Important Science Question Bihar Police 2023

Important Science Question Bihar Police 2023 | Most Important GS Question in Hindi Bihar Police

Bihar Police Exam Pattern GK & GS Mock Test

Important Science Question Bihar Police 2023 : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police General Science Question and Answer परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police General Science MCQ Questions in Hindi

[adinserter block=”1″]

Most Important GS Question in Hindi Bihar Police: – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police Top General Science in Hindi | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023 Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here

Important Science Question Bihar Police 2023

1. पोलोनियम की खोज किसने की ?

(a) रदरफोर्ड

(b) हेनरी बेकुरल

(c) मेरी क्यूरी

(d) रौन्टजन

View Answer
(c) मेरी क्यूरी  


2. ऑक्सीजन की खोज किसने की थी-

(a) रदरफोर्ड

(b) हेनरी कैवेण्डीश

(c) अल्फ्रेड नोबेल

(d) शीले और प्रीस्टले

View Answer
(d) शीले और प्रीस्टले  


3. झुला झुलते समय कोई व्यक्ति झुला पर खड़ा हो जाए तो उसका आवर्तकाल –

(a) बढ़ जायेगा

(b) घट जायेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) कोई नहीं

View Answer
(b) घट जायेगा  


4. MMR का टीका किस बीमारी में दिया जाता है?

(a) Small Pox, Mumps, Rabies

(b) Measles, Mumps, Rubella

(c) Mumps, Mumps, Rabies

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) Measles, Mumps, Rubella  


5. मशरूम से बहुतायत में मिलता है।

(a) प्रोटीन

(b) खनिज

(c) कार्बोहाइड्रेट्स

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (a) प्रोटीन


6. ‘कास्टिक सोडा’ का रासायनिक सूत्र है

(a) NaOH

(b) NaCI

(c) NaCO3

(d) Na2CO3

View Answer
(a) NaOH  


7. सबसे अधिक विद्युत ऋणीय तत्व है

(a) सोडियम

(b) लीथियम

(c) ऑक्सीजन

(d) फ्लोरीन

View Answer
(d) फ्लोरीन  


8. ऐमिनो अम्ल मिलते है

(a) स्टार्च में

(b) वसा में

(c) तेल में

(d) प्रोटीन में

View Answer
  (d) प्रोटीन में


9. सेब का हृदय रोगियों के लिए विशेष महत्त्व है क्योंकि ये बड़े स्रोत हैं-

(a) सोडियम व पोटैशियम के

(b) फॉस्फोरस व मैग्नीशियम के

(c) पोटैशियम व फास्फोरस के

(d) केवल पोटैशियम के

View Answer
  (d) केवल पोटैशियम के  


Bihar Police General Science Question and Answer

10. निम्न में से किस विकिरण में ऊर्जा प्रति क्वांटम सर्वाधिक होगी?

(a) 320-400nm

(b) 200-280nm

(c ) 280-320nm 

(d) 400-600 nm

View Answer
  (b) 200-280nm


11. हृदय की गति की जाँच किस यंत्र द्वारा की जाती है

(a) कार्डियोग्राम

(b) क्रेस्कोग्राम

(c) साइटोट्रोन

(d) किलोस्कोप

View Answer
  (a) कार्डियोग्राम


12. पोलियो रोग में शरीर का प्रभावित होने वाला अंग है

(a) यकृत 

(b) प्लीहा

(c) तंत्रिका तंत्र

(d) लिम्फ ग्रंथि

View Answer
  (c) तंत्रिका तंत्र


13. निम्न हैलोजनों में सबसे अधिक अभिक्रियाशील है

(a) फ्लोरीन

(b) क्लोरीन

(c) ब्रोमीन

(d) आयोडीन

View Answer
  (a) फ्लोरीन


14. मानव रक्त में प्लाज्मा कितना प्रतिशत होता है –

(a) 35%

(b) 40%

(c) 45%

(d) 55%

View Answer
  (d) 55%


15. ‘सिन्दुर’ ( भखरा) किसे कहते है।

(a) लाल लेड

(b) Hgs

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) HgS  


16. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व सोलर सेल में उपयोग किया जाता है?

(a) सिलिकॉन

(b) सीरियम

(c) एस्टैटीन

(d) वैनेडियम

View Answer
  (a) सिलिकॉन


17. किस ताप पर ध्वनि का वेग 332मी०/ से०होता हैं

(a) 0°C पर

(b) 35°C पर

(c) 100°C पर

(d) 10°C पर

View Answer
  (a) 0°C पर


18. नेप्च्यून की खोज किसने की

(a) गैले ने

(b) गैलीलियों

(c) कैप्लर ने

(d) न्यूटन ने

View Answer
(a) गैले ने  


19. लाल रक्तकण का निर्माण होता है

(a) अस्थिमज्जा में

(b) प्लीहा में

(c) यकृत में

(d) हृदय में

View Answer
  (a) अस्थिमज्जा में


Bihar Police General Science MCQ Questions in Hindi

[adinserter block=”1″]

