Bihar Police Important Science Question Answer

Bihar Police Important Science Question Answer | Bihar Police Exam Most Science Question Paper

Bihar Police Exam Pattern Mock Test

Bihar Police Important Science Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो Bihar Police Science Mock Test 2023 PDF Download परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न पत्र को जरूर पढ़ें | Bihar Police Exam For Science in Hindi 

[adinserter block=”1″]

Bihar Police Exam Most Science Question Paper : – दोस्तों आप सभी को बता दूं कि बिहार पुलिस में जितने भी प्रीवियस ईयर प्रश्न पत्र दिए गए हैं उन सभी को Online Test के माध्यम से Generalnews.in पर दिया गया है | Bihar Police Constable for Science Question PDF Download | Bihar

Bihar Police Exam GK Free Online Test 2023 Click Here All Competitive Exams
Bihar Police Exam GS Free Online Test 2023 Click Here
Bihar Special Current Affairs 2023
Click Here

Bihar Police Important Science Question Answer

1. जीवाश्म की आयु का निर्धारण किसके द्वारा होता है –

(a) रेडियों कार्बन डेटिंग से

(b) यूरेनियम डेटिंग से

(c) परमाणु डेटिंग से

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) रेडियों कार्बन डेटिंग से  


2. प्राकृतिक वरण (नेचुरल सेलेक्शन) का नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया-

(a) अलबर्ट आइन्स्टीन

(b) रदरफोर्ड

(c) चार्ल्स डार्विन

(d) रार्बट हुक

View Answer
  (c) चार्ल्स डार्विन  


3. प्रतिध्वनि का कारण है

(a) ध्वनि का परावर्तन

(b) ध्वनि का अपवर्तन

(c) ध्वनि का अवशोषण

(d) ध्वनि का चाल

View Answer
  (a) ध्वनि का परावर्तन  


4. एक्यूपंचर ……. में अधिक प्रचलित है।

(a) भारत

(b) अमेरिका

(c) चीन

(d) जर्मनी

View Answer
(c) चीन  


5. ‘अप्थाल्मिक संबंधित है

(a) नाक से

(b) मुँह से

(c) जीभ से

(d) आँख से

View Answer
  (d) आँख से  


6. विटामिन K का रासायनिक नाम है

(a) फिलोक्वीनॉन

(b) कैल्सिफेरॉल

(c) नियासीन

(d) बायोटीन

View Answer
  (a) फिलोक्वीनॉन  


7. जल का शुद्धीकरण किया जाता है।

(a) अमोनिया द्वारा 

(b) क्लोरिन द्वारा

(c) हाइड्रोजन द्वारा

(d) ऑक्सीजन द्वारा

View Answer
(b) क्लोरिन द्वारा  


8. स्वर्ण निम्नलिखित में से किस पदार्थ में घुल जाता है

(a) हाड्रोक्लोरिक अम्ल

(b) नाइट्रिक अम्ल 

(c) एक्वा – रेजिया

(d) एसिटिक अम्ल

View Answer
  (c) एक्वा – रेजिया  


9. विटामिन A तथा B के आविष्कारक थे

(a) फन्क 

(b) मैकुलम

(c) होल्कट

(d) हॉपकिन्स

View Answer
  (b) मैकुलम  


Bihar Police Science Mock Test 2023 PDF Download

10. स्वप्नों का अध्ययन कहलाता है

(a) इथोलॉजी 

(b) फ्रेनोलॉजी

(c) ऑनेरॉलॉजी

(d) क्रोमेटोलॉजी

View Answer
  (c) ऑनेरॉलॉजी  


11. किस विटामिन में कोबाल्ट पाया जाता है –

(a) विटामिन-B1 में

(b) विटामिन-B2 में

(c) विटामिन-B6 में

(d) विटामिन B12 में

View Answer
  (d) विटामिन B12 में  


12. समुद्री जल का pH मान कितना होता है।

(a) 7

(b) 7.4

(c) 8.4

(d) 8

View Answer
  (d) 8  


13. निम्न में कौन सबसे कठोरत्तम धातु है –

(a) सोना

(b) लोहा

(c) प्लैटिनम

(d) टंगस्टन

View Answer
(c) प्लैटिनम


14. हार्ट – अटैक का कारण है

(a) ब्लड सुगर

(b) कोलेस्ट्रोल

(c) ब्लड प्रोटीन

(d) ब्लड यूरिया

View Answer
  (b) कोलेस्ट्रोल  


[adinserter block=”1″]

15. ‘Fe’ रासायनिक प्रतीक है –

(a) टिन का

(b) लोहे का

(c) ताँबे का

(d) एल्युमीनियम का

View Answer
  (b) लोहे का  


16. मानव शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा पायी जाती है

(a) रक्त में

(b) हृदय में

(c) मूत्र में

(d) पसीना में

View Answer
  (c) मूत्र में


17. उड़ते हुए हैलिकॉप्टर में उर्जा होती है –

(a) केवल स्थितिज उर्जा

(b) केवल गतिज उर्जा

(c) स्थितिज और गतिज उर्जा दोनों

(d) कोई नहीं

View Answer
  (c) स्थितिज और गतिज उर्जा दोनों  


18. तारों एवं सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत है

(a) नाभिकीय संलयन

(b) नाभिकीय विखण्डन

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
  (a) नाभिकीय संलयन  


19. इन्सुलीन स्त्रावित होती है.

