RRB Group D Exam 2023 GK Practice Set – 3:- दोस्तों यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं सभी के लिए यहां पर सामान ज्ञान का 40 महत्वपूर्ण प्रश्न दिया गया है इसे एक बार जरुर पढ़ें इसे रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में प्रश्न पूछे जाएंगे | RRB Group D GK MCQ Test in Hindi | group d gk 2023 in hindi | Railway Group D Exam 2023 Current Affairs SET- 6
General Knowledge Question Answer for Railway Group D in Hindi
1. महात्मा गाँधीजी को भिखारी के वेश में महान आत्मा किसने कहा था?
(A) विंस्टन चर्चिल
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) बाल गंगाधर तिलक
Answer ⇒ (B) रवीन्द्र नाथ टैगोर |
2. कौन – सी गर्मजल धारा हैं ?
(A) हम्बोल्ट धारा
(B) लेब्रोडोर धारा
(C) कैनरी धारा
(D) अलास्का धारा
Answer ⇒ (D) अलास्का धारा |
3. वायसराय की कार्यकारी परिषद् में शामिल होने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा
(B) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉ० भीमराव अम्बेदकर
(D) प्रफुल्ल चन्द्र सेन
Answer ⇒ (A) सत्येन्द्र प्रसाद सिन्हा |
4. प्रेस ट्रस्ट ऑफ इण्डिया की स्थापना कब हुई थी?
(A) 27 अगस्त, 1948
(B) 27 अगस्त, 1949
(C) 20 अगस्त, 1947
(D) 27 अगस्त, 1950
Answer ⇒ (C) 20 अगस्त, 1947 |
5. इण्डियन लीग की स्थापना किसने की थी?
(A) शिशिर कुमार घोष
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) वी० के० मेनॉन
(D) अम्बिका चरण मजूमदार
Answer ⇒ (A) शिशिर कुमार घोष |
6. अंडमान निकोबार का राज्य पक्षी कौन-सा है?
(A) पिकॉक
(B) मैना
(C) अंडमान वुड पिजन
(D) अंडमान पेरॉट
Answer ⇒ (C) अंडमान वुड पिजन |
7. पद्म पुरस्कार पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर नर्तकी कौन है?
(A) नर्तकी मिनाक्षी
(B) नर्तकी नटराज
(C) नर्तकी कृष्ण मूर्ति
(D) नर्तकी सरोज
Answer ⇒ (B) नर्तकी नटराज |
8. मुदुमलाई राष्ट्रीय पार्क कहाँ स्थित है?
(A) नीलगिरी जिला, तमिलनाडु
(B) नेल्लोर, तमिलनाडु
(C) महाबलिपुरम जिला, तमिलनाडु
(D) कोडाईकनाल, तमिलनाडु
Answer ⇒ (A) नीलगिरी जिला, तमिलनाडु |
9. गुजरात में कौन-सी सिंधुघाटी सभ्यता स्थल स्थित है?
(A) धौलावीरा
(B) रोपड़
(C) लोथल
(D) राखीगढ़ी
Answer ⇒ (A) धौलावीरा |
10. K-2 (गॉडविन ऑस्टिन) पर्वत की ऊँचाई कितनी है?
(A) 8850 मी०
(B) 8611 मी०
(C) 8288 मी०
(D) 8586 मी。
Answer ⇒ (B) 8611 मी० |
11. 11वीं पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य किस कौशल का विकास करना था?
(A) हैंडीक्राफ्ट
(B) लेदर
(C) हैडलूम
(D) टेलरिंग
Answer ⇒ (C) हैडलूम |
12. CISF की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1969
(B) 1968
(C) 1967
(D) 1983
Answer ⇒ (A) 1969 |
13. कौन-से देश के एक से अधिक समय जोन है?
(A) चीन
(B) यू०एस०ए०
(C) अर्जेन्टीना
(D) भारत
Answer ⇒ (B) यू०एस०ए० |
14. ईरान का पूर्वनाम क्या था ?
(A) पर्सिया
(B) मेसोपोटासिया
(C) तुर्की
(D) ग्रीक
Answer ⇒ (A) पर्सिया |
15. टेरीलीन किसका प्रकार है?
(A) नॉयलान
(B) एक्रेलिक
(C) पॉलिएस्टर
(D) रेयॉन
Answer ⇒ (C) पॉलिएस्टर |
16. बुक्सा टाइगर रिजर्व कहाँ स्थित है?
(A) केरल
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
Answer ⇒ (D) पश्चिम बंगाल |
17. ‘चार मीनार’ कहाँ स्थित है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) तेलंगाना
(D) केरल
Answer ⇒ (C) तेलंगाना |
18. त्योहार “मी-डैम-मी-फी” किस राज्य के ताई – अहोम समुदायों द्वारा मनाया जाता है?
(A) असम
(B) मिजोरम
(C) त्रिपुरा
(D) मणिपुर
Answer ⇒ (A) असम |
19. भारत में, जिला सड़कों का रखरखाव किसके द्वारा किया जाता है ?
(A) केन्द्र सरकार
(B) राज्य सरकार
(C) पंचायत
(D) जिला परिषद
Answer ⇒ (D) जिला परिषद |
RRB Group D MCQ Test in Hindi PDF Download 2023
20. लाल शैवाल आमतौर पर पाए जाते हैं?