20. फेफड़ों में रक्त पहुँचाने वाला अंग है

(a) बायाँ अलिन्द

(b) दायाँ अलिन्द

(c) बायाँ निलय

 (d) धमनी

View Answer
(b) दायाँ अलिन्द  


21. अक्रिय गैसों की खोज करने का श्रेय किसे प्राप्त है –

(a) प्रिस्टले को

(b) रैम्जे को

(c) शीले को

(d) कैवेण्डीश को

View Answer
  (b) रैम्जे को  


22. गुरूत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक कौन है –

(a) एडीसन

(b) न्यूटन

(c) फैराडे

(d) गैलीलियो

View Answer
  (b) न्यूटन  


23. यदि झूले पर एक व्यक्ति के स्थान पर दो व्यक्ति बैठ जाए तो आवर्तकाल –

(a) बढ़ जायेगा

(b) घट जायेगा

(c) अपरिवर्तित रहेगा

(d) कोई नहीं

View Answer
(c) अपरिवर्तित रहेगा  


24. AIDS का अर्थ होता है

(a) अक्वायर्ड इम्यून डिसीज सिन्ड्रोम

(b) अक्वायर्ड इम्यूनिटी डिफिशियंट सिन्ड्रोम

(c) अक्वायर्ड इम्यूनों डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

(d) अक्वायर्ड इन्फेक्शन डिफिशियंसी सिन्ड्रोम

View Answer
  (c) अक्वायर्ड इम्यूनों डिफिशियंसी सिन्ड्रोम  


25. अधिकतर शाकाहारी प्रोटीन पाये जाते है

(a) अनाजों से

(b) दालों से

(c) सब्जियों से

(d) दूध से

View Answer
  (b) दालों से  


26. जल का रासायनिक सूत्र है

(a) D₂O

(b) H₂O

(c) M₂O

(d) C₂O

View Answer
  (b) H₂O  


27. ‘राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला स्थित है

(a) नई दिल्ली

(b) लखनऊ

(c) पूना

(d) कलकता

View Answer
(c) पूना  


28. एपीकल्चर किससे संबंधित है

(a) मधुमक्खी पालन से

(b) मछली पालन से

(c) लाख का कीट पालन से

(d) रेशम का कीड़ा से

View Answer
  (a) मधुमक्खी पालन से  


29. अम्ल राज (Aquaregia) मिश्रण है –

(a) HNO3 + HCL

(b) HNO3 + H2O

(c) H3PO4 + H2SO4

(d) HCI + H2SO4

View Answer
  (a) HNO3 + HCL  


Most Important GS Question in Hindi Bihar Police

30. फलों का अध्ययन कहलाता है –

(a) पोमोलॉजी

(b) मॉयोलॉजी

(c) कॉर्डियोलॉजी

(d) हिस्टोलॉजी

View Answer
  (a) पोमोलॉजी  


31. कपास प्राप्त होता है –

(a) फल से

(b) बीज से

(c) कलिका से

(d) जड़ से

View Answer
(b) बीज से  


32. गेहूँ में खाने योग्य भाग कौन-सा है. –

(a) भ्रूणपोष

(b) बीजपत्र

(c) बीज

(d) एरिल

View Answer
  (a) भ्रूणपोष  


33. मोनोजाइट किसका अयस्क है : –

(a) जर्मेनियम

(b) थोरियम

(c) टाइटेनियम

(d) लोहा

View Answer
  (b) थोरियम


34. एन्जाइम सहायक होते हैं –

(a) श्वसन में

(b) भोजन के पाचन में

(c) प्रतिरोधक शक्ति के विकास में

(d) प्रजनन में

View Answer
  (b) भोजन के पाचन में  


35. डायनामाइट में मुख्य रूप से होता है –

(a) TNT

(b) नाइट्रोग्लिसरीन

(c) फिकरिक

(d) RDX

View Answer
  (b) नाइट्रोग्लिसरीन


36. कौन – सा विटामिन अंडे में बिल्कुल नहीं पाया जाता है –

(a) विटामिन – A

(b) विटामिन – B

(c) विटामिन – C

(d) विटामिन – D

View Answer
  (c) विटामिन – C  


37. पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरूत्वीय त्वरण का मान

(a) घटता जाता है

(b) बढ़ता जाता है

(c) ऊपर जाने पर बढ़ता है, नीचे जाने पर घटता है

(d) अपरिवर्तित रहता है

View Answer
  (a) घटता जाता है  


38. मनुष्य ने पहली बार किस वर्ष चाँद पर कदम रखा

(a) 1963 ई.

(b) 1965 ई.

(c) 1969 ई.

(d) 1972 ई.

View Answer
  (c) 1969 ई.  


39. एक व्यस्क मनुष्य में रक्त की औसत मात्रा होती है।

(a) 3-4 लीटर

(b) 4-5 लीटर

(c) 5-6 लीटर

(d) 6-7 लीटर

View Answer
  (c) 5-6 लीटर  


40. रक्त का कौन-सा कण जीवाणु से रक्षा करता है।

(a) लाल रक्त कण

(b) श्वेत रक्त कण

(c) रक्तवारि

(d) बिम्बाणु

View Answer
  (b) श्वेत रक्त कण  

Bihar Police Top General Science in Hindi

[adinserter block=”1″]


  1. Bihar Police 50 Top GK Question Free Mock Test 2023 | Bihar Police Exam General Knowledge Mock Test
  2. Bihar Police Important Science Question Answer | Bihar Police Exam Most Science Question Paper
  3. Bihar Police GK GS VVI Question Answer 2023 | Bihar Police GK GS MCQ Question Paper
  4. Bihar Police 2023 GK Question Download:बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए 25 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा में पूछे जाएंगे
  5. Bihar Current Affairs Online Test 2023 : बिहार स्पेशल करंट अफेयर का 25 महत्वपूर्ण प्रश्न जो परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *