की प्रधान शाखा के रूप में कार्य करना

(D) विकासशील देशों को वित्त संनिवेशी ऋण देना

View Answer
  (B) सदस्य देशों की भुगतान सन्तुलन सम स्याओं में सहायता करना


Bihar Police Static GK & GS Paper 2023

10. ग्रह अपनी विभिन्न धुरियों पर गतिशील रहते है –

(A) सूर्य के अपनी धुरी पर परिक्रमण द्वारा

(B) गुरुत्वाकर्षण तथा अपकेन्द्री बल द्वारा

(C) वृहत् आकार तथा गोलाकार आकृति द्वारा

(D) अपने परिक्रमण तथा घनत्व द्वारा

View Answer
  (B) गुरुत्वाकर्षण तथा अपकेन्द्री बल द्वारा


11. ‘ISO-9000’ क्या है ?

(A) उपग्रह का नाम

(B) मिसाइल का नाम

(C) अच्छे प्रबंध का मानक

(D) नई अन्वेषित आकाशगंगा

View Answer
  (C) अच्छे प्रबंध का मानक


12. जल सतह की अधिकतम गहराई मरियाना ट्रेंच में लगभग 11,000 मीटर है। यह स्थित है—

(A) अटलांटिक महासागर में

(B) प्रशांत महासागर में

(C) हिन्द महासागर में

(D) अन्टार्कटिका में

View Answer
  (B) प्रशांत महासागर में


13. वह बिन्दु जिस पर एक वस्तु सूर्य के चारों और दीर्घवृत्ताकार रूप में यात्रा करती हुई सूर्य के समीप आ जाती है, है

(A) एपोजी

(B) पेरीजी

(C) पेरीहेलियन

(D) एपीहेलियन

View Answer
  (C) पेरीहेलियन


14. ‘फोर्थ एस्टेट’ पद किसे संदर्भित करता है ?

(A) व्यवस्थापिका सभा को

(B) पैतृक भवन को

(C) न्यायपालिका को

(D) प्रेस को

View Answer
  (D) प्रेस को


15. ओजोन –

(A) पराबैंगनी सूर्य किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है

(B) कई रासायनिक प्रतिक्रियाओं में एक कैटलिस्ट है

(C) हरितगृह कृषि में प्रयुक्त किया जाता है।

(D) वह गैस है जो सूँघने पर घातक होती है।

View Answer
  (A) पराबैंगनी सूर्य किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है


16. ‘CRY’ (काई) एक संगठन है, जो सम्बन्धित है-

(A) वातावरण से

(B) असहाय स्त्रियों के कल्याण से

(C) बहिष्कृत बच्चों के कल्याण से

(D) सामुदायिक विकास से

View Answer
  (C) बहिष्कृत बच्चों के कल्याण से


17. भारतीय मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से 5 =1/2घण्टे आते हैं ईरानी मानक समय भारतीय मानक समय से दो घण्टे पीछे है कौन-सा देशान्तर ईरानी मानक समय का निर्धारण करता है, जबकि भारतीय मानक समय 82=1/2°E द्वारा निर्धारित किया जाता है ?

(A) 52=1/2°E

(B) 42=1/2°E

(C) 102°=1/2°E

(D) 112 = 1/2°E

View Answer
  (A) 52=1/2°E


18. जब कोई वस्तु चन्द्रमा से पृथ्वी पर स्थानान्तरित की जाती है, तो

(A) पृथ्वी पर इसका भार कम हो जाता है। तथा इसका द्रव्यमान बढ़ जाता है।

(B) पृथ्वी पर इसका भार बढ़ जाता है तथा इसका द्रव्यमान कम हो जाता है।

(C) पृथ्वी पर इसका भार तथा द्रव्यमान स्थिर रहता है

(D) पृथ्वी पर इसका भार बढ़ जाता है तथा इसका द्रव्यमान स्थिर रहता है

View Answer
  (D) पृथ्वी पर इसका भार बढ़ जाता है तथा इसका द्रव्यमान स्थिर रहता है


19. एक्सेल सॉफ्टवेयर भाग है-

(A) LAN का

(B) WAN का

(C) RAM का

(D) MS Office का

View Answer
  (D) MS Office का


Bihar Police Static GK & GS Download 2023

20. टैब (Tab) इलाइनमेंट कितने प्रकार का होता है ?

(A) चार

(B) पाँच

(C) छ

(D) आठ

View Answer
  (B) पाँच


21. टैब का/ के प्रकार है/है-

(A) Left

(B) Right

(C) Centre

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
  (D) उपर्युक्त सभी


22. ‘जैतून की शाखा’ किसका प्रतीक है ?

(A) शांति का

(B) खतरा का

(C) न्याय का

(D) विद्रोह का

View Answer
  (A) शांति का


23. ‘जूल प्रति सेकण्ड’ किसकी इकाई है ?

(A) कार्य

(B) शक्ति

(C) ऊर्जा

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (B) शक्ति


24. ‘प्राकृतिक वरण का सिद्धान्त’ किससे सम्बन्धित है ?

(A) हक्सले

(B) लैमार्क

(C) डारविन

(D) मैडल

View Answer
  (C) डारविन


25. एक स्वतंत्र राजा के रूप में शिवाजी का राज्याभिषेक कहाँ किया गया था ?

(A) रायगढ़ में 

(B) पूना में

(C) सूरत में

(D) सिंहगढ़ में

View Answer
  (A) रायगढ़ में 


26. निम्नलिखित में से किस शहर में अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय है ?

(A) रोम

(B) न्यूयार्क

(C) टोकियो

(D) वाशिंगटन डी.सी.

View Answer
  (D) वाशिंगटन डी.सी.


27. नवरत्नों का सम्बन्ध किससे है ?

(A) हर्षवर्धन

(B) देवपाल

(C) चन्द्रगुप्त द्वितीय

(D) बल्लाल सेन

View Answer
  (C) चन्द्रगुप्त द्वितीय


28. ‘टुंड्रा प्रदेश’ के निवासियों का मुख्य धंधा क्या है ?

(A) कृषि

(B) व्यापार

(C) शिकार

(D) पशुपालन

View Answer
  (C) शिकार


29. ‘राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला’ कहाँ स्थित है ?

(A) मुम्बई में

(B) धनबाद में

(C) कोलकाता में

(D) जमशेदपुर में

View Answer
  (D) जमशेदपुर में


Bihar Police Static GK & GS Questions Answer 

30. वह कौन आक्रमणकारी था जिसने उत्तर-पश्चिम से 800-1200 ई. के दौरान भारत पर पहली बार आक्रमण किया ?

(A) गजनी का महमूद

(B) मुहम्मद गोरी

(C) तैमूर लंग

(D) बाबर

View Answer
  (A) गजनी का महमूद


31. मराठों के कार्यकाल में ‘चौथ’ क्या था ?

(A) एक स्थान

(B) एक राजनीतिक इकाई

(C) एक कर

(D) एक स्थानीय शासक

View Answer
  (C) एक कर


32. निम्नलिखित में से कौन नरमपंथियों की माँग नहीं थी ?

(A) भारत की स्वतंत्रता

(B) भारतीयों के लिए और अधिक रोजगार

(C) प्रशासन में भारतीयों की और अधिक सहभागिता

(D) कुछ अयोग्यताओं को हटाना

View Answer
  (A) भारत की स्वतंत्रता


33. किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने ‘कम्युनल अवार्ड’ दिया ?

(A) रैम्जे मैकडोनाल्ड

(B) स्टेनली बॉल्डविन

(C) नेविले चैम्बरलिन

(D) विस्टन चर्चिल

View Answer
  (A) रैम्जे मैकडोनाल्ड


34. निम्नलिखित में से कौन-सा संविधान के आमुख (प्रस्ताव) में उद्घोषित नहीं है ?

(A) सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक न्याय

(B) विचारों, अभिव्यक्ति, आस्था, विश्वास व पूजा की स्वतंत्रता

(C) समाज में स्थान व अवसर की समानता

(D) तीनों सूचियों का समावेशन संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची

View Answer
  (D) तीनों सूचियों का समावेशन संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची


35. भारत किस संदर्भ में धर्मनिरपेक्ष देश है ?

(A) कोई भी धर्म देश-धर्म नहीं है

(B) धर्म निजी मामला समझा जाता है।

(C) देश धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकता

(D) उपर्युक्त सभी

View Answer
  (D) उपर्युक्त सभी


36. निम्नलिखित में से किस परिस्थिति के अन्तर्गत उप-राष्ट्रपति, राष्ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है ?

(A) जब राष्ट्रपति बीमारी या किसी अन्य कारण से अपनी जिम्मेदारी पूरी करने में असमर्थ हो

(B) जब राष्ट्रपति का पद खाली हो जाय

(C) दोनों, जब बीमारी या किसी अन्य कारण से राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारी न सम्भाल सके व जब राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए

(D) किसी भी परिस्थिति में नहीं

View Answer
  (C) दोनों, जब बीमारी या किसी अन्य कारण से राष्ट्रपति अपनी जिम्मेदारी न सम्भाल सके व जब राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए


37. भारत की जनसंख्या वृद्धि में योगदान देने वाला मुख्य कारक है-

(A) उच्च जन्म दर

(B) निम्न मृत्यु दर

(C) प्रवास

(D) शहरी जनसंख्या विस्फोट

View Answer
  (B) निम्न मृत्यु दर


38. इनमें से कौन प्रत्यक्ष कर है ?

(A) व्यापारिक टर्न ओवर पर कर

(B) मनोरंजन तथा समृद्धि पर कर

(C) मृत्यु कर, मतदान कर

(D) सीमा शुल्क तथा उत्पाद कर

View Answer
  (C) मृत्यु कर, मतदान कर


39. ‘अपतटीय (ऑफ शोर) ड्रिलिंग’ से क्या तात्पर्य है ?

(A) खनिज निकालने के लिए उथले समुद्र के तल में गहरा गड्ढा खोदना

(B) पानी निकालना

(C) मछली पकड़ने की विधि

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) खनिज निकालने के लिए उथले समुद्र के तल में गहरा गड्ढा खोदना


बिहार पुलिस जीके जीएस प्रीवियस ईयर

40. भूमि का वह जलमग्न हिस्सा जो महाद्वीप के समीपस्थ हो और 600 फीट से ज्यादा गहरा नहीं हो, कहलाता है-

(A) महाद्वीपीय शेल्फ

(B) महाद्वीपीय टापू

(C) प्रवाल द्वीप

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) महाद्वीपीय शेल्फ


41. मगध की प्रथम राजधानी कौन-सी थी ?

(A) पाटलिपुत्र

(B) वैशाली

(C) गिरिवज (राजगृह)

(D) चम्पा

View Answer
  (C) गिरिवज (राजगृह)


42. प्राचीन भारत के सोलह महाजनपदों में एक था-

(A) चम्पा

(B) नालंदा

(C) वैशाली

(D) अंग

View Answer
  (D) अंग


43. “मैं नगर को ध्वस्त कर रहा हूँ एवं महल तथा मुख्य भवनों को उड़ा देने की तैयारी कर रहा हूँ। आज मैने कुँवर सिंह द्वारा हाल ही में बड़ी धन राशि खर्च करके बनवाए गए मंदिर को अंशतः तोड़वा दिया है।” यह कथन किसका है ?

(A) विसेंट आयर

(B) इ. ए सैमूयल्स

(C) लीयैन्ड

(D) लुगार्ड

View Answer
  (A) विसेंट आयर


44. बिहार में 1857 के विद्रोह के दौरान कुछ जिलों के सैनिकों को हटा लिया गया। उन जिलों का सही क्रम है-

(A) पटना, बिहार, मुजफ्फरपुर

(B) शाहाबाद, पटना, बिहार

(C) शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, बिहार

(D) शाहाबाद, बिहार, पटना

View Answer
  (B) शाहाबाद, पटना, बिहार


45. बिहार राज्य की सीमा किस देश को स्पर्श करती है ?

(A) बांग्लादेश

(B) नेपाल

(C) चीन

(D) म्यान्मार

View Answer
  (B) नेपाल


46. बिहार विस्तृत है—

(A) कर्क रेखा के उत्तर में

(B) कर्क रेखा के दक्षिण में

(C) कर्क रेखा के उत्तर तथा दक्षिण में

(D) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (A) कर्क रेखा के उत्तर में


47. बिहार की सीमा से सम्बन्धित कौन-सा कथन सही है?

(A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है ।

(B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पं. बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करते हैं।

(C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग को बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रूप में जाना जाता है।

(D) उपरोक्त सभी।

View Answer
  (D) उपरोक्त सभी।


48. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र सरकार द्वारा उदग्रहीत और संग्रहीत कर में हिस्सा प्राप्त होता है ?

(A) अनुच्छेद 295

(B) अनुच्छेद 270

(C) अनुच्छेद 212

(D) अनुच्छेद 282

View Answer
  (B) अनुच्छेद 270


49. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?

(A) अनुच्छेद 285

(B) अनुच्छेद 276

(C) अनुच्छेद 211

(D) अनुच्छेद 275

View Answer
  (D) अनुच्छेद 275


50. बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं?

(A) बोधगया

(B) वैशाली

(C) राजगीर

(D) भागलपुर

View Answer
  (A) बोधगया

बिहार पुलिस जीके जीएस क्वेश्चन