(A) शहरों
(B) पर्वतों
(C) मरुस्थलों
(D) महासागरों
Answer ⇒ (D) महासागरों |
21. शैलोत्कीर्ण हैं—
(A) प्रागैतिहासिक पांडुलिपियाँ
(B) प्रागैतिहासिक शिलाचित्र
(C) प्रागैतिहासिक वास्तुशिल्प अभिकल्पनाएँ
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer ⇒ (B) प्रागैतिहासिक शिलाचित्र |
22. निम्नलिखित में किसका मूल प्राकृत भाषा नहीं थी ?
(A) पालि
(B) उपभ्रंश
(C) संस्कृत
(D) अर्द्ध-मगधी
Answer ⇒ (C) संस्कृत |
23. सामवेद की रचना किस भाषा में की गई ?
(A) संस्कृत
(B) पालि
(C) प्राकृत
(D) अर्द्ध-मगधी
Answer ⇒ (A) संस्कृत |
24. चतुरंग जो कि प्राचीन काल का एक खेल है उसे वर्तमान में किस नाम से खेला जाता है?
(A) जुडो
(B) कराटे
(C) कुश्ती
(D) शतरंज
Answer ⇒ (D) शतरंज |
25. चन्द्रवर्ष सौर वर्ष से कितना कम होता है?
(A) 10 दिन
(B) 11 दिन
(C) 12 दिन
(D) 13 दिन
Answer ⇒ (B) 11 दिन |
26. ‘मोडसे’ निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य का पारंपरिक नृत्य है।
(A) नागालैंड
(B) झारखण्ड
(C) मिजोरम
(D) ओडिशा
Answer ⇒ (A) नागालैंड |
27. रेगिस्तानी क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति सामान्य रूप से पाई जाती है?
(A) हर्बेशील्स
(B) झाड़ी
(C) बेलें
(D) वृक्ष
Answer ⇒ (B) झाड़ी |
28. FM रेडियो को पेटेंट किसने कराया था?
(A) निकोला टेसला
(B) थॉमस ऐल्वा एडीसन
(C) एडविन एच० आर्मस्ट्रांग
(D) जान लॉगी बेयर्ड
Answer ⇒ (C) एडविन एच० आर्मस्ट्रांग |
29. हरित क्रांति निम्नलिखित में से किस राष्ट्र में पहले शुरू की गई थी ?
(A) अर्जेंटीना
(B) मैक्सिको
(C) चिली
(D) ब्राजील
Answer ⇒ (B) मैक्सिको |
Railway RRB/RRC Group D Exam Gk Practice Set 2023
30. ऐतिहासिक फव्वारा “गुलजार हौज” निम्नलिखित में से किस भारतीय शहर में स्थित है?
(A) दिल्ली
(B) अजमेर
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Answer ⇒ (C) हैदराबाद |
31. “ग्रेट मैन मेड रिवर” किस देश में स्थित है?
(A) लीबिया
(B) केन्या
(C) मिस्र
(D) इथोपिया
Answer ⇒ (A) लीबिया |
32. निम्नलिखित में से कौन सा जानवर स्तनपायी है?
(A) बुलफ्राग
(B) कछुआ
(C) ऐनेलिडा
(D) व्हेल
Answer ⇒ (D) व्हेल |
33. भारतीय संसद द्वारा भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम कब पारित किया गया ?
(A) 2014
(B) 2016
(C) 2012
(D) 2018
Answer ⇒ (D) 2018 |
34. निम्नलिखित में से पल्लव राजवंश की राजधानी कौन-सी थी ?
(A) तंजावुर
(B) विशाखापट्टनम
(C) कांचीपुरम
(D) मदुरै
Answer ⇒ (C) कांचीपुरम |
35. ‘वाई आई एम ए हिन्दू’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) अमीष त्रिपाठी
(B) दर्जोय दत्ता
(C) चेतन भगत
(D) शशि थरूर
Answer ⇒ (D) शशि थरूर |
36.भारतीय पारंपरिक खेल “इन्सुक्नार” किस राज्य से संबंधित है ?
(A) नागालैण्ड
(B) मणिपुर
(C) मिजोरम
(D) मेघालय
Answer ⇒ (C) मिजोरम |
37. विश्व में सबसे बड़ा पेयजल जलाशय कहाँ स्थित है?
(A) साउदी अरब
(B) चीन
(C) रूस
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Answer ⇒ (A) साउदी अरब |
38. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना किस शहर में हुई थी ?
(A) राजकोट
(B) मद्रास
(C) मुम्बई
(D) कोलकाता
Answer ⇒ (C) मुम्बई |
39. निम्नलिखित देशों में से कौन-सा एक देश म्यांमार के साथ थल सीमा साझा नहीं करता है?
(A) बांग्लादेश
(B) भारत
(C) कंबोडिया
(D) लाओस
Answer ⇒ (C) कंबोडिया |
40. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई प्राप्त करने वाली पहली भारतीय जिमनास्ट कौन है?
(A) कर्णम मल्लेश्वरी
(B) पी०टी० ऊषा
(C) दीपा कर्माकर
(D) गीता फोगाट
Answer ⇒ (C) दीपा कर्माकर |
RRB Group D Exam 2023 GK Practice Set – 3 2023
Read More…