Bihar Police Science VVI Question Answer : – जो भी उम्मीदवार बिहार पुलिस न्यू भर्ती 2023 के लिए तैयारी करना चाहते हैं तो Bihar Police Science VVI Important Question In Hindi में पूछे गए महत्वपूर्ण प्रश्न पत्र यहां से पढ़ें! Most Science VVI Bihar Police Exam
Bihar Police Exam Science Objective Question Paper : – दोस्तों जैसा कि इस बार बिहार पुलिस में अधिक पदों पर भर्ती निकल कर आई है तो जो भी कैंडिडेट बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट Previous Year पढ़ना चाहते हैं तो Generalnews.in वेबसाइट को फॉलो जरूर करें | Science VVI Question Bihar Police Exam || Bihar
Bihar Police Science VVI Question Answer
1. वर्णान्धता जैसी बीमारी का उपचार किया जा सकता है-
(A) स्पर्श लेन्स द्वारा
(B) द्विफोकसी लेन्स द्वारा
(C) बेलनाकार लेन्स द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
2. प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में बदला जाता है-
(A) डायनमो द्वारा
(B) ट्रांसफॉर्मर द्वारा
(C) दिष्टकारी द्वारा
(D) मोटर द्वारा
3. एक प्रत्यावर्ती धारा lμs में एक पूर्ण चक्र बदलता है। इसकी आवृत्ति है-
(A) 106 Hz
(C) 10– Hz
(B) 10Hz
(D) 10-6Hz
4. निम्नलिखित में कौन ध्रुवित नहीं होती है ?
(A) X- किरणें
(B) रेडियो तरंगें
(C) ध्वनि तरंगें
(D) पराबैंगनी तरंगे
5. पीले प्रकाश में हरे रंग की वस्तु दिखेगी-
(A) हरी
(B) गहरी
(C) सफेद
(D) लाल
6. प्रकाश का कौन-सा गुण माध्यम पर निर्भर नहीं होता है ?
(A) वेग
(B) तरंगदैर्ध्य
(C) आयाम
(D) आवृत्ति
7. आँख में निकटदृष्टिता होती है-
(A) आँख के लेन्स में फोकस दूरी की के कारण बढ़ोतरी
(B) आँख के लेन्स में फोकस दूरी को कमी के कारण
(C) आँख के लेन्स और रेटिना के बीच की दूरी की कमी के कारण
(D) नेत्र गोलक में संकुचन के कारण
8. परमाणु बम ….. सिद्धान्त पर कार्य करता है।
(A) संलयन के
(B) विखंडन के
(C) संलयन/विखंडन के
(D) इनमें से कोई नहीं
9. हीलियम परमाणु के पास नहीं है-
(A) दो प्रोटॉन
(B) दो इलेक्ट्रॉन
(C) दो न्यूट्रॉन
(D) छ: न्यूक्लियॉन
Science VVI Question Bihar Police Exam
10. हड्डी ऊतक का मुख्य अवयव है-
(A) सोडियम क्लोराइड
(B) पोटैशियम क्लोराइड
(C) कैल्सियम कार्बोनेट
(D) कैल्सियम फॉस्फेट
11. किसान सामान्यतः अनाज के बाद दाल पैदा करते हैं, क्योंकि
(A) यह उन्हें अधिक पैसा देता है
(B) पानी की आवश्यकता नहीं होती
(C) यह मृदा के लिए लाभकारी है
(D) उपरोक्त सभी सही है
12. कूट फल वह है-
(A) जो सूखा है
(B) जो अखाद्य है
(C) जो बिना निषेचन के विकसित होता है।
(D) जिसमें अण्डाशय के अतिरिक्त पुष्प का कोई अन्य भाग विकसित होता है
13. उत्पादक जीव हैं-
(A) मनुष्य
(B) गाय
(C) आर्थिक महत्त्व के कीट
(D) जीव जो सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर सकता है
14. गोलाकार प्रोटीन का उदाहरण है-
(A) एलास्टीन
(B) कोलाजेन
(C) एल्बूमिन
(D) केराटिन
15. नाइट्रेट को नाइट्राइट में अपचयित करनेवाला तत्व है-
(A) बोरॉन
(B) जिंक
(C) आयरन
(D) मॉलिब्डेनम
16. विश्राम के समय तंत्रिका झिल्ली है-
(A) K+ और Na+ के लिए पारगम्य
(B) Na+ और K+ के लिए अपारगम्य
(C) K+ और CI– के लिए पारगम्य
(D) Na+ की अपेक्षा K+ के लिए अधिक पारगम्य
17. पक्षी अपने वर्ज्य पदार्थ निकालते हैं-
(A) अमोनिया के विलयन के रूप में
(B) यूरिया के रूप में
(C) यूरिक ऐसिड के रूप में
(D) गुआनिन के रूप में
18. सेलुलोज हैं-
(A) एक प्रोटीन
(B) एक वसा
(C) एक एकल सैकेराइड
(D) एक बहु-सैकेराइड
19. पौधों की वृद्धि मापने के लिए जो यन्त्र उपयोग में लाया जाता है, वह है-
(A) पोटोमीटर
(B) पोरोमीटर
(C) किलनोस्टेट
(D) ऑक्सॉनोमीटर
Bihar Police Science VVI Important Question In Hindi
20. निम्न में से कौन-सी गैस वायुमण्डल में सबसे कम है ?
(A) ऑर्गन
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन
(D) ऑक्सीजन
21. निम्न में कौन पौधों के लिए आवश्यक नहीं है?
(A) जिंक
(B) कार्बन
(C) ऑक्सीजन
(D) सोडियम
22. अर्ध पारगम्य झिल्ली के द्वारा तनु से सान्द्र विलयन की तरफ पानी के बहाव को कहते हैं-
(A) निस्पंदन
(B) विसरण
(C) निःसरण
(D) परासरण
23. दूध है-
(A) कैल्सियम लवण और HO का मिश्रण
(B) एक कोलॉइडी विलयन
(C) H2O में निलम्बित सम्मिश्रण
(D) सोडियम और पोटैशियम लवणों का मिश्रण
24. दो विलयन समान परासरण दाब के हैं। वे कहलाते हैं-
(A) हाइपोटोनिक विलयन
(B) समपरासारी विलयन
(C) अतिपरासारी विलयन
(D) आइसो-ऑस्मोटिक विलयन
25. घरेलू उपभोग में विद्युत मापा जाता है-
(A) ऐम्पियर में
(B) किलोवाट – घंटा में
(C) चार्ज में
(D) इनमें से कोई नहीं
Bihar Police Exam Science Objective Question Paper
Bihar Police Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Police Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Police Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Police Online Test 2023 | Click Here |
Bihar Police Online Test 2023 | Click Here |