(a) पैंक्रियास (अग्न्याशय) में

(b) पैराथाइरॉयड में

(c) यकृत (लिवर) में

(d) पिट्यूटरी में

View Answer
  (a) पैंक्रियास (अग्न्याशय) में  


Bihar Police Exam For Science in Hindi 

20. पसीने का मुख्य उपयोग है-

(a) शरीर का ताप नियंत्रित रखने में

(b) शरीर में जल की मात्रा संतुलित रखने में

(c) शरीर में विष पदार्थ निकालने में

(d) त्वचा के छिद्र से गन्दगी दूर रखने का

View Answer
  (a) शरीर का ताप नियंत्रित रखने में  


21. गामा किरण की खोज किसने की –

【A】 रदरफोर्ड

【B】 पॉल विलार्ड

【C】 रौन्टजन

【D】 बेकुरल

View Answer
  【D】 बेकुरल  


22. रेबीज के टीके की खोज किसने की थी-

【A】 एडवर्ड जेनर

【B】 लुईश पाश्चर

【C】 एलेक्जेन्डर

【D】 गोल्डस्टीन

View Answer
【B】 लुईश पाश्चर  


23. इनमें में से कौन-सा रंग इंद्रधनुष के मध्य में दिखाई देता है?

【A】 नीला

【B】 हरा

【C】 लाल

【D】 पीला

View Answer
  【B】 हरा  


24. रासायन उद्योग में कौन ‘मूल रासायन’ माना जाता है।

【A】 H2CO3

【B】 NHO3

【C】 H2SO4

【D】 HCI

View Answer
  【C】 H2SO4  


25. जीन अणु (डी.एन.ए.) की संरचना को सबसे पहले किसने रेखांकित किया?

【A】 डॉ. मेघनाद साहा

【B】 डॉ. स्टीफेन हाकिंग

【C】 डॉ. जेम्स वॉटसन और डॉ. फ्रांसिस क्रिक

【D】 डॉ. एलेक्जेंडर फ्लेमिंग

View Answer
  【C】 डॉ. जेम्स वॉटसन और डॉ. फ्रांसिस क्रिक  


26. किस मानव अंग में सर्वाधिक कोलेस्ट्रोल उतपादित होता है

【A】 यकृत (Liver)

【B】 अमाशय (Stomatch)

【C】 अग्न्याशय (Fancreas)

【D】 पिताशय (Gall Bladar)

View Answer
  【A】 यकृत (Liver)  


27. स्ट्रेप्टोमाइसिन’ के खोजकर्ता है

【A】 एडवर्ड जेनर

【B】 अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग

【C】 वैक्समैन

【D】 चैडविक

View Answer
  【C】 वैक्समैन  


28. एसिड (अम्ल) बदलता है

【A】 नीला लिट्मस लाल में

【B】 लाल लिट्मस नीला में

【C】 लिट्मस का रंग नहीं बदलता

【D】 इनमें से कोई नहीं

View Answer
  【A】 नीला लिट्मस लाल में  


29. रक्त को थक्का बनाने में सहायक –

【A】 विटामिन – E 

【B】 विटामिन – K

【C】 विटामिन – D

【D】 विटामिन – C

View Answer
  【B】 विटामिन – K  


Bihar Police Exam Most Science Question Paper

[adinserter block=”1″]

30. होमोसेपियन्स किसका वैज्ञानिक नाम है –

【A】 बाघ

【B】 मेढ़क

【C】 मनुष्य

【D】 गुलाब

View Answer
  【C】 मनुष्य  


31. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग को दान किया जाता है

【A】 कॉर्निया

【B】 रेटिना

【C】 आइरिस

【D】 नेत्र- लेंस

View Answer
  【A】 कॉर्निया  


32. साधारण बातचीत की तीव्रता डेसीबल में कितनी होती है –

【A】 70-100 

【B】 15-20

【C】 30-40

【D】 180-200

View Answer
  【C】 30-40  


33. ताप के केल्विन स्केल में जल का क्वथनांक है

【A】 100K

【B】 273K

【C】 373K

【D】 212K

View Answer
  【C】 373K  


34. रोहा (Trachoma) किस अंग की बीमारी है –

【A】 गुर्दा

【B】 यकृत

【C】 आँख

【D】 फेफड़ा

View Answer
  【C】 आँख  


35. अंतरिक्ष में प्रवेश करने वाली प्रथम भारतीय महिला कौन थी?

【A】 कल्पना चावला

【B】 कमला मुखर्जी

【C】 संतोष यादव

【D】 सुनिता विलियम्स

View Answer
  【A】 कल्पना चावला  


36. जब कोई व्यक्ति सोता है, तो उसका रक्तचाप –

【A】 बढ़ता है

【B】 घटता है

【C】 स्थिर रहता है

【D】 घटता-बढ़ता रहता है

View Answer
  【B】 घटता है  


37. लिफ्ट की खोज किसने की –

【A】 बेयर्ड ने

【B】 फैराडे ने

【C】 एडीमन ने

【D】 ओटिस ने

View Answer
  【D】 ओटिस ने  


38. ध्रुवतारा किस दिशा को इंगित करता है

【A】 पूरब

【B】 पश्चिम

【C】 उत्तर

【D】 दक्षिण

View Answer
  【C】 उत्तर  


39. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीव, अन्य तीन जीवों के वर्ग का नहीं है?

【A】 केकड़ा

【B】 बरुथी

【C】 बिच्छू

【D】 मकड़ी

View Answer
  【A】 केकड़ा  


40. बुरादे से ढकी हुई बर्फ जल्दी से क्यों नहीं पिघलती ?

【A】 बुरादा हवा को बर्फ तक नहीं जाने देता ।

【B】 बुरादा पानी को सोख लेता है।

【C】 बुरादा उष्मा का कुचालक है।

【D】 बुरादा उष्मा का सुचालक है।

View Answer
  【C】 बुरादा उष्मा का कुचालक है।  

Bihar Police Constable for Science Question PDF Download

[adinserter block=”1″]


